Skip to content

शहीद वीरों को सलाम – Indian Soldier Poem in Hindi

poem in hindi on desh bhakti

शहीद वीरों को सलाम ( poem in hindi on desh bhakti ) कविता में 14 फरवरी  2019 पुलवामा में हुए हमलें में हमारे जो 40 फोजी भाई शहीद हुए थे, ( sahid jawan status )आज इस कविता ( desh bhakti kavita ) द्वारा हम सब की और से उन शहीद सैनिकों को सलाम!

तिरंगे में ऐसे लिप्त कर सोया है

इस वतन के लिए शहीद हुए है,

 

सामने से नहीं छुप कर वार किया उन्होंने

सामने आते तो,

वफादारी याद दिला देते तुमको

पुलवामा में ४० जवान हमारे मारे थे,

वो मरे नहीं शहीद हुए

एक बार उस माँ का  सोचो

जिसने आधा शरीर देखा होगा,

क्या बीती होगी

उस बीवी पर भी जो,

अभी तक सज सवर कर बैठी थी

अभी तो निकला था सुहाग घर से,

ऐसे कैसे हो गया 

ना बिगुल बजा ना,

ना एलान हुआ 

जंग हुई और सब ख़तम हो गया,

एक-एक का सीना फोलैद का था

क्या कायरो की तरहा छुप कर हमला किया था,

इस नफरत की आंधी में हमारे चालीस जवान शहीद हो गए

ये सोच ना लेना काफिरों की हिंदुस्तान डर जाएगा,

इन शोलो के जाने से 

आग अभी भड़केगी,

जब जवाब तुम्हे मिलेगा सास तुम्हारी अटकेगी

इंतेज़ार करो उस वक़्त का जब तुम्हारी तस्वीर दीवार पर लटकेगी।। 

दोस्तों ! कविता अगर दिल को छूह जाये, तो शेयर ज़रूर कीजियेगा। 

ये भी पढ़ें:-
1)  ज़िन्दगी एक किताब है। ( hindi kavita )
2)  मेरे पिता पर सुन्दर कविता – मेरे पिता मेरा अभिमान !
3)  क्यों कहते है – “जय माता दी”? नारी की आवाज!

 

by Shubhi Gupta ( शुभी गुप्ता )
Story and Poem Writer

Hindi poem on desh bhakti या shaheed sainiko par kavita , ये सब कविताएँ हमें देश प्रेम सिखाती है, और हम सबको एकजुट होने की प्रेरणा देती है। हमें अपने बच्चों को desh bhakti kavita ( soldier poem in hindi ) या shahid sainik ke liye kavita सुनने और लिखने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

Author (लेखक)

  • Mrs Shubhi Gupta

    शुभी गुप्ता को कवितायेँ और शायरी में पिछले 5+ साल का अनुभव है। कविता, घरेलु उपाए, महिलाओं पर लिखना इनका पसंदीदा विषय है। इसके अलावा इनको अलग-अलग जगह घूमना और वहां के लोगों से मिलकर उनकी संस्कृति के बारे में जानना बहुत पसंद है। ये खाली समय में लिखना पसंद करती हैं। आकृति से आप lifewingz से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *