Skip to content

महाराणा प्रताप पर कविता | Maharana Pratap Poem in Hindi

Maharana Pratap Poem

Maharana Pratap Poem in Hindi ( Maharana Pratap Kavita ) – महाराणा प्रताप के साहस को चंद शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। भारत माता के ऐसे वीर सपूत आज भी लाखों भारतीयों के दिलों में जिंदा हैं। इस लेख में महाराणा प्रताप के साहस के बारे में एक महान कविता लिखी गई है। आप सब को यह कविता जरूर पढ़नी चाहिए।


Read also:- Maharana Pratap Jayanti Quotes – Maharana Pratap Status in hindi


गाथा फैली घर-घर है,
आजादी की राह चले तुम,
सुख से मुख को मोड़ चले तुम,
‘नहीं रहूं परतंत्र किसी का,
तेरा घोष अति प्रखर है,
राणा तेरा नाम अमर है।

भूखा-प्यासा वन-वन भटका,
खूब सहा विपदा का झटका,
नहीं कहीं फिर भी जो अटका,
एकलिंग का भक्त प्रखर है,
भारत राजा, शासक, सेवक,
अकबर ने छीना सबका हक,
रही कलेजे सबके धक्-धक्
पर तू सच्चा शेर निडर है,
राणा तेरा नाम अमर है।

मानसिंह चढ़कर के आया,
हल्दी घाटी जंग मचाया,
तेरा चेतक पार ले गया,
पीछे छूट गया लश्कर है,
राणा तेरा नाम अमर है।

वीरों का उत्साह बढ़ाए,
कवि जन-मन के गीत सुनाएं,
नित स्वतंत्रता दीप जलाएं,
शौर्य सूर्य की उज्ज्वलकर है,
राणा तेरा नाम अमर है।
राणा तेरा नाम अमर है।

डॉ. जयंत निर्वाण


मुझे आशा है कि आपको महाराणा प्रताप (Maharana Pratap Poem in Hindi) के बारे में लिखी यह कविता पसंद आई होगी। कृपया इसे शेयर करें और हमें कमेंट बॉक्स में बताएं कि आपको यह कविता कैसी लगी।

Image Credit:- Canva

Author (लेखक)

  • Mrs Shubhi Gupta

    शुभी गुप्ता को कवितायेँ और शायरी में पिछले 5+ साल का अनुभव है। कविता, घरेलु उपाए, महिलाओं पर लिखना इनका पसंदीदा विषय है। इसके अलावा इनको अलग-अलग जगह घूमना और वहां के लोगों से मिलकर उनकी संस्कृति के बारे में जानना बहुत पसंद है। ये खाली समय में लिखना पसंद करती हैं। आकृति से आप lifewingz से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *