One sided love shayari: आज हम आपके साथ शेयर कर रहे है Sad love shayari in hindi, दोस्तों प्रेम आपके जीवन को सुंदर बनाने की प्रवृत्ति है। वहीं अगर आप एक तरफा प्रेमी हैं तो एक तरफा का प्यार और आकर्षण आपको चोट भी पहुंचा सकता है। चूंकि हम पहले से ही जानते हैं कि एक तरफा प्रेमी द्वारा किया गया काम शुद्ध और बिना शर्त का होता है यह एक तरफा प्यार शायरी (one side love shayari) या एक तरफा प्रेम शायरी आपको पसंद आएगी। आप एक तरफा प्यार करने वाली प्यार भरी शायरी से प्रेरणा भी ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Hindi Dard Bhari Shayari – बेवफा शायरी इन हिंदी – Love Shayari Dard Bhari 2023
One Sided Love Shayari / sad love shayari images
–1–

कांटे बहुत चुभे एक फूल के लिए,
माफ करना जनाब एक भूल के लिए,
तेरी गलियों से गुजरू ये दिल की तमन्ना थी
वरना रास्ते तो कई थे मेरे स्कूल के लिए।
———————
–2–

दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता।
———————
–3–

बदलना जिनकी फितरत
में हमेशा से लिखा हो,
उनसे हम किसी चीज़ की
उम्मीद भी क्या करें।
———————
–4–

ना जाने कितनी मोहब्बत
इस बात पर खत्म हो जाती हैं
कि माँ बाप नहीं मानेंगे।
———————
–5–

कुछ देर हमारे साथ चलो,
हम अपनी कहानी कह देंगे,
समझे न जिसे तुम आँखों से,
वो बात ज़ुबानी कह देंगे।
———————
ये भी पढ़ें:- whatsapp shayari status – Sad Shayari in Hindi Images – फोटो शायरी वाले 2023
–6–

इशारे तो उसने भी बहुत किए पर
मैं समझ नहीं पाया वरना,
गर्मी की भरी दोपहरी में कौन छत पर आता है।
———————
–7–

खुशियों से नाराज़ है मेरी ज़िन्दगी,
बस प्यार की मोहताज़ है मेरी ज़िन्दगी,
हँस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए,
वैसे तो दर्द की किताब है मेरी ज़िन्दगी।
———————
–8–

जो नींद चुराते है,
वो कहते है सोते क्यो नहीं,
अरे जब इतनी ही फिक्र है
तो हमारे होते क्यों नहीं।
दोस्तों! One side love shayari में आपको कौनसी शायरी सबसे पसंद आई। आप sad love shayari with images को download करके सोशल मीडिया पर जरूर शियर करें और ऐसी ही और hindi shayari पढ़ने के लिए हमे follow करें।
Image credits- Canva