China के खतरनाक कोरोना वायरस से हजारों लोगों की मौत हो गई है। आज के इस article में आप जानेंगे कि Coronavirus किया है, coronavirus symptoms क्या है, coronavirus infections और spread कैसे होता है और इससे बचाव के उपाय। ( corona virus se kaise bache )
आज हम यह बताने जा रहे हैं कि कैसे डॉक्टरों ने Coronavirus और अफ़वाहों से दूर रहने का सुझाव दिया है और cronavirus से कैसे बचा जाए?
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि Corona virus के कारण चीन, इटली, ईरान और पाकिस्तान में कई लोगों को अपनी जान गँवानी पड़ी है।
Coronavirus को लेकर internet पर कई information उपलब्ध है जो काफी confusing है, इसलिए हमने सोचा कि क्यों न इस ( coronavirus causes ) जानकारी को आपके लिए आसान कर दिया जाए।
# नई जानकारी के लिए Lifewingz Facebook Page को फॉलो करें
यह एक तरह का virus है। जो आम सर्दी-जुकाम से लेकर साँस जैसी कई बिमारी का कारण बन सकता है। ज्यादातर cases में इस बिमारी से effected इंसान recovery कर जाता है।
लेकिन कई cases में यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। ऐसे बजुर्ग जो पहले से ही किसी न किसी बीमारी से ग्रसित है उनके लिए इस virus का खतरा ज्यादा है।
World Health Organization के अनुसार, यह virus sea-food से जुड़ा है और इसकी शुरुआत चाइना के वुहान शहर के एक sea-food market से हुई ऐसा माना जा रहा है। खास बात यह है कि ये वायरस ना केवल इंसानों बल्कि पशुओं को भी अपना शिकार बना रहा है।
लेख का audio सुने :-
हालांकि इस बीमारी के Symptoms बेहद common हैं और कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से पीड़ित न हो, तब भी उसमें ऐसे लक्षण देखे जा सकते हैं। जैसे:-
– नाक बहना
– सिर में तेज दर्द
– खांसी और कफ
– गला खराब
– बुखार या निमोनिया
– थकान और उल्टी महसूस होना
– सांस लेने में तकलीफ आदि
# नई जानकारी के लिए Lifewingz Facebook Page को फॉलो करें
Conoravirus फैलता कैसे है ?
cronavirus संक्रमित इंसान द्वारा छींकने या खांसने पर, उसके नाक या मुंह से निकलने वाली छींटे, के संपर्क में आने पर फैलता है अगर यह छींटे किसी इंसान की आंख, नाक या मुंह तक पहुंच जाती है तो भी वायरस की चपेट में आ सकता है।
– सबसे पहले ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखें जिनमें cold और flu के लक्षण है।
– बिना हाथ धोएं अपने नाक, मुंह और आंखों को छूने से बचें।
– जिन लोगों को बुखार, कफ या सांस लेने में तकलीफ की शिकायत है, उन्हें मास्क पहनना चाहिए और तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
– हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
– भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे।अगर जरूरी ना हो तो travel करने से भी बचें
– किसी से भी हाथ ना मिलाएं।
– खांसते और छींकते समय disposal tissues का इस्तेमाल करें,और इस्तेमाल किए गए tissue को फेंक दे और अपने हाथ को soap से धो लें।
– जीवित जंगली या पालतू जानवरों से दूर रहें, अंडे और मांस के सेवन से बचें।
– junk food और fast food को भी avoid करें।
आप doctor की सलाह से बीमारी को कम करने वाली दवाइयां ले सकते हैं। corona virus vaccine – Coronavirus के इलाज़ के लिए Vaccine बन चुकी है।
Coronavirus से effected लोगों को यही सलाह दी जा रही है जब तक आप ठीक न हो जाएं, तब तक आपको दूसरों से अलग रहना होगा। माना कि अकेला रहना मुश्किल है लकिन आपसे यह virus किसी और को न हो इसके लिए आपको यह करना होगा।
एक बात का ध्यान और रखें सिर्फ विश्वसनीय source से मिली जानकारियों पर ही भरोसा करें और अपने आसपास उन लोगों को educate करें जिनके पास यह जानकारी नहीं है और हां डरे नहीं शांत रहे सुरक्षित रहे।
# नई जानकारी के लिए Lifewingz Facebook Page को फॉलो करें
ये भी पढ़ें :-
kamar dard ke karan – 7 आदतें जो आपकी रीढ़ की हड्डी के लिए हानिकारक है।
Depression (अवसाद) क्या है? इसके लक्षण, कारण और उपचार- Depression Treatment
2020Neem Karoli Baba Biography in Hindi – Steve Jobs के मार्गदर्शक।
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि हमारा ये Article “what is coronavirus ” आपको पसंद आया होगा। और इस Article से आपको के बारे में काफी जानकारी मिली होगी। अगर Article Helpful लगा हो तो Share ज़रूर करें। अगर कोई Feedback या Suggestion है तो नीचे ज़रूर बताएं।
धन्यवाद।
bharat me coronavirus bahut hi teezi se badh raha hai. Aur abh hum sabhi ko apna dhyan rakhna chahiye.
coronavirus ki jankari ke liye dhanyavad!
Very good use full information danyavad
आपके प्रोत्साहित शब्दों के लिए धन्यवाद!