Skip to content

Poem of Harivansh Rai Bachchan in Hindi – प्‍यार के पल में जलन भी तो मधुर है !

love poetry in hindi

Hindi poet harivansh rai bachchan हिंदी जगत के महान कवियों में से एक है। आज की हिंदी कविता हरिवंश राय बच्चन द्वारा लिखी गई है जो एक love poetry in hindi है तो चलिए पढ़ना शुरू करें।

 

जानता हूँ दूर है नगरी प्रिया की,

पर परीक्षा एक दिन होनी हिया की,

प्‍यार के पथ की थकन भी तो मधुर है;

प्‍यार के पल में जलन भी तो मधुर है।

 

आग ने मानी न बाधा शैल-वन की,

गल रही भुजपाश में दीवार तन की,

प्‍यार के दर पर दहन भी तो मधुर है;

प्‍यार के पल में जलन भी तो मधुर है।

 

साँस में उत्‍तप्‍त आँधी चल रही है,

किंतु मुझको आज मलयानिल यही है,

प्‍यार के शर की शरण भी तो मधुर है;

प्‍यार के पल में जलन भी तो मधुर है।

 

तृप्‍त क्‍या होगी उधर के रस कणों से,

खींच लो तुम प्राण ही इन चुंबनों से,

प्‍यार के क्षण में मरण भी तो मधुर है;

प्‍यार के पल में जलन भी तो मधुर है।

 


क्या आपको कविता पढ़ना अच्छा लगता है, तो पढ़ें यह भी :-

जुदा कभी ना होंगे हम ! Sad Love Poem in Hindi

Radha Krishna Love – प्रेम का एक नाम राधाकृष्ण – Poem in Hindi


 

हरिवंश राय बच्चन (Hindi poet harivansh rai bachchan) एक हिंदी कवि और प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन के पिता हैं। उनकी कविताएँ बहुत प्रसिद्ध हैं और लोग उनकी लेखन शैली को पसंद करते हैं।

इसलिए आज हमने हिंदी भाषा में सर्वश्रेष्ठ हरिवंश राय बच्चन की कविता प्रस्तुत की हैं। यह poem on love in hindi है आपको कैसे लगी हमें जरूर बताएं।

ऐसी ही और best hindi love poem,sad love poetry in hindi पढ़ने के लिए हमें follow जरूर करें।

 

Author (लेखक)

  • Mrs Shubhi Gupta

    शुभी गुप्ता को कवितायेँ और शायरी में पिछले 5+ साल का अनुभव है। कविता, घरेलु उपाए, महिलाओं पर लिखना इनका पसंदीदा विषय है। इसके अलावा इनको अलग-अलग जगह घूमना और वहां के लोगों से मिलकर उनकी संस्कृति के बारे में जानना बहुत पसंद है। ये खाली समय में लिखना पसंद करती हैं। आकृति से आप lifewingz से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *