Ahaan Pandey जो कि Chunky pandey के भाई के बेटे है। उन्होनें bollywood industry में अपने कदम रख दियें है। हालाकि Ahaan Pandey ने अभी तक कोई बड़ी फ़िल्म नही की है लेकिन अहान short hindi movies में अपना झलवा दिखा चुकें है।
Hello Friends, आपका हमारे Blog पर एक बार फिर से स्वागत है। आज की पोस्ट एक और फ़िल्मी परिवार के सदस्य के बारे में है, जो आगे चलकर स्टार बनने की राह पर हैं। अक्सर सब लोग बड़े Actors के साथ उनके बच्चों के बारे में भी जानना चाहते हैं।
आप सब Chunky pandey को तो जानते ही होंगे, जो एक अच्छे Actor और Comedian हैं। उन्होंने 80 और 90 के दशक में काफी फिल्मों में बड़े-बड़े स्टार्स के साथ काम किया है। अब उनकी बेटी Ananya pandey भी फिल्मों में डेब्यू कर चुकी हैं।
आज की पोस्ट Pandey Family के एक और Member के बारे में है, जिनका नाम अहान पांडेय ( Ahaan Pandey ) है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन हैं अहान पांडेय और क्या है उनकी Lifestyle !! साथ ही साथ जानेंगे उनकी Life से जुड़े कुछ Facts ।
Ahaan Pandey Birth & Parents – जन्म और माता-पिता
अहान पांडेय का जन्म 23 दिसंबर सन 1997 को मुम्बई में हुआ था। अहान पांडे के Father का नाम चिक्की पांडेय ( Chikki Pandey ) हैं, जिनका असली नाम आलोक शरद पांडे ( Alok Sharad Pandey ) है। चिक्की पांडेय मुम्बई के एक जाने-माने बड़े Businessman और Bollywood actor Chunky Pandey के छोटे भाई हैं। इस तरह से Ahaan चंकी पांडेय के भतीजे लगते हैं।
बात करें चिक्की पांडेय की तो वो Akshara Foundation of Arts and Learning नामक संस्था के Co-founder भी हैं। ये संस्था गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की शिक्षा और उनकी अच्छी ज़िंदगी के लिए काम करती है। अहान की मां का नाम डियाने पांडेय ( Deanne Pandey) है। डियाने एक Indian Author और Fitness Industry में Leading Expert हैं।
Author के तौर पर उनकी 2 Books भी Publish हुई हैं। अहान पाण्डेय की एक बहन भी है, जिनका नाम अलाना पांडेय ( Alanna Pandey ) है। अलाना भी एक Aspiring Actress और Internet Celebrity हैं और अक्सर इंटरनेट पर अपनी Pics Share करती रहती हैं। हो सकता है आने वाले समय में हम उनके Family Members की तरह उन्हें भी फिल्मों में देखें। अहान अपनी बहन के काफी करीब हैं।
Ahaan Pandey Study & Profile – पढ़ाई और प्रोफाइल
अहान पांडेय की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने Oberoi International School से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की है और अब University of Mumbai से अपनी Graduation कर रहे हैं। पढ़ाई के साथ-साथ अहान को बाकी चीज़ों का भी काफी शौक है। कॉलेज में उनके काफी अच्छे दोस्त हैं। अहान के Physical Appearance की बात करें तो वो काफी Fit और Handsome Hunk भी हैं।
वो अक्सर Internet पर अपनी Photos से सुर्खियों में बने रहते हैं, जहाँ कभी तो वो Celebs की Parties में नजर आते हैं तो कभी अपने दोस्तों के साथ Chill करते दिखाई देते हैं। अहान एक Internet Celebrity हैं और अपने Family Members के तरह वो भी Limelight में बने रहते हैं।
बात करें उनके दोस्तों की तो College के साथ-साथ Obviously इंडस्ट्री में भी अहान के काफी दोस्त हैं। Bollywood के बादशाह Shahrukh Khan के बड़े बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) अहान के काफी अच्छे और करीबी दोस्त हैं। दोनों को कई बार Party में साथ एन्जॉय करते हुए देखा गया है।
अहान को Funny Videos बनाने में भी काफी Interest है। वो अक्सर Funny Dubbed Video की Clips बना के अपने Instagram Account पर Post करते रहते हैं। इस तरह वो Social Media पर काफी Active रहते हैं।
Ahaan Pandey Relationship Status – रिलेशनशिप स्टेटस
जब भी किसी बॉलीवुड के स्टार या स्टारकिड के बारे में बात हो रही हो और उनके रिलेशनशिप या अफेयर्स की खबरें ना आये ऐसा तो बहुत कम ही होता है। बहर-हाल इस List में चंकी पांडेय के भतीजे भी शामिल हैं।
बात करें अहान पांडेय के रिलेशनशिप की तो शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के साथ उनके रिलेशनशिप की काफी खबरें आई है, कि अहान और सुहाना एक दूसरे को Date कर रहे हैं और Relationship में हैं।
Ahaan pandey and suhana khan को कई बार साथ में Pose करते और Parties में भी साथ देखा गया, जिससे इस बात ने और जोर पकड़ लिया और सबको Confirm लगने लगा कि ये दोनों Starkid “Love Birds” हैं।
लेकिन जब ये बात King Khan शाहरुख के पास पहुँची तो उन्होंने इन सब बातों को पूरी तरह अफवाह बताया और ये साफ कर दिया कि ऐसा कुछ भी नहीं है। उन्होंने Clear किया कि सुहाना अभी बस अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रही हैं और वो किसी के साथ Relationship में नहीं है।
अब बात करते हैं उनके Relationship से Related दूसरे News की। सुहाना खान के साथ नाम जोड़े जाने के बाद ऐसी भी खबरें आना शुरू हुईं की अहान मिस वर्ल्ड मानुषी चिल्लर ( Miss World Manushi Chillar ) को Date कर रहे हैं। अगर आपको नहीं पता कि मानुषी चिल्लर कौन हैं, तो बता दें मानुषी चिल्लर ने 2017 का मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था।
इसके बाद से उनकी फिल्मों में Entry की खबरें शुरू हो गयी और Finally ये Confirm हो गया कि वो अक्षय कुमार के साथ फ़िल्म Prithviraj Chauhan ( पृथ्वीराज चौहान ) से अपना डेब्यू करेंगी, जिसमें वो खिलाड़ी कुमार के Opposite संयोगिता ( Sanyogita ) का किरदार निभाने वाली हैं।
बात करें अहान और मानुषी के Relationship की तो ऐसी खबरें आई कि दोनों एक दूसरे के साथ घूमने जाते हैं और एक दूसरे को Date कर रहे हैं। इतना ही नहीं अहान ने मानुषी के Birthday पर उन्हें एक महँगी Ring भी गिफ्ट में दी।
इसके बाद से इन दोनों के Relationship की बात सबको सच लगने लगी, लेकिन मिस वर्ल्ड ने इन सब खबरों को झूठ बताया। उन्होंने कहा कि वो और अहान बस एक अच्छे दोस्त है और दोनों को साथ में घूमना काफी पसंद है, इससे ज्यादा कुछ नहीं।
Ahaan Pandey Acting & Bollywood Debut – एक्टिंग और बॉलीवुड डेब्यू
बॉलीवुड में एक्टर्स के बच्चों का फिल्मों में डेब्यू का सिलसिला अक्सर जारी रहता है। अभी कोरोना महामारी की वजह से पूरा भारत ठप पड़ा है, वरना लगभग हर महीने कोई ना कोई Starkid अपने धमाकेदार Debut के लिए तैयार रहता है।
इसी List में Pandey Family के अहान पांडेय का नाम भी शामिल हैं। वो भी जल्द फिल्मों में नजर आ सकते हैं।
Sources के अनुसार अहान को Yashraj Films ने अपनी फ़िल्म के लिए Sign कर लिया और वो जल्द फ़िल्म की शूटिंग शुरू करने वाले थे।
उन्होंने अपनी तैयारी शुरू कर दी थी और Acting Workshop भी कर रहे थे ताकि अपने आप को Prepare कर सकें। लेकिन फिलहाल Corona Pandemic की वजह से अभी इस बात की कोई Confirmation नहीं है कि अब फ़िल्म कब शुरू होगी और Theatres में कब तक आएगी।
इसीलिए इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती, लेकिन ये तो तय है कि वो भी दूसरे Starkids की तरह फिल्मों में आने वाले हैं। कुछ Rumours के मुताबिक उनका डेब्यू सुहाना खान के साथ होने वाला था, लेकिन बाद में इस News को टाल दिया गया।
उनके डेब्यू पर जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर से नेहा धूपिया ने अपने Talk Show में पूछा कि आप किस के साथ अपना डेब्यू करना चाहेंगी? इस पर खुशी को तीन Starkids का ऑप्शन दिया गया, जिसमें से खुशी कपूर ने कहा कि वो अहान पांडेय के साथ अपना डेब्यू करना चाहती हैं।
भले ही अहान ने अभी अपना डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वो अभी तक कुछ Short Films लिख चुके हैं। साथ ही साथ उन्होंने कुछ Short Films में Act भी किया है। इस तरह से कह सकते हैं कि एक नया Starkid Launch होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
Ahaan Pandey Personal Life Information
Full Birth Name- Ahaan Panday
Nick name- Ahaan
Date of Birth- 20th of December 1997
Birthplace- Mumbai
Age- Twenty (22) years old (As of 2020)
Nationality- Indian
Citizenship- Indian
Star Sign (Zodiac Sign)- Capricorn
Religion- Hinduism
Ahaan Pandey Physical Statistics
Height- Feet & Inches: 5′ 10″
Weight Kilograms- 65 Kg
Eye Color- Black
Hair Color- Black
Ahaan Pandey Family
Father- Chikki Panday
Mother- Deanna Panday
Sister- Alanna Panday (Elder Sister)
Relatives- Chunky Pandey (Uncle)
Ahaan Panday Wife & Relationship
Marital Status- Unmarried
Girlfriend- 1. Suhana Khan (Rumored)
2. Manushi Chillar
Ahaan Pandey Education
Highest Qualification- Graduate
School- Oberoi International School
College/University- University of Mumbai
Ahaan Pandey Hobbies & Favorite Things
Favorite Actor- Aamir Khan
Favorite Actress- Deepika Padukone
Dream Holiday Destination- Paris
Favorite Color- Blue
Love to do- Dance
Favorite Dishes- Italian Food
Facts About Ahaan Pandey – अहान पांडेय से जुड़े कुछ Facts
▪️ अहान को Funny Dubsmash बनाने का काफी शौक है।
▪️ अहान एक Dog Lover हैं और बाकी जानवरों से भी प्यार करते हैं।
▪️ अहान के Instagram Account पर भी 190k से ज्यादा Followers हैं और उनका Account Blue Tick के साथ Verified है।
▪️ अहान पांडेय अनन्या पांडेय के Cousin हैं, जो अक्सर उनके साथ देखे जाते हैं।
▪️ अहान ने मुम्बई के एक Fashion Show में अपना Ramp Walk Debut भी किया है।
तो Friends ये थी अहान पांडेय से जुड़ी बातें और उनकी ज़िंदगी से जुड़े कुछ Facts। अहान पांडेय एक फिल्मी परिवार के हैं और हमेशा चमक दमक में रहते हैं। उनके Uncle और Cousin Sister पहले से ही इंडस्ट्री में अपना नाम कमा रहे हैं। ऐसे में देखना मजेदार होगा कि अहान फ़िल्म इंडस्ट्री में क्या खास दिखा पायेंगे।
इन रोचक लेखों को भी पढ़े हैं:-
# Ahan Shetty biography in hindi – Ahan Shetty Pics
# Gorgeous Sara Ali Khan Hot Photos – सारा अली खान – देखें खूबसूरत फोटो
# Nora Fatehi Biography – Nora Dance – Nora Fatehi Images
# Ranveer Singh Biography in Hindi – Movies: रणवीर सिंह की सफलता की कहानी
Friends उम्मीद है आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी। अगर Post पसन्द आयी हो तो Please अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और अगर इस Post से Related कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमें जरूर बतायें।
ऐसे ही और Post के लिए Follow करना ना भूलें !!
धन्यवाद !!
By Kamal Sharma,
LifeWingz