Skip to content

एशिया कप 2022: ऐसी हो सकती है भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

भारत बनाम पाकिस्तान मैच लाइव

एशिया कप, आखिरकार चार साल के इंतजार के बाद 27 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। इसके लिए लोगों में काफी उत्साह है, लेकिन सभी को सबसे ज्यादा दिलचस्पी ये जानने में है कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच कब है, बता दें 28 अगस्त को दूसरे ही मैच में भारत बनाम पाकिस्तान की टक्कर होगी, जिसका सबको इंतजार है। एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आमने सामने होने जा रही हैं, वहीं पूरी दुनिया को इस मुकाबले का इंतजार रहता है। 

बता दें कि 2021 मे हुए भारत बनाम पाकिस्तान टी20 विश्व कप के करीब दस महीने बाद ये दोनों टीमें क्रिकेट मैच में टकराने वाली हैं, साथ ही भारत और पाकिस्तान दोनों ने इसके लिए अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया को टी20 विश्व कप में दस विकेट से करारी हार मिली थी, तो टीम इंडिया के पास  अपनी हार का बदला लेने का भी मौका है। लेकिन फिलहाल सबकी नजरें इस पर हैं कि इस मैच में भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन क्या होगी। एशिया कप में इस बार भारत बनाम पाकिस्तान टी20 मैच फॉर्मेट में खेला जाएगा। 28 अगस्त का भारत बनाम पाकिस्तान मैच लाइव टेलिकास्ट भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा और लोग मोबाइल पर इस टूर्नामेंट का लुत्फ फैंस हॉटस्टार पर भी उठा सकेंगे।

जसप्रीत बुमराह बाहर, तो कोहली और केएल राहुल की वापसी

भारत को एशिया कप 2022 से पूर्व बड़ा झटका तब लगा जब जसप्रीत बुमराह पुरानी चोट के चलते मैच से बाहर हो गए। बुमराह तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के नंबर वन तेज गेंदबाज हैं, परंतु जसप्रीत बुमराह कमर की चोट से जूझ रहे हैं, और इससे पहले जसप्रीत बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे और टी20 सीरीज से भी आराम दिया गया था। 

 लेकिन इसके साथ ही वहीं पूर्व कप्तान कोहली और केएल राहुल की टीम में वापसी हो चुकीं हैं। बता दें कि पहले विराट कोहली और केएल राहुल टीम में नहीं थे और अब  एशियन कप के लिए बीसीसीआई कि घोषणा के अनुसार विराट कोहली  और केएल राहुल को टीम में शामिल कर दिया गया हैं जिससे लोग काफी खुश हैं। साथ ही भारत बनाम पाकिस्तान मैच लाइव टेलिकास्ट आप देख सकते हैं, स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर।

ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

जहां तक टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल बतौर ओपनर मैदान में आ सकते हैं, तो तीसरे नंबर पर विराट कोहली का आना भी हो सकता है। इसके अलावा टीम में सूर्य कुमार यादव और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जगह भी प्लेइंग इलेवन में पक्की मानी जा रही है, साथ ही विकेट कीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत, लेकिन दीपक हुड्डा और दिनेश कार्तिक में से एक ही खिलाड़ी को ये मौका मिल सकता है। फिर इसके बाद रवींद्र जडेजा नजर आएंगे। तो दूसरी और अगर गेंदबाजी की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार और उनका साथ देने के लिए अर्शदीप सिंह हो सकते हैं, इसमें शक नहीं होना चाहिए कि इसके बाद युजवेंद्र चहल भी खेलेंगे।

क्या ये होगी पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन?

अगर पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ही ओपनिंग करेंगे इसकी पूरी संभावना है। इसके बाद तीसरे नंबर पर फखर जमां आसकते हैं, और टॉप तीन बल्लेबाजों के अलावा हैदर अली, शादाब खान, आसिफ अली और मोहम्मद नवाज भी टीम में लिए जा सकते हैं, साथ ही गेंदबाजी के लिए हैरिस रऊफ, नसीम शाह, उस्मान कादिर और शाहीन शाह अफरीदी संभाल सकते हैं इसकी भी संभावना हैं, बता दें हालांक शाहीन अफरीदी अभी चोटिल हैं तो नीदरलैंड के खिलाफ होने वाली वन डे सीरीज के पहले दो मैच नहीं खेलेंगे। 

एशिया कप 2022 के लिए ये है टीम इंडिया: 

जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2022  में नहीं खेल पाएंगे  जो की टीम के लिए बड़ा झटका है, तो वहीं टीम में विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी से भारतीय टीम को राहत मिली है। बता दें भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार,सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और अवेश खान हैं। 

पाकिस्तान की टीम में ये खिलाड़ी हैं शामिल

पाकिस्तान की टीम में बाबर आजम, शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, मोहम्मद वसीम जूनियर,हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर शामिल हैं।

ये हो सकती है एशिया कप 2022 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, फखर जमां, हैदर अली, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह, उस्मान कादिर, शाहीन शाह अफरीदी। 


Article by
Lifewingz Team
Image source: public domain

Author (लेखक)

  • Lifewingz Team

    Lifewingz.com भारत का एक hindi blog है। जो स्वास्थ्य, फिटनेस, योग, प्रेरक लेख, जीवन शैली लेख, रोचक तथ्य, आध्यात्मिक दर्शन,धार्मिक और मनोरंजन की हिंदी भाषा में जानकारी प्रदान करता है। हमने समृद्ध और सदाबहार विषय देने पर ध्यान केंद्रित किया जो हिंदी रीडर के लिए उपयोगी हो। हमारा उद्देश्य सरल हिंदी और सामान्य शब्दों में आवश्यक जानकारी प्रदान करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *