Skip to content

वीर भारतीय सैनिक पर कविता | Poetry for Soldiers 2024

Poetry for Soldiers

Hindi poem on desh bhakti हमारे देश के उन शहीद जवानों को समर्पित है जिन्होंने India china border पर अपने देश की रक्षा करते हुए अपना बलिदान दिया है (Poetry for Soldiers)वीर भारतीय सैनिक पर कविता हमने और भी लिखी है लेकिन यह कविता कुछ अलग है 

हम चैन की साँस लेते है

बिना डर के सोते है

ना रात की चिंता ना दिन की खोज 

बस अपने में रहते है।

गोलियां जब सरहद पर चलती है

पहली गोली वो खाते है,

देश के लिए शहीद वो हो

बिना मां की लोरी के 

धरती की गोद में सो जाते है।

बाप के कंधे के बिन

वो कंधो पर जाते है,

मां की कोख से जन्मे

धरती को ही अपनी मां कहते है

सात जन्मों का वादा कर

बीच मझधार में वो छोड़ देते हैं,

अगले जन्म मिलेगे ऐसा वो बोलते है

लेकिन किसने देखा है कल

ये तो ख़यालो में ही अपनी जिंदगी जी जाते है

जब भी एक सैनिक शहीद होता है

तो पीछे अपने पूरा परिवार छोड़ जाता है,

आज सब रोते है

कल फिर क्यों उन्हें भूल जाते है

दोस्तों ! कविता अगर दिल को छूह जाये, तो शेयर ज़रूर कीजियेगा। 

ये भी पढ़ें:-
1)  ज़िन्दगी एक किताब है। ( hindi kavita )
2)  मेरे पिता पर सुन्दर कविता – मेरे पिता मेरा अभिमान !
3)  क्यों कहते है – “जय माता दी”? नारी की आवाज!
4) “अब दे विदा मुझे।” एक शहीद सैनिक का खत – Soldier poem

by Shubhi Gupta ( शुभी गुप्ता )
Story and Poem Writer

वीर भारतीय सैनिक पर कविता Poetry for Soldiers या shaheed sainiko par kavita, ये सब कविताएँ हमें देश प्रेम सिखाती है, और हम सबको एकजुट होने की प्रेरणा देती है। हमें अपने बच्चों को desh bhakti kavita सुनने और लिखने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

Author (लेखक)

  • Mrs. Minakshi Verma

    मैं, मिनाक्षी वर्मा, पेशे से हिंदी ब्लॉगर हूँ और इस क्षेत्र में मुझे काफी अनुभव हो चुका है। मैं  डाइट-फिटनेस, धार्मिक कथा व्रत, त्यौहार, नारी शक्ति आदि पर लिखती हूँ। इसके इलावा फूड, किड्स बुक्स, और महिलाओं के फैशन के बारे में लिखना मेरे पसंदीदा विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *