दोस्तों आज हमने importance of time पर कविता लिखी है, वर्तमान में ज्यादातर लोग फालतू के कार्य में time waste करते रहते है, इस लिए आज हमने आपके लिए the importance of time management की एक सुंदर सी hindi poem लिखी है! हम उम्मीद करते है आपको यह कविता समय ( Samay ) पसंद आएगी!
मैं तुम्हारे साथ चलता हूं
क्यों थकते हो तुम,
क्यों रुकते हो तुम
मैं चलता जाऊंगा !
रुक के किसका इंतेज़ार करते हो तुम
ये पल फिर ना आएगा,
इस पल को यू जाया ना करो तुम
जो नया कल आएगा !
उसका पीछा ऐसे ना करो तुम
कितने राजो से परदा उठ जाएगा,
ऐसा काम ना करो तुम
जो नया कल तुमको डराएगा !
ऐसे क्यों रुके हो तुम
मैं तो ना किसी के लिए रुका,
मेरे साथ भाग कर तो देखो
रोमांचक सफर का लुफ्त उठा के तो देखो !
बड़ा मज़ा आएगा
छोड़ दो कल की चिंता,
नया कल नई पहेलियां लाएगा
उसको सुलझा के आज में !
कल क्यों बर्बाद करते हो
मेरे साथ चल के देखो बड़ा मज़ा आएगा !!
दोस्तों अगर कविता दिल को छूह जाए, तो शेयर ज़रूर कीजिएगा।
by Shubhi Gupta ( शुभी गुप्ता )
Story and Poem Writer
इस कविता में कवि ने importance of time के बारे में बताया है कि हमे कभी भी अपने कल के बारे में सोच कर अपना आज का samay खराब नही करना चाहिए! क्योंकि कल एक पहेली है जिसे हम समय से पहले हल नही कर सकते !

Lifewingz.com भारत की एक ऑनलाइन पत्रिका है। जो स्वास्थ्य, फिटनेस, योग, प्रेरक लेख, जीवन शैली लेख, रोचक तथ्य, आध्यात्मिक दर्शन,धार्मिक और मनोरंजन की हिंदी भाषा में जानकारी प्रदान करता है। हमने समृद्ध और सदाबहार विषय देने पर ध्यान केंद्रित किया जो हिंदी रीडर के लिए उपयोगी हो। हमारा उद्देश्य सरल हिंदी और सामान्य शब्दों में आवश्यक जानकारी प्रदान करना है।
Bahut achchha feel hua padhkar Bahut badhiya bataya Aapne importance of time