Skip to content

बेगाना अपना कहलाएगा – poem in hindi on life & relationships

poem in hindi on life

दोस्तों! आज हम ज़िन्दगी पर कविता ( poem in hindi on life ) लेकर आए हैं। जिसमे रिश्तों ( family relationship ) के कुछ भावनाएं व्यक्त की गईं हैं। उम्मीद करते हैं आपको ये कविता ( inspirational poetry in hindi ) पसंद आयगी।

समय ये कैसे बीत चला

ऐसे कैसे खुदा रूठ चला,

दूरियां अपनों से क्यों बढ़ चली

रिश्तों की डोर हाथ से कैसे छूट चली,poem on relationships

कैसा ये दौर है आया

हर सपना, रातों में खो गया,

जिसे अपना कहा वो ऐसे छोड़ गया

जिंदगी की इस राह में ये कैसा मंजर है,

उम्मीद की दीवार यू तड़क गई

हर निवाला गले में धास बन कर चुभ गया,

लगता है खुदा ने ये रित नई बना दी

कभी तो जीवन में नई सुबह आएगी,

उस सुबह का सूरज जब जगमगाएगा

जीवन की फुलवाड़ी फिर भवरो से भर जाएगी,

हर कदम पर साथी होगा

जिंदगी का सफर सुहाना होगा,

जल्द ही वो कल आएगा
जब हर बेगाना अपना कहलाएगा ।।

दोस्तों ! कविता अगर दिल को छूह जाये, तो शेयर ज़रूर कीजियेगा। 

ये भी पढ़ें:-

1)  ज़िन्दगी एक किताब है। ( hindi kavita )

2)  मेरे पिता पर सुन्दर कविता – मेरे पिता मेरा अभिमान !

3)  क्यों कहते है – “जय माता दी”? नारी की आवाज!


by Shubhi Gupta ( शुभी गुप्ता )
Story and Poem Writer

इस कविता ( poem in hindi on life ) में कवि ने ज़िन्दगी में नयी चेतना लाने का प्रयास किया है।

image credit – freepik.com

Author (लेखक)

  • Mrs Shubhi Gupta

    शुभी गुप्ता को कवितायेँ और शायरी में पिछले 5+ साल का अनुभव है। कविता, घरेलु उपाए, महिलाओं पर लिखना इनका पसंदीदा विषय है। इसके अलावा इनको अलग-अलग जगह घूमना और वहां के लोगों से मिलकर उनकी संस्कृति के बारे में जानना बहुत पसंद है। ये खाली समय में लिखना पसंद करती हैं। आकृति से आप lifewingz से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *