नमस्कार दोस्तों! आज के इस लेख में आप पढ़ेगें attitude status for whatsapp in hindi & DP जिसमें आपको royal attitude status in hindi dp देखने को मिलेंगे।
आजकल हर कोई अपने दिल की बात whatsapp status dp या facebook status के जरिए दूसरों को बताते है।
attitude quotes in hindi पढ़ने में जितना मज़ा आता है उतना ही दूसरों को इस तरह से status attitude for whatsapp दिखाने का भी, तो चलिए पढ़ते है यह attitude status hindi 2024 जो आप सब अपने को पसंद आएँगे। instagram dp download online
— 1 —

जिगर वालों को डर से कोई
वास्ता नहीं होता,
हम वहाँ भी कदम रखते हैं
जहाँ कोई रास्ता नहीं होता।
— 2 —

हमारी शराफत का फायदा
उठाना बंद कर दो,
जिस दिन हम बदमाश हो गए,
कयामत आ जाएगी।
boys attitude dp status in hindi
— 3 —

जिसको जो कहना है
कहने दो,
अपना क्या जाता है,
ये वक्त-वक्त की बात है,
और वक्त सबका आता है।
Motivational quotes पढ़ने के लिए यहाँ click करें:- Motivational quotes in hindi for students – Positive thoughts in hindi
— 4 —

शोरगुल मचाने से नाम नहीं बनता,
काम ऐसा करो की
ख़ामोशी भी अख़बारों में छप जाए।
whatsapp hindi attitude status
— 5 —

खुद से जीतने की जिद है मेरी,
मुझे खुद को ही हराना है,
मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की,
मेरे अन्दर ही ज़माना है।
— 6 —

सही को सही और गलत को गलत
कहने की हिम्मत रखता हूँ,
इसीलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ।
fb attitude status
— 7 —

ज़ुबान कड़वी ही सही मगर साफ़ रखती हुं।
कौन, कहाँ, कब बदल गया सबका हिसाब रखती हूँ।
— 8 —

बात दोस्ती की होगी तो
दिल में ही नही दुआओ में भी याद रखूँगा,
ऊँगली मुझ पर उठाई
तो उंगली बाद में पहले मैं तेरी अकड़ तोडूँगा।
new attitude status
— 9 —

अगर कोई चुप है तो इसका मतलब ये नहीं कि उसे
बोलना नहीं आता
हो सकता है वो
थप्पड़ मारने में यकीन रखता हो।
— 10 —

इज्जत दोगे तो इज्जत पाओगे,
अकड़ दिखाओगे तो हमारा
कुछ नहीं उखाड़ पाओगे।
girl attitude status in hindi
क्या आपको यह status on attitude for Whatsapp पसंद आए? अगर हाँ तो जल्दी से share करें यह girl attitude status in hindi, Boys Attitude Status in Hindi अपने Whatsapp, Facebook, Twitter पर।
Image credit:- Canva, Freepik, Pixabay
By:- Meenakshi