Ahan Shetty जिसने हाल ही में bollywood industry में अपने career की शुरुआत की है। starkid होने के भावजुद भी Ahan film industry में अपने दम पर अपना नाम बनाना चाहते है।
Hello Friends आपका हमारे Blog पर स्वागत है। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता Sunil Shetty के बारे में कौन नही जानता। 90 के दशक में बलवान ( Balwaan ) फ़िल्म से अपने Career की शुरुआत करने वाले सुनील शेट्टी को पहली ही Action Film से शोहरत मिल गई थी, तब से उनका Career आगे ही बढ़ता रहा और वो जल्द ही सफल अभिनेताओं की List में शामिल हो गए। खैर आज का Article उनके बारे में नहीं बल्कि उनके बारे में है, जो बॉलीवुड का दूसरा सुनील शेट्टी बन सकता है। हम बात कर रहें सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) के बारे में।
जिस तरह आम लोग Actors और Celebrities की ज़िंदगी के बारे में जानने के लिए बहुत Interested होते हैं, उसी तरह उनके बच्चों के बारे में भी जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। तो क्या आप जानते हैं कि सुनील शेट्टी का बेटा भी है जिसका नाम Ahan Shetty (अहान शेट्टी) है और काफी हद तक बिल्कुल अपने पापा पर गए हैं। वो बॉलीवुड में अगले सुनील शेट्टी यानी अपने डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
तो चलिए आज आपको बताते हैं एक और Starkid Ahan Shetty की Lifestyle और उनसे जुड़े कुछ Facts के बारे में ।
Ahan Shetty Birth & Parents – जन्म और माता पिता
सुनील शेट्टी के बेटे अहान का जन्म 15 जनवरी 1996 को मुम्बई में हुआ था। अहान की माँ मतलब सुनील शेट्टी की पत्नी का नाम मना शेट्टी (Mana Shetty) है,जो एक Fashion Designer हैं। अहान की एक बड़ी बहन भी हैं, जिनका नाम अथिया शेट्टी है। अथिया 2015 में Hero फ़िल्म से अपना डेब्यू कर चुकी हैं। फ़िल्म में उनके साथ आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली ने भी अपना डेब्यू किया था और इन दोनों को Superstar salman khan ने Launch किया था। अपनी बहन की तरह अहान भी अब अपने धमाकेदार Debut के लिए तैयार हैं ।
Profile & Physical Appearance – प्रोफाइल और Physical Appearance
अक्सर Bollywood stars के बच्चे इंटरनेट और न्यूज़ के सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन एक Celebrity Kid होने के बाद भी अहान Limelight और बॉलीवुड की चमक दमक से दूर रहते हैं। अहान सुर्खियों में तब आये जब इंडस्ट्री में उनके Bollywood Debut की बात होने लगी।
जल्द ही Shetty Family ने इसे Confirm करते हुए बताया कि अहान ने अपनी पहली फिल्म के लिए Preparation शुरू कर दी है और जल्द ही अपना डेब्यू करने वाले हैं। तब से अहान पब्लिक में नजर आने लगे और Media में अपनी Appearance देने लगे।
अगर बात करें उनके Physical Fitness की तो बिना किसी Doubt के अहान काफी Handsome और Charming हैं और कहीं न कहीं उनका look आपको Young सुनील शेट्टी की याद दिला देगा। वो लगभग 6 फ़ीट लंबे हैं और अपने Look और Photos से इंटरनेट पर काफी चर्चा में रहते हैं।
Ahan Shetty Study – पढ़ाई
Ahan ने अपनी पढ़ाई American School of Bombay, मुम्बई से की है। उन्हें बचपन से ही एक्टिंग में काफी ज्यादा Interest है और हो भी क्यों न ! वो एक सुपरस्टार के बेटे हैं, जिसका असर तो उनके खून में भी होगा ही। अपनी स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद वो US University में अपनी Acting और Filmmaking की पढ़ाई करने चले गए, ताकि अपने आप को अच्छी तरह से Prepare कर सकें।
सब जानते हैं अहान एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं जहाँ उनके Father सुनील शेट्टी खुद एक बड़े स्टार हैं और उनकी बहन अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) भी एक Actress हैं। इस तरह अहान को इसका फायदा उनके करियर में जरूर होगा, लेकिन जिस तरह Acting के लिए उनका खुद का प्यार है और Dedication है वो काबिले तारीफ है।
Relationship – रिलेशनशिप
अब Starkid की बात हो रही हो और उनकी Personal Life के बारे में बात ना हो ऐसा कैसे हो सकता है। अहान शेट्टी की रिलेशनशिप की बात करें तो वो तानिया श्रॉफ ( Tania Shroff ) के साथ रिलेशनशिप में हैं। आपको बता दें कि तानिया श्रॉफ Famous Industrialist जयदेव श्रॉफ (Jaidev Shroff) और रूमीला श्रॉफ ( Roomila Shroff) की बेटी हैं। वो स्कूल टाइम से ही अहान के साथ हैं और एक दूसरे को Date कर रहे हैं।
एक Time था जब Actors और उनके बच्चे अपनी Personal Life को Private ही रखना पसंद करते थे और पब्लिक में बात करने से बचते थे। Infact आज भी कितने स्टार्स हैं,जो अपने Relationship के बारे में Media में नहीं बोलते। लेकिन Ahan Shetty ने अपनी Love Life को ज्यादा समय तक नहीं छुपाया और Openly तानिया के साथ अपने रिलेशनशिप को दिखाते है।
तानिया ने London School of Fashion से Fashion Designing की पढ़ाई की है। अपने Education की वजह से वो अहान से दूर रहीं। इस तरह अहान और तानिया दोनों काफी समय तक Long Distance Relationship में रहे। तानिया श्रॉफ अनन्या पांडेय और उनके Cousins के साथ एक Magzine Cover में भी नजर आ चुकी हैं।
इन दोनों के रिलेशनशिप की खबरें 2015 में आना शुरू हुईं, जहाँ ये Couple काफी बार साथ देखा गया और बाद में दोनों ने Officially अपना रिलेशनशिप Publicly कर दिया। तब से दोनों की Instagram पर काफी Pics साथ में देखी जाती हैं और दोनों एक दूसरे के लिए अपना प्यार ज़ाहिर करते दिखते हैं। तानिया बहुत Beautiful हैं और दोनों की Chemistry काफी अच्छी लगती है ।
Acting Career & Bollywood Debut – एक्टिंग करियर और बॉलीवुड डेब्यू
बॉलीवुड में ये तो आम बात हो गयी है,जहाँ एक्टर्स अपने बच्चों को किसी बड़े Director और Producer के हाथों Launch करवाते हैं। इसका फायदा ये होता है कि उन्हें Publicity ज्यादा मिलती है। खैर इस List में अब सुनील शेट्टी का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने पहले अपनी बड़ी बेटी अथिया शेट्टी को बॉलीवुड में लांच किया और अब अपने छोटे बेटे अहान शेट्टी को लांच करने की तैयारी कर चुके हैं।
अहान को नाडियाडवाला ( Sajid Nadiadwala ) अपनी फिल्म Tadap ( Ahan Shetty first movie ) से Launch करेंगे। ये फ़िल्म 2018 में आयी Hit तेलुगु मूवी RX100 का हिंदी रीमेक होगी। इसके डायरेक्टर Milan Luthria ( मिलन लूथरिया ) होंगे और साजिद नाडियाडवाला फ़िल्म को Produce करेंगे। फ़िल्म में अहान के Opposite Beautiful Actress तारा सुतारिया को कास्ट किया गया है, जिन्हें आपने Student of the Year 2 और Marjaavaan में देखा होगा।
Sources के अनुसार फ़िल्म की Official Announcement खुद Nadiadwala Grandson Entertainment के तरफ से की गई है। फ़िल्म की शूटिंग अब तक शुरू हो जानी थी, लेकिन पहले कुछ Technical Issues और अब कोरोना के चलते फ़िल्म की शूटिंग में देरी हो रही है। Current Situation के हिसाब से कुछ पता नहीं कि फ़िल्म कब शुरू होगी और Theatres में कब आएगी। खैर ये तो Confirm है कि शेट्टी परिवार का एक और member जल्द ही इंडस्ट्री में कदम रखने वाला है।
Ahan Shetty Biography
Real Name- Aahan Shetty
Profession- Actor
Physical Stats & More
Ahan Height- 6′ feet
Weight – 75 kg
Eye Color- Black
Hair Color- Black
Personal Life
Date of Birth- 15 January 1996
Age- 24 Years (as of 2020)
Birth Place- Mumbai, India
Zodiac sign/Sun sign- Capricorn
Nationality- Indian
Hometown- Mumbai, India
School- American School of Bombay, Mumbai, India
College- US University
Education Qualifications- Acting and film-making course
Family Father- Sunil Shetty (Actor)
Mother- Mana Shetty (Fashion Designer)
Brother- N/A
Sister- Athiya Shetty (Actress)
Religion- Hinduism
Hobbies- Singing, playing guitar
Favorite Things
Favorite Actor- Salman Khan
Favorite Actress- Rani Mukerji
Girls, Affairs and More
Marital Status- Unmarried
Affairs/Girlfriends- Tania Shroff
Some Facts About Ahan Shetty – अहान शेट्टी से जुड़े कुछ Facts
▪️ अहान सलमान खान और रानी मुखर्जी के बहुत बड़े फैन हैं।
▪️ अहान को Football खेलना काफी पसंद है। उन्होंने अपने स्कूल और कॉलेज में भी काफी Football खेला है।
▪️ अहान को Singing और Guitar का भी काफी शौक है। वो एक Popular Music Band में Guitarist भी रह चुके हैं।
▪️अहान एक Animal Lover हैं और जानवरों से प्यार करते हैं।
▪️ अहान के Instagram Account पर 150k से ज्यादा Followers हैं और उनका Instagram Account Blue Tick के साथ Verified है।
▪️ अहान का Fashion Sense काफी अच्छा है और वो अक्सर Casuals में नजर आते हैं।
▪️ अहान एक Fitness Lover भी हैं और उन्होंने Martial Arts की भी Training ली है।
तो दोस्तों ये थे अहान शेट्टी से जुड़े कुछ Facts और उनकी जिंदगी की जानकारियां। इसमें कोई शक नहीं है कि अहान शेट्टी एक बहुत ही Handsome & Charming Look वाले एक्टर हैं। उनसे पूरी उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में वो एक अच्छे एक्टर के तौर पर उभरेंगे ।
अहान एक फिल्मी बैकग्राउंड वाले लड़के हैं, जिसका फायदा Obviously उन्हें होगा। लेकिन एक्टिंग के लिए उनका जो प्यार बिल्कुल उसी तरह लगता है, जैसे किसी आम Struggling Actor का होता है। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो एक फिल्मी परिवार से होने के बावजूद उन्हें एक्टिंग और मेहनत की कद्र है।
इसीलिए 20 से 24 साल की उम्र में जहाँ दूसरे Celebrities के बच्चे अपनी Life एन्जॉय करते दिखते हैं, वहीं अहान पढ़ाई खत्म करने के बाद तुरंत Acting और Filmmaking की पढ़ाई के लिए US चले गए। इससे उनकी मेहनत और Dedication साफ दिखाई देता है।
भले ही अहान Starkid हैं लेकिन उनका Debut देखना दिलचस्प होगा। जिस फ़िल्म से उनका Debut होने वाला है, वो एक Dark Love Story फ़िल्म है और काफी हिट रही थी। ऐसे में सबको इसका इंतजार है कि RX100 के हिंदी रीमेक तड़प में अहान भी अपनी दमदार एक्टिंग से कितना Impress कर पाते हैं। हमारी तरफ से उनके Future के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
क्या आपने ये रोचक लेख पढ़े हैं ?
# Gorgeous Sara Ali Khan Hot Photos – सारा अली खान – देखें खूबसूरत फोटो
# Nora Fatehi Biography – Nora Dance – Nora Fatehi Images
# Top Bollywood Actresses in Saree images – बॉलीवुड हसीनाएं साड़ी में!
# Ranveer Singh Biography in Hindi – Movies: रणवीर सिंह की सफलता की कहानी
Friends उम्मीद है आज की ये पोस्ट आपको जरूर पसंद आयी होगी। अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो Please अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और इस Post से Related कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमें जरूर बतायें।
ऐसे ही और Post के लिए Follow करना ना भूलें !!
धन्यवाद !!
By Kamal Sharma,
Lifewingz