Skip to content

जानिए 2024 में घर बैठे काम देने वाली कंपनी के बारे में

Ghar baithe kaam dene wali company


Ghar baithe paise kaise kamaye: कई कंपनियां कर्मचारियों को अपने घरों से काम करने की आजादी देती हैं। यदि आप अपने काम को अपनी गति से पूरा करना चाहते हैं और परिवार के साथ अधिक समय बिताने में सक्षम होना पसंद करते हैं, तो आप घर से काम करने के अवसरों के साथ नौकरी का आनंद ले सकते हैं। इस लेख में, हम कुछ कंपनियों के बारे में जानेंगे जो आपको घर से काम करने देती हैं।

अगर हम किसी कंपनी में ऑफलाइन जॉब करते है तो महीने के लास्ट में हमें एक फिक्स्ड सैलरी मिलती है। घर बैठे ऑनलाइन काम में कोई फिक्स्ड इनकम नहीं होता है यहाँ हर महीने इनकम में उतार चढ़ाव होता रहता है।

घर से काम करना लाखों लोगो के लिए सपने जैसा है। आज के इस लेख के अंदर आपको घर पर काम देने वाली कंपनी कौन कौन से है, उनके बारे ने जानेंगे।

1. Flipkart: 
आप फ्लिपकार्ट कंपनी में सेलर के लिए अप्लाई कर सकते है। और पूरे इंडिया में अपना प्रोडक्ट को फ्लिपकार्ट कंपनी के जरिये घर बैठे सेल करके पैसे कमा सकते है।

2. Amazon:
अमेज़न इंडिया में सबसे बड़ा E-Commerce प्लेटफार्म है। अमेज़न E-Commerce, Cloud कंप्यूटिंग और डिजिटल स्ट्रीमिंग जैसे प्रोडक्ट बनाता है। अमेज़न कंपनी में अगर आप घर बैठे काम पाना चाहते है तो आप अमेज़न सेलर बन सकते है। और आप अपने प्रोडक्ट को भारत के करोड़ों ग्राहकों को बेच सकते है और पैसे कमा सकते है।

3. Indiamart:
इंडियामार्ट कंपनी एक बिज़नेस टू बिज़नेस और कस्टमर टू कस्टमर सेल्स प्रोवाइड करने वाला वेब पोर्टल है। इसपर आप अपना खुदका एक  E-कॉमर्स प्लेटफार्म बना सकते है और होलसेल रेट में प्रोडक्ट लेकर बेच सकते है और कमीशन कमा सकते है। 

4. Workindia:
वर्कइंडिया से लोग जॉब पोस्टिंग करते है और मन चाहे कैंडिडेट को काम पर रख लेते है। आप इस पोर्टल पर जाकर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है। उसके बाद आपका इंटरव्यू होगा फिर आप घर पर काम कर सकते है। 


Read also:- Business ideas in hindi | घर बैठे ऑनलाइन बिज़नेस कैसे शुरू करें?


5. Joble: 
जॉबले कंपनी से घर बैठे काम पाने के लिए आपको  Joble.in में अपना रिज्यूमे सबमिट करना होगा। उसके बाद जो भी कंपनी आप में इंटरेस्टेड होगी वो आपसे कांटेक्ट करेगी और फिर इंटरव्यू राउंड पास करने के बाद आपको घर बैठे काम मिल जायेगा।

6. Earn Karo:
Earnkaro इंडिया का नंबर १ एफिलिएट मार्केटिंग प्लॅटफॉर्म है। Earnkaro से घर बैठे काम पाने के लिए आपको एफिलिएट प्रोग्राम के लिए अप्लाई करना होगा। और अगर आपका एप्लीकेशन सेलेक्ट हो जाता है तो आप Earnkaro से 150 से भी ज्यादा ब्रांड के प्रोडक्ट को एफिलिएट करके घर बैठे काम करके पैसे कमा सकते है। 

7. Google:
अगर आप गूगल पर घर बैठे काम करना चाहते है तो आप careers.google.com पर जाकर अप्लाई कर सकते है। आप ब्लॉग बनाकर गूगल एडसेंस से भी घर बैठे काम करके पैसे कमा सकते है।  

8. Fiverr:
Fiverr एक फ्रीलान्स कंपनी है।  इसपर आप अपनी प्रोफाइल बना सकते है और अपने स्किल्स के हिसाब से फ्रीलांसिंग सर्विस क्लाइंट को प्रोवाइड करके घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते है। 

9. Zomato:
जोमाटो भारत की एक फ़ूड डिलीवरी कंपनी है। अगर आप घर बैठे काम देने वाली कंपनी का तलाश कर रहे हैं तो जोमैटो कंपनी आपके लिए सबसे अच्छाऑप्शन है। आप जोमैटो कंपनी के साथ जुड़कर अपने घर में खाना तैयार करके उसको घर बैठे अपने सिटी में डिलीवर कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है।

10. Swiggy:
स्विग्गी भी भारत की एक ऑनलाइन फ़ूड ऑर्डरिंग और डेलीवेरिंग कंपनी है। आप partner-with-us.swiggy.com पर जाकर अप्लाई कर सकते है और खाना बनाकर फ़ूड डिलीवरी बॉय की मदद से पुरे सिटी में फ़ूड डिलीवर कर सकते है और घर बैठे स्विग्गी से अच्छे पैसे कमा सकते है। 


— यदि आप किसी कंपनी से संपर्क करते है तो ध्यान रखे कंपनी आपसे कोई पैसे न ले। अगर कंपनी आपसे पैसे मांगे तो समझ लें की कंपनी फ्रॉड है।  

— किसी भी कंपनी में रजिस्ट्रेशन के वक्त फीस नहीं लगती है। 

— किसी भी कंपनी से जुड़ने के बाद मिला हुआ काम समय पर पूरा करे।  

— यदि आप घर बैठे किसी कंपनी में काम करना चाहते है तो हमारे पास बैंक अकाउंट, UPI या फिर पयपाल अकाउंट होना चाहिए।  

— जुड़ने से पहले कंपनी के बारे में जितना हो सके जानकारी प्राप्त करे।


आशा करती हूँ इस लेख को पढ़ने के बाद आप को घर पर काम देने वाली कंपनी के बारे में जानकारी अच्छे से प्राप्त हो गई होगी। आपको हमारा आज का लेख Ghar baithe kaam dene wali company के बारे में पढ़कर कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताएं।

Image Credit:- Canva.com

Author (लेखक)

  • Sunny Verma

    Sunny Varma is an educator cum competitive exam instructor and a content writer with 16+ years of experience. He is a Graduate with Mathematics and experience in jobs guidance. He is a faculty at coaching institute and was also an school teacher. At lifewingz.com, he creates digital content on General Knowledge. He can be reached at sunnyindian3589@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *