Skip to content

Maa Par Kavita – माँ का अनोखा प्यार – माँ स्टेटस हिंदी और मिस यू माँ शायरी

Maa Par Kavita

नमस्ते दोस्तों ! माँ स्टेटस हिंदी , मिस यू माँ शायरी और hindi kavita maa par आपके लिए!

दोस्तों, आज आप पढ़ेंगे maa par kavita “माँ का अनोखा प्यार” दोस्तों माँ का प्यार सबसे अनोखा होता है। हमारी माँ हमे सबसे ज्यादा प्यार करती है। लेकिन हम अपनी जिन्दगी में इतने व्यस्त है कि हमारे पास समय ही नही है अपनी माँ से बात करने का हम भगवान को मंदिरों में ढूंढते है और अपनी माँ को भुलाते भी नही है आज की हिंदी कविता Mothers day पर हम सब की माँ के लिए।

माँ ने मुझे जन्म दिया

माँ को वो पहली बार मुझे यू गोदी में उठाना

मैं  रोई ओर वो हंसी थी शायद ये पहली बार था

मेरा वो जोर-जोर से रोना!

उसका वो दूध पिलाना ओर मुझे खाना खिलाना

बस ये ही जिंदगी बन गई थी उसकी

उंगली मेरी पकड़ कर मुझे ऐसे चलना सीखना!

मेरे साथ वो लुका-छुपी खेलना

लेकिन जैसे-जैसे हम बड़े होते है

सब भूल जाते है!

अपनी एक अलग ही दुनिया बसा लेते है

भूल जाते है जब हम बीमार होते थे वो हमारे साथ होती थी!

जब मुसीबत में थे वो हमारे साथ थी

सब कुछ भूल जाते है

समय कैसे बीत गया

देखो हमने जिसकी कदर ना की वो आज हमसे रूठ गया !

मना लो उसे, कही देर ना हो जाए

कब से ढूंढ रहे हो भगवान को

और तुम्हारा भगवान तुमसे दूर ना हो जाए।।

दोस्तों ! कविता “माँ का अनोखा प्यार – माँ स्टेटस हिंदी और मिस यू माँ शायरी“अगर दिल को छूह जाये, तो शेयर ज़रूर कीजिएगा।


# नई जानकारी के लिए Lifewingz Facebook Page को फॉलो करें    


ये भी पढ़ें:-

1) रश्मिरथी रामधारी सिंह दिनकर – हिंदी कविता

2) खिलौनेवाला ( Khilaunewala ) हिंदी कविता

3) रामधारी सिंह “दिनकर” की प्रसिद्ध कविता “कृष्ण की चेतावनी”

4) चेहरे पर चेहरा लगाए घूम रहा है आदमी – Sad poem

 5) चलो सब इंसान बन जाएँ। Hindi mein kavita


by Shubhi Gupta ( शुभी गुप्ता )
Story and Poem Writer

दोस्तों, कैसे लगी आपको हमारी आज की हिंदी कविता “माँ का अनोखा प्यार” यह special Maa Par Kavita बनाई है क्योंकि 10 May 2020 को Mothers day है और यह छोटी सी कविता माँ को समर्पित।दोस्तों हमें comment कर के जरूर बताएं आपको कविता कैसे लगी और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें। 

अगर आप अपनी लिखी हुई कविता को हमारे पाठकों के साथ share करना चाहते है तो हमे इस email पर contact करें। lifewingz6@gmail.com

धन्यवाद!

Image Credits- pixabay

 

Author (लेखक)

  • Mrs. Minakshi Verma

    मैं, मिनाक्षी वर्मा, पेशे से हिंदी ब्लॉगर हूँ और इस क्षेत्र में मुझे काफी अनुभव हो चुका है। मैं  डाइट-फिटनेस, धार्मिक कथा व्रत, त्यौहार, नारी शक्ति आदि पर लिखती हूँ। इसके इलावा फूड, किड्स बुक्स, और महिलाओं के फैशन के बारे में लिखना मेरे पसंदीदा विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *