Skip to content

Happy Bhai Dooj Wishes — भाई दूज की शुभकामनाएं सन्देश

Bhai Dooj Wishes

Bhai Dooj Wishes:- भाई दूज एक ऐसा त्योहार है, जो भाई और बहन के बीच का अटूट रिश्ता दर्शाता है। वह बंधन जो किसी अन्य के रिश्ते से अलग है, इस विशेष संबंध को भाई टीका, यम द्वितीया, भ्रात द्वितीया आदि के नाम से भी जाना जाता है।

इस अवसर पर बहनें तिलक लगाती हैं और अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना करती हैं। भाई उसके लिए बहन द्वारा किए गए सभी परिश्रमों के लिए उपहार और उपहार लाकर एहसान वापस करता है। भाई दूज आमतौर पर कार्तिक महीने में अंधेरे चंद्र पखवाड़े को पड़ता है। यह तिथि दीपावली के ठीक 2 दिन बाद आती है।

–1–
थाल सजा कर बैठी हूं अंगना
तू आजा अब इंतजार नहीं करना
मत डर अब तू इस दुनियाँ से
लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे।
भाई दूज की शुभकामनायें!
———————-

–2–
बहन लगाती तिलक फिर मिठाई खिलाती है
भाई देता तोहफा और बहन मुस्कुराती है,
भाई बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज।
मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज!
———————-

–3–
बहन चाहे भाई का प्यार,
नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार।
हैप्पी भाईदूज!
———————-

–4–
भाई बहन सदा रहे पास,
दोनों में अटूट प्यार रहे।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएँ!
———————-

–5–
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ,
भाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।
भाई दूज की शुभकामनायें!
———————-

–6–
कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे,
खुशियाँ तुम्हारे चारो और हो,
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए,
तुम मुझे कुछ तोह कमीशन दो।
भाई दूज की आप सब को बधाईयाँ !
———————-

–7–
रूठकर तू क्यों बैठा है भाई, अब मुझसे बात कर
हो गई गलती मुझसे, अब अपनी बहन को माफ कर
बिन तुझसे बात किए कैसे कटेगा वक्त मेरा
देख फलक की ओर चांद की तन्हाई एहसास कर।
भाई दूज की शुभकामनायें!


Author

  • Lifewingz

    Lifewingz.com भारत की एक ऑनलाइन पत्रिका है। जो स्वास्थ्य, फिटनेस, योग, प्रेरक लेख, जीवन शैली लेख, रोचक तथ्य, आध्यात्मिक दर्शन,धार्मिक और मनोरंजन की हिंदी भाषा में जानकारी प्रदान करता है। हमने समृद्ध और सदाबहार विषय देने पर ध्यान केंद्रित किया जो हिंदी रीडर के लिए उपयोगी हो। हमारा उद्देश्य सरल हिंदी और सामान्य शब्दों में आवश्यक जानकारी प्रदान करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *