Skip to content

Good Morning Wishes in Hindi – गुड मॉर्निंग स्टेटस हिंदी

good morning wishes in hindi

दोस्तों, एक अच्छे दिन की शुरुवात एक अच्छे सन्देश से होती है, और आज के समय में हर कोई अपने चाहने वालो को good morning wishes in hindi या good morning shayari with photo शेयर करके उनका दिन खूबसूरत और अच्छा बनाता है।

दोस्तों, जब आप किसी को सुबह-सुबह good morning sms hindi भेजते हैं तो ये छोटी-छोटी बातें आप के और उनके रिश्ते को मजबूत बनाता है साथ ही साथ आपस में प्यार बढ़ाता हैं। 

इसलिए आज के इस लेख में हम आपके लिए लाए है गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी, good morning shayari in hindi image और good morning status for whatsapp जो आपका तथा आपके चाहने वालों के चेहरे पर मुस्कान लाएंगी और उनका दिन खुशनुमा बना देंगी। आप इन good morning photos को व्हाट्सप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम सब जगह फ्री डाउनलोड करके शेयर कर सकते है। 

 

— 1 —

good morning wishes in hindi

गीता में स्पष्ट लिखा है कि, निराश ना हों,
कमजोर आपका वक्त है, आप नहीं।
सुप्रभात!


ये भी पढ़ें :- whatsapp shayari status



— 2 —

good morning in hindi sms

भगवान ने सिर्फ, दो ही रास्ते दिए हैं
या तो देकर जाइये, या फिर छोड़कर जाइये
साथ ले जाने की, कोई व्यवस्था नहीं है
इसलिए सदा प्रसन्न रहें
सुप्रभात!


 

— 3 —

good morning status in hindi

दूसरों को दु:खी देखकर
तुम्हें भी दुःख होता है तो समझ लो,
भगवान ने तुम्हें इंसान बनाकर
कोई गलती नहीं की।
गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी


 

— 4 —

good morning in hindi

सत्य बोलने की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि
कुछ याद नहीं रखना पड़ता।
Good morning


ये भी पढ़ें:- Motivational quotes in hindi for students


 

— 5 —

 good morning status for whatsapp

जिस प्रकार पेड़ पर
नए पत्ते आने के लिए
पतझड़ का होना आवश्यक है,
उसी प्रकार जिंदगी में कामयाब होने के लिए
संघर्ष का होना भी आवश्यक है।
Good morning shayari with photo


 

— 6 —

good morning images in hindi download

सुबह उठते ही, चेहरे पर मुस्कान रहे,
हर एक दुःख से आप, कोसो दूर रहें,
महक उठे, आपकी जिंदगी,
ऐसा शुभ दिन आपका आज रहे।


 

— 7 —

गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी
जैसे सूर्योदय के होते ही
अंधकार दूर हो जाता है,
वैसे ही मन की प्रसन्‍नता से
सारी बाधाऍं शांत हो जाती।
सुप्रभात ! आपका दिन मंगलमय हो।


 

— 8 —

good morning photos

सुबह का प्रणाम, सिर्फ परंपरा ही नहीं है,
बल्कि आपकी फिक्र का एहसास भी है,
रिश्ते ज़िंदा रहें और यादें भी बनी रहें।
स्नेहिल सुप्रभात !


 

— 9 —

good morning shayari with photo

बीत गई तारों वाली सुनहरी रात,
याद आई फिर वही प्यारी सी बात,
खुशियों से हर पल हो आपकी मुलाकात,
इसलिए मुस्कुरा के करना दिन की शुरूआत।
Good morning shayari in hindi image


 

— 10 —

good morning shayari in hindi sms

सुख व्यक्ति के अहंकार की परीक्षा लेता है,
जबकि दुःख व्यक्ति के धैर्य की।
दोनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण व्यक्ति का जीवन ही सफल जीवन है।
स्नेहिल सुप्रभात !


 

— 11 —

good morning shayari in hindi image

खुशी के फूल
उन्हीं के दिलों में खिलते हैं,
जो अपनों से अपनों की तरह मिलते हैं।
Good morning


 

— 12 —

good morning in hindi sms

हम वो नही जो मतलब से याद करते हैं,
हम वो हैं जो रिश्तों से प्यार करते हैं।
हम आपको याद आये या न आएं
हम हर दिन आपको दिल से याद करते हैं।
सुप्रभात

 


दोस्तों उम्मीद है आपको यह good morning wishes in hindi पसंद आये होंगे। यदि आपको यह good morning in hindi sms अच्छे लगे हों तो इन्हे शेयर जरुर कीजिये। आप good morning images in hindi download कर सकते है। 

धन्यवाद। 

Image Credit:- Canva, Freepik

Author (लेखक)

  • Lifewingz Team

    Lifewingz.com भारत का एक hindi blog है। जो स्वास्थ्य, फिटनेस, योग, प्रेरक लेख, जीवन शैली लेख, रोचक तथ्य, आध्यात्मिक दर्शन,धार्मिक और मनोरंजन की हिंदी भाषा में जानकारी प्रदान करता है। हमने समृद्ध और सदाबहार विषय देने पर ध्यान केंद्रित किया जो हिंदी रीडर के लिए उपयोगी हो। हमारा उद्देश्य सरल हिंदी और सामान्य शब्दों में आवश्यक जानकारी प्रदान करना है।

3 thoughts on “Good Morning Wishes in Hindi – गुड मॉर्निंग स्टेटस हिंदी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *