happy birthday wish in hindi और जन्मदिन की शुभकामनाएं संदेश ब्लॉग से ख़ास आपके रिश्तों के लिए!
janmdin ( जन्मदिन ) या Birthday साल में एक बार आता है। इस मौके पर अपने दोस्तों और परिवार रिश्तेदारों को खूब जन्मदिन की बधाई सन्देश दी जाती है। status for birthday in hind इसलिए आज हम लेकर आए है। आपके लिए birthday quotes in hindi और best birthday wishes जिसे आप अपने friends, parents and lover को wish कर सकते है उनके birthday पर।
–1–

जन्मदिन के इस शुभ अवसर पर,
दूं क्या उपहार तुम्हें,
बस प्यार से स्वीकार कर लेना,
बहुत सारा प्यार तुम्हें।।
वर्षगाठ की बधाई!!
–2–

खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा,
उसने भी बहाये होंगे आँसू
जिस दिन आपको धरती पर भेज कर,
खुद को अकेला पाया होगा।।
जन्मदिन मुबारक हो दोस्त!!
–3–

दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है।।
–4–

तमन्नाओ से भरी हो आपकी जिंदगी,
ख्वाहिशों से भरा हर पल,
दामन भी छोटा लगे,
तनी खुशिया दे आपको,
ये नया आने वाला कल।।
–5–

आसमान का चाँद तेरी बाँहों में हो,
तू जो चाहे वो तेरी राहों में हो,
और हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी निगाहों में हो।।
जन्मदिन की बधाई!!
–6–

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।।
–7–

भगवान बुरी नज़र से बचाए आपको,
चाँद सितारों से सजाए आपको,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
भगवान ज़िन्दगी में इतना हसाए आपको।।
जन्मदिन की बधाई !!
–8–

ख़ुशी से बीते हर दिन,
हर सुहानी रात हो,
जिस तरफ आपके कदम पड़े,
वहा फूलो की बरसात हो,
शुभ जन्मदिन हो आपका हमेशा।।
–9–

लम्हा लम्हा वक़्त गुजर जायेगा,
कुछ ही देर में आपका जन्मदिन आ जायेगा,
अभी ही आपको हैप्पी बर्थडे कह दूँ,
वरना बाद में बाज़ी कोई और मार जायेगा।।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये!!
–10–

चहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
दुख में भी आप मुस्कुराते रहना फूलों की तरह,
अगर हम कभी तुम्हारा साथ ना दे पाए,
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह।।
–11–

बहुत-बहुत मुबारक हो यह समा आपको,
बहुत ही नायब लग रहा है यह जहां,
आपसे दूर हूं स्वीकार कीजिए यह संदेश,
आप के जन्मदिन पे सजा है यह सारा जहां।।
–12–

जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
भेंट करू क्या उपहार तुम्हे,
बस इसे ही स्वीकार कर लेना,
लाखों लाखों प्यार तुम्हे,
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई तुम्हे।।
–13–

हँसते रहे आप करोड़ों के बिच,
खिलते रहे आप लाखों के बिच,
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच।।
जन्मदिन मुबारक!!
–14–

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,
मैं तो कुछ दे नहीं सकता,
देने वाला लंबी उम्र दे आपको।।
जन्मदिन हार्दिक शुभकामनाएं!!
–15–

ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे।।
हैप्पी बर्थडे
# नई जानकारी के लिए Lifewingz Facebook Page को फॉलो करें
क्या आपने ये रोचक लेख पढ़े हैं ?
Kabir Das Ke Dohe – सफलता और खुशहाली के सूत्र 2023
Top motivational story in hindi 2023 – women entrepreneurs of india (हिंदी)
Mothers Quotes in hindi – Mother Status , Status for whatsapp
दोस्तों ! अगर आपको ये article “happy birthday wish in hindi , जन्मदिन की शुभकामनाएं ब्लॉग ” अच्छा लगा है, तो इस को आप अपने Friends के साथ share जरुर करें।
Image credits – pixabay.com, pixels.com, freepik.com
Happy birthday to you, a day so bright and true,
May your dreams take flight, and your wishes all come through!
With joy in your heart and laughter in the air,
May this year bring you love, success, and moments beyond compare! 🎂🎉”
दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है।।
बहुत बहुत बढ़िया रचना