दोस्तों! आज हम आपके लिए लेकर आए है मुसलमान भाईयों का दूसरा बड़ा त्योहार बकरा ईद। इस साल की bakra eid date है 9 और 10 july। इस article में आप पढेगे, Eid mubarak wishes in hindi, eid mubarak status in hindi, जो आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी share कर सकते है।
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी
हर दुआ कबूल हो जाए !
ईद मुबारक !
चुपके से चाँद की रौशनी छू जाये आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको
दिल जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हम दुआ करते हैं मिल जाये वोह आपको !
आप सभी को ईद मुबारक !
ये भी पढ़े
Eid Mubarak Wishes 2022 – eid ul fitr 2022– हिंदी में
जिंदगी के हर पल खुशियों
से कम न हो,
आप के हर दिन
ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन
आपको हमेशा नसीब हो!
दिल से ईद मुबारक !
अल्लाह आपको ईद के
मुक्कदस मोके पर तमाम
खुशियाँ अता फरमाएँ
और आपकी इबादत कबूल करें !
ईद मुबारक !
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसान में दुरियां,
ईद है खुदा का एक नायाम तबारोक,
इसीलिए कहते हैं ईद मुबारक !!
आप सभी को दिल से ईद मुबारक !
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम्हें जाए भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
ऐसी उम्मीद के साथ तुम्हें
मुबारक हो ईद !
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा,
फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा !
ईद का त्योहार मुबारक !
ये भी पढ़े
अब बस बहुत हुआ – A poem on dharm in hindi – All religions are equal
दोस्तों, जैसे की आप सब जानते है कि भारतवर्ष में हर साल bakra eid धूमधाम से मनाई जाती है। Bakra Eid मुसलमानों का दूसरा सबसे बड़ा त्यौहार हैं। इसे बलिदान का त्योहार भी कहा जाता है। दुनियाभर में मुस्लिम समुदाय के लोग इस त्योहार का बहुत बेसब्री से इंतजार करते हैं।
by
Mehak
Lifewingz.com
Image credits – www.freepik.com