यह कविता life के ऊपर है, इसमें लेखिका ने आशा की किरण ( motivational poetry in hindi – kavita in hindi ) को दिखाया है!
जीवन की कश्ती को,
आज समुंदर में उतार दिया,
जीवन की डोर को,
आज खुला छोड़ दिया,?
ख्वाब जो हमसे जा रूठे,
मनाना है आज उनको,
ऐसा कल बनाना है ,
जहां बस प्यार ही बस्ता हो,
आसू जितने आज तक बहाए है
उनका अभी हिसाब करना बाकी है
कल को नई उम्मीद दे कर,
नई रोशनी से एक नया सवेरा लाना है,
inspirational hindi poem
आसुओं से किस की प्यास बुझी है,
भीगी पलकों के साथ नया कल उगाना है,
नाज़ुक हुए है इस गम से इसे अब मिटाना है,
गम को मिट्टी में मिला कर नया कल लाना है,?
ख़यालो से निकाल कर
असलियत में आना है
सबको प्यार का रस्ता दिखा कर
नया कल लाना है!!
ये भी पढ़ें:-
1) ज़िन्दगी एक किताब है। ( hindi kavita )
2) मेरे पिता पर सुन्दर कविता – Poem on father in hindi – मेरे पिता मेरा अभिमान !
दोस्तों अगर कविता दिल को छूह जाए, तो शेयर ज़रूर कीजिएगा। ??
motivational poetry in hindi poem by Shubhi Gupta ( शुभी गुप्ता )
(Story and Poem Writer)?
इस कविता के द्वारा लेखिका ने motivational poetry in hindi, motivational hindi poem , kavita of hindi , motivation poem in hindi के ऊपर अपनी भावनाएं व्यक्त की है।