दोस्तों, आज एक इस आर्टिकल में आप पढेंगे, हमे नया कल बनाना है ! ( motivational poems in hindi ) प्रेरणादायक हिन्दी कविता, जोकि आपको प्रेरित करेगी कुछ नया करने के लिए inspire poem in hindi आपको पूरा हक है, अपने सपनों को पूरा करने का जिससे आप अपनी एक नई पहचान बना सकते है!
आज नया सूरज निकला है
चिड़ियों की चहचहाहट कुछ अलग है?
सपनो को पूरा करने का समय है आया
नई उम्मीदों को पंख लगा कर उड़ जाना है और,
नया कल लाना है,
बेड़ियों को तोड़ कर नफरत की?
हर जगह प्यार ही प्यार फैलाना है,
जात पात को खत्म कर
भाई चारा बड़ा कर
नया कल बनाना है?
सब को एक नज़र से देख
उच्च नीच खत्म कर,
नया कल लाना है
बेटी ना बेटो से नीचे?
काले गोरे का भेद भाव खत्म कर
ऐसा कल लाना है?
हिंसा को खत्म कर
अहिंसा का पाठ पढ़ाना है,
वाले कल को
नई रोशनी से भर देना है,
जहा बस प्यार ही बस्ता हो
ऐसा कल बनाना है !
दोस्तों ! कविता अगर दिल को छूह जाये, तो शेयर ज़रूर कीजियेगा।
ये भी पढ़ें:-
1) ज़िन्दगी एक किताब है। ( hindi kavita )
2) मेरे पिता पर सुन्दर कविता – मेरे पिता मेरा अभिमान !
3) बेगाना अपना कहलाएगा – poem in hindi on life & relationships
4) समय ( Samay ) – Importance of Time ( Hindi Poem )
by Shubhi Gupta ( शुभी गुप्ता )
Story and Poem Writer
हमें पूरी आशा है कि आपको हमारा यह article अच्छा लगा होगा, यदि आपको इसमें कोई भी खामी लगे या आप अपना कोई सुझाव देना चाहें तो आप नीचे comment ज़रूर कीजिये! इस blog post को अधिक से अधिक share कीजिये इसके इलावा दोस्तों यदि आप Hindi में कोई भी article, motivational story, quotes, thoughts, inspirational story या inspire poem इत्यादि कुछ भी हिन्दी में पढना चाहते हैं, तो हमें subscribe ज़रूर कीजिये ! और अगर आपके पास कोई अच्छी जानकारी है तो हमारे साथ share जरूर कीजिए!
धन्यवाद!
image credit – pexels.com