Raksha Bandhan Wishes जो आज के समय में हर कोई अपने भाई-बहन को whatsapp और facebook द्वारा share करता है। Raksha Bandhan 2022 इस साल गुरुवार के दिन 11 August 2022 को मनाया जाएगा।
— रक्षाबंधन का अर्थ —
र – रक्षा करना बहन की
क्षा – क्षमा करना बहन को
बं – बंधन से मुक्त करना बहन को
ध – ध्यान रखना बहन का
न – नही भूलना बहन को
चन्दन की डोरी फूलों का हार,
आये सावन का महिना और राखी का त्यौहार,
जिसमे है झलकता भाई-बहन का प्यार।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं !!
खुदा करें तुझे खुशियां हजार मिले,
जीवन तुझे खुशहाल मिले,
रहे हर जन्म साथ अपना,
और तू ही हर जन्म मुझे बहन मिले।
हैप्पी रक्षाबंधन !!
बहन चाहे दूर भी हो तोह भी कोई गम नहीं होता,
उसका प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर बहन-भाई का प्यार कभी कम नहीं होता।
रक्षा बंधन की शुभकामनायें !!
वो बचपन की शरारते वो झूलों पे खेलना,
वो माँ का डांटना वो पापा का लाड-प्यार,
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है,
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं !!
रक्षाबंधन का त्योहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
और बंधा एक रेशम की डोरी में
भाई-बहन का प्यार है।
रक्षा बंधन की हार्दिक बधाई !!
सावन के महीने में जो पावन पर्व ये आता है,
हर बहन को ये अपने भाई से मिलवाता है,
रक्षा बंधन का ये त्यौहार है ऐसा,
भाई-बहन के लिए जो ढेरों खुशियाँ लाता है।
रक्षा बंधन की शुभकामनायें !!
आया राखी का त्यौहार ,
छाई खुशियों की बहार ,
एक रेशम की डोरी से बाँधा ,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार।
राखी की ढेर सारी शुभ कामनाएँ !!
रक्षा का यह वचन
हर हाल में निभाना है,
पुकारे जब भी बहन
भाई को दौड़ कर चले आना है।
राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ !!
कच्चे धागों से बनी डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुंआ है राखी।
रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन !!
खुशकिस्मत होती है वो बहन,
जिसके सर पर भाई का हात होता है,
हर मुश्किल में उसके साथ होता है.
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मानना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं।
शुभ रक्षा-बंधन
Raksha Bandhan Wishes रक्षाबंधन के त्योहार का मजा दोगुना करने के लिए अपने भाई-बहनों को भेजें ये प्यार भरे raksha bandhan messages रक्षाबंधन का त्योहार हर साल श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। रक्षा बंधन के दिन बहन भाई की कलाई पर पवित्र राखी बांधती हैं। तो भाई भी अपनी बहन को उपहार, पैसे और उनकी सदैव रक्षा करने का वचन देता हैं।