mothers day quotes, Happy Mothers Day Sms , Shayari in Hindi , Wishes Messages, mothers status in hindi
मदर्स डे खास मौके पर लोग अपनी मां के त्याग, प्रेम और ममता के लिए उनका शुक्रिया अदा करते हैं। पूरी दुनिया में इस रविवार यानी 14 मई को मदर्स डे (Mother’s Day 2023) मनाया जा रहा है। अगर आप मदर डे की बधाई देने के लिए status for mom in hindi, short status for mom, heart touching lines for mother in hindi, या wishes for mothers day भेजना चाहते हैं तो ये page आपके लिए है।
– 1 –

mothers day quotes in hindi
माँ तेरी याद सताती है
मेरे पास आ जाओ थक गया हूँ
मुझे अपने आँचल में सुलाओ।
उंगलियाँ अपनी फेर कर बालों में मेरे
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ।।
– 2 –

mothers day status
माँ कभी कहा नहीं तुझसे
बिन तेरे जिंदगी अधूरी है।
साथ थी जब कुछ न हो कर भी सब कुछ था
आज सब कुछ है लेकिन बस तेरी कमी है।।
– 3 –

pics of mothers day
हर रिश्ते में मिलावट देखी
हर सजावट कच्चे रंग की देखी
बस देखा ना तुझे कभी थका हुआ
और ना ही माँ तेरी ममता में मिलावट देखी।।
– 4 –

poem on mother in hindi
हर रात तेरी माँ मुझसे ये मांगती है
सारी इच्छा हो मेरे लाल की पूरी
ओर जब आज वो मेरे पास है
तो कबूल की है मैने दुआ उसकी।।
– 5 –

love for mother quotes
जन्म देने वाली माँ
अपनों के साथ बांधने वाली माँ।
सारी चिंता दूर हो जाती है
जब सिर पर रख देती है हाथ माँ ।।
– 6 –

birthday for mother quotes
माँ घर में दिल की धड़कन की तरह है
और उसके बिना
कोई भी दिल की धड़कन नहीं लगती।।
– 7 –

mothers status
माँ ने पहली बार जब मुझे मारा था
मैं तो बस पांच मिनट रोया।
वो सबसे छुप कर पूरी रात रोई।।
– 8 –

mothers status in hindi
माँ तो जन्नत का एक फूल है,
प्यार करना तो उसका उसूल है,
दुनिया की मोहब्बत फिजूल है,
माँ की हर दुआ कबूल है।।
– 9 –

mothers day status in hindi
एक रात मैं सपनों में
जन्नत में था।
ओर जब उठा तो देखा
माँ के क़दमों में था।।
– 10 –

wishes for mothers day
जब जब कागज़ पर लिखा
मैंने मां का नाम।
कलम अदब से बोल उठी
हो गए चारों धाम।।
# नई जानकारी के लिए Lifewingz Facebook Page को फॉलो करें
क्या आपने ये रोचक लेख पढ़े हैं ?
Kabir Das Ke Dohe – सफलता और खुशहाली के सूत्र 2021
Top motivational story in hindi 2021 – women entrepreneurs of india (हिंदी)
माँ का अनोखा प्यार। Maa Par Kavita ( a poem on mother )
by
Shubhi Gupta
Lifewingz
Image credits – pixabay.com, pixels.com, freepik.com

Lifewingz.com भारत की एक ऑनलाइन पत्रिका है। जो स्वास्थ्य, फिटनेस, योग, प्रेरक लेख, जीवन शैली लेख, रोचक तथ्य, आध्यात्मिक दर्शन,धार्मिक और मनोरंजन की हिंदी भाषा में जानकारी प्रदान करता है। हमने समृद्ध और सदाबहार विषय देने पर ध्यान केंद्रित किया जो हिंदी रीडर के लिए उपयोगी हो। हमारा उद्देश्य सरल हिंदी और सामान्य शब्दों में आवश्यक जानकारी प्रदान करना है।