दोस्तों! आज की हमारी यह hindi poem “Bhai Behan Par Kavita” बहुत interesting है! आज की इस हिंदी कविता Tom and jerry जैसा भाई-बहन का रिश्ता ( brother and sister poem ) कविता में भाई-बहन के प्यार की झलक नज़र आती है ! आप raksha bandhan पर पाने भाई या बहन को send कर सकते हैं!
भाई -बहन यानी tom and jerry
जैसे रोटी सब्जी साथ होते है
वैसे भाई बहन के रिश्ते खास होते है,
चोट एक को लगती है रोते दोनों है
चूहे बिल्ली की तरह लड़ते है
मां बेटे की तरह प्यार करते है,
बिना भाई बहन अधूरी है
बहन बिना भाई भी कहा पूरा है,
एक घर के वंश को आगे बढ़ाता है
एक घर में रोशनी फैला,
दूसरे के घर में उजाला फैलाती है,
एक मां का सहारा बन घर को सासे देती है
एक बाप के साथ कंधा मिला कारोबार को आगे बढ़ाता है,
जब विदा बेटी होती है
टूटता घर का हर सदस्य है,
लेकिन बीच में चुटकुला छोड़ सब को हस्ता भाई है
पर छुप -छुप कर वो भी रोता है
क्युकि ये रिश्ता है ही ऐसा जहां,
भावना छुपा कर, चिढाना जरूरी है,
तभी तो ये भाई बहन नहीं
Tom and Jerry है !
दोस्तों ! कविता अगर दिल को छूह जाये, तो शेयर ज़रूर कीजियेगा।
क्या आपने ये रोचक लेख पढ़े हैं ?
Kabir Das Ke Dohe – सफलता और खुशहाली के सूत्र 2023
Best 10 Inspirational Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi
असलियत-ए-ज़िन्दगी – Life Poem in Hindi
बाल मजदूरी बोझ है बचपन पर ! Child Labour Poems in Hindi
दोस्तों, आपको “ Tom and jerry जैसा भाई-बहन का रिश्ता” कैसी लगी? आप अपने comments के माध्यम से हमें बता सकते है! ऐसी ही अन्य Hindi poem, article, motivational story, quotes, raksha bandhan, या inspire poem इत्यादि पढ़ने के लिए हमें subscribe ज़रूर करें!
धन्यवाद!
By: Shubhi Gupta ( शुभी गुप्ता )
Story and Poem Writer