Ambedkar Jayanti Wishes in Hindi पोस्ट में आपका स्वागत है। इस पोस्ट में Ambedkar Jayanti Status, Happy Ambedkar Jayanti SMS, Dr Ambedkar Jayanti Images हिंदी में मौजूद है।
Ambedkar Jayanti Wishes / Dr Ambedkar Jayanti Images
Ambedkar Jayanti 2023 in Hindi: भारत को संविधान प्रदान करने वाले राजनेता बाबासाहेब अम्बेडकर का जन्मदिन 14 अप्रैल, 2023 को है। इस पोस्ट में Dr B R Ambedkar Birthday Wishes आपको हिंदी में उपलब्ध कराया गया है ताकि आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर पर शुभकामनाएं भेज सकें।
–1–
नजारों में नजारा देखा ऐसा नजारा नहीं देखा,
आसमान मे जब भी देखा,
मेरे भीम जैसा सितारा नही देखा।
अम्बेडकर जयंती की शुभकामनाएं!!
——————–
–2–
है ये सारा जहाँ जिनकी शरण में
हमारा है नमन उन बाबा के चरण में,
है पूजा के योग्य बाबा हम सबकी नजर में
आप मिलकर फूल बरसायें बाबा के चरण में।
अम्बेडकर जयंती की शुभकामनाएं!!
——————–
–3–
ना छुरी रखता हूँ
ना पिस्तोल रखता हूँ,
जय भिम वाला हूँ
दिल में जिगर और इरादों में तेज़ धार रखता हुँ।
Happy Ambedkar Jayanti
——————–
–4–
भीम जी ने हमे बलवान बना डाला है
हटा ना पाये वो चट्टान बना डाला है
नये युग की हमे पहचान बना डाला है
और हवा के ये झोके को तुफान बना
डाला है — जय भीम।
अम्बेडकर जयंती की शुभकामनाएं!!
——————–
–5–
नींद अपनी खोकर जगाया हमको
आँसू अपने गिराकर हँसाया हमको,
कभी मत भूलना उस महान इंसान को
जमाना कहता हैं “बाबासाहेब आंबेडकर” जिनको।
अम्बेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!!
——————–
–6–
हम हैं दरिया हमें अपना हुनर मालूम है
जिस तरफ निकल जाएंगे,
वहीं रास्ता बना लेंगे।
आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!!
——————–
–7–
गरज उठे गगन सारा,
समुन्दर छोडें आपना की नारा
हिल जाए जहान सारा,
जब गूंजे “जय भीम” का नारा।
Happy Ambedkar Jayanti
Ambedkar Jayanti Quotes In Hindi
- “मैं ऐसे धर्म को मानता हूँ जो स्वतंत्रता, समानता, और भाई-चारा सीखाये” – डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर
- “धर्म मनुष्य के लिए बना है न कि मनुष्य धर्म के लिए” – डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर
- “आप आज जो करते हैं उस पर भविष्य निर्भर करता है” – डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर
- “मेरी प्रशंसा और जय-जय कार करने से अच्छा है, मेरे दिखाये गए मार्ग पर चलो” – डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर
- “एक सुरक्षित सेना एक सुरक्षित सीमा से बेहतर है” – डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर
- “यदि मुझे लगा की संविधान का दुरुपयोग किया जा रहा हैं, तो इसे सबसे पहले मैं जलाऊंगा” – डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर
- “जो धर्म जन्म से एक को श्रेष्ठ और दूसरे को नीच बताये वह धर्म नहीं, गुलाम बनाए रखने का षड़यंत्र है” – डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर
- “अच्छा दिखने के लिए नहीं, बल्कि अच्छा बनने के लिए जिओ” – डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर
- “यदि हम एक संयुक्त एकीकृत आधुनिक भारत चाहते हैं तो सभी धर्मों के शास्त्रों की संप्रभुता का अंत होना चाहिए”– डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर
- “समाज में अनपढ़ लोग हैं ये हमारे समाज की समस्या नही है। लेकिन जब समाज के पढ़े लिखे लोग भी गलत बातों का समर्थन करने लगते हैं और गलत को सही दिखाने के लिए अपने बुद्धि का उपयोग करते हैं, यही हमारे समाज की समस्या है” – डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर
Happy Ambedkar Jayanti SMS: आंबेडकर जयंती की यह पोस्ट आपको कितना अच्छा लगा, कितना उपयोगी साबित हुआ यह हमें कमेन्ट करके जरूर बताये। अगर पसंद आये तो आप इस पेज को लाईक जरूर कीजिये। धन्यवाद
Image credit:- Canva