दोस्तों, आज की यह hindi kavita “ए खुदा तेरी कैसी खुदाई” जुदाई की कविता जिसमें दो प्यार करने वाले अलग हो जाते है lover poem यह एक ऐसी दर्द भरी कविता है sad poems in hindi जो आपको पसंद जरुरआएगी poetry on breakup
मत कर जतन उसे पाने की
नहीं है वो तेरा ये वहम मिटा दे अपने दिल से
इतनी जिद कर की
एक दिन खुदा भी टूट कर बोले
जा ले जा तू इसे,
अगर नहीं दिया ये तुझे
तो कायनात भी खुदा से सिर्फ
एक ही सवाल पूछेगी क्यों
किया उसने ऐसा,
अगर नसीब में उसे लिखना नहीं था इसके
तो इसे मिलवाया क्यों
ओर मिलवाया तो रिश्ता बनाया क्यों,
ऐसे कैसे नसीब लिखा जाता है
कोई लिखता है ऐसा
बस एक ही दुआ है मेरी,
की खुदा भी कभी किसी के लिए
इतना तड़पेगा और
वो उसके पास होकर भी
कभी उसका ना हो पाएगा !
दोस्तों ! कविता अगर दिल को छूह जाये, तो शेयर ज़रूर कीजियेगा।
ये भी पढ़ें:-
2) बाल मजदूरी बोझ है बचपन पर ! Child Labour Poems in Hindi
3) हाँ जी मैं हूँ अखबार – Poem on Newspaper
4) Tom and jerry जैसा भाई-बहन का रिश्ता – Brother and Sister Poem
by Shubhi Gupta ( शुभी गुप्ता )
Story and Poem Writer
दोस्तों! “ए खुदा तेरी कैसी खुदाई! Sad Poems In Hindi आपको कैसी लगी, अगर अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूलें और अगर आपका कोई सवाल है हमे comments करके जरुर बताएँ! ऐसी ही अन्य Hindi poem, article, motivational story, quotes, thoughts, या inspiring poem इत्यादि पढ़ने के लिए हमें follow ज़रूर करें!
धन्यवाद!
one of the best i ever read