Skip to content

“अब दे विदा मुझे।” एक शहीद सैनिक का खत – Soldier poem

hindi poem on desh bhakti

Hindi poem on desh bhakti कविता के द्वारा कवि ने हमें एक शहीद सैनिक की भावनाएं बताई हैं। ऐसी भावनाओं से प्रेरित होकर कुछ लोग social media पर sahid jawan status , soldier poem in hindi , desh bhakti kavita और poem in hindi on desh bhakti आदि share करते हैं।  

माँ 

मैं जनता हूं कि 

तुम  बहुत परेशान हो

मेरे लिए चिंतित हो

मुझे पता है तुमने अपनी खाना भी नहीं खाया।।

माँ 

लेकिन जब में यहां आया था

तो हम सबको पता था

मेरा कोई तो कल है ही नहीं

फिर क्यों रोती हो मां।।

माँ 

तू मेरी हिम्मत है

अगर तू ही टूट गई तो

मैं कैसे सरहद पर खड़ा रह सकता हूं ?

माँ 

मुझे माफ़ करना 

आज धरती मईया के सामने

तेरी ममता पीछे रह गई ।।

माँ 

रो मत ऐसे तू

मैं सो नहीं पा रहा हूं

मां छोटी बहन को बोल??

उसके और भाई अभी सरहद पर खड़े हैं

पापा को समझा, मरा नहीं हूं शहीद हूं

मैं तो अमर हूं

फिर क्यों ऐसे रोते हो ? 

माँ 

मैं जहां हूं बहुत खुश हूं

तू ही तो कहा करती थी

फर्ज पहले है फिर हम है

क्यों फिर ऐसे बिलखती है ?

माँ 

देख ज़रा मेरे लाल को??

इसे ये ही तुझे समझाना है

बाप इसका मरा नहीं

बस शहीद हुआ है

अकेला नहीं हूं यहां

तुम सबकी यादें है।।

माँ 

मेरी संगनी को समझा

विधवा नहीं है वो

वो, वो औरत है जिसने अपना 

सर्वांग न्योछावर किया है, इस मिट्टी पर

उसे तो अभी एक ओर 

जवान तयार करना है

मेरा लाल मुझसे भी बड़ा योद्धा बनेगा।।

माँ 

अब बस बहुत हुआ

एक काम तू भी कर

एक फुलवाड़ी लगा

और उन पौधों को

पाल ऐसे जैसा तेरा लाल हो

फिर वो भी अपनी छवि से

एक दिन तेरा नाम रोशन कर 

दुनिया में अमन चैन लाएंगे।।

माँ 

अब दे विदा तू मुझे

चैन से अब मैं सोऊंगा

बोल दे उन गद्दारो को

जिसने मेरी मिट्टी पर बुरी नजर डाली

चैन उनका छीन लूँगा

अब दे विदा मुझे।।


दोस्तों ! कविता अगर दिल को छूह जाये, तो शेयर ज़रूर कीजियेगा। 

ये भी पढ़ें:-
1)  ज़िन्दगी एक किताब है। ( hindi kavita )
2)  मेरे पिता पर सुन्दर कविता – मेरे पिता मेरा अभिमान !
3)  क्यों कहते है – “जय माता दी”? नारी की आवाज!

by Shubhi Gupta ( शुभी गुप्ता )
Story and Poem Writer
Hindi poem on desh bhakti या shaheed sainiko par kavita , ये सब कविताएँ हमें देश प्रेम सिखाती है, और हम सबको एकजुट होने की प्रेरणा देती है। हमें अपने बच्चों को desh bhakti kavita ( soldier poem in hindi ) या shahid sainik ke liye kavita सुनने और लिखने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

Author (लेखक)

  • Mrs Shubhi Gupta

    शुभी गुप्ता को कवितायेँ और शायरी में पिछले 5+ साल का अनुभव है। कविता, घरेलु उपाए, महिलाओं पर लिखना इनका पसंदीदा विषय है। इसके अलावा इनको अलग-अलग जगह घूमना और वहां के लोगों से मिलकर उनकी संस्कृति के बारे में जानना बहुत पसंद है। ये खाली समय में लिखना पसंद करती हैं। आकृति से आप lifewingz से संपर्क कर सकते हैं।

1 thought on ““अब दे विदा मुझे।” एक शहीद सैनिक का खत – Soldier poem”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *