Skip to content

Sambhog Kaise Karte Hain | सम्भोग करने के तरीके (18+ Educational)

sambhog kaise karein

नोट – यह लेख केवल 18+ व्यक्तिओं के लिए है! और ये लेख सिर्फ शिक्षा के उद्देश्य के लिए है! 

Table of Contents hide

लेख का audio सुने :-


कामसूत्र { Kamasutra } की भूमि भारत में, खजुराहो के यौन क्रिया मंदिर होने के बावजूद भी, “सम्भोग” { यौन-क्रिया } शब्द अभी भी भारत में banned है। भारतीय समाज के लिए सहवास अभी भी अधिक जागरूकता पैदा करने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर इसके बारे में बात करने के बजाय बेडरूम के बंद दरवाज़ों के अंदर चर्चा करने का विषय बना हुआ है। आप ये लेख यौन शक्ति कैसे बढ़ाएं? भी अलग से पढ़ सकते हैं!

” जीवन का एक लक्ष्य सुख प्राप्ति भी है “

धर्म पर शोध करने वाली जानी-मानी इतिहासकार मधु खन्ना ने बीबीसी को बताया, “भारत के बनने से संबंधित दर्शन के अनुसार ब्रह्मांड लौकिक इच्छा से बनाया गया था और कामुकता को पवित्र माना गया था।”

भारत सरकार ने sambhog siksha के लिए कई बार कोशिश की लेकिन ज्यादा सफलता नहीं मिली। इसलिए सुरक्षित संभोग कैसे करना चाहिए ? इसकी जानकारी ज़्यादातर लोगों को नहीं है। तो चलिए बात करते हैं Sambhog के तथ्य और विधिओं के बारे में। पति पत्नी के अच्छे सम्बन्ध के लिए आप husband wife relationship advice in hindi लेख भी पढ़ सकते हैं।

पत्नी को संतुष्ट कैसे करें

Sambhog केवल एक शब्द नहीं हैं बल्कि एक अहसास है प्यार का, एक ज़रिया है मोहब्बत के इज़हार का और एक किस्सा है इकरार का।

S*X, संभोग, Intercourse, Romance, ये सब ऐसे शब्द हैं, जिन्हें सुनते ही या जिनके बारे में सोचते ही आप रोमांच से भर जाते हैं, Excited होने लगते हैं, रोमांचित होने लगते हैं ये सोच सोच कर कि किस तरह अपने Partner के साथ आप भी इस Sambhog जैसे परम सुख का जी भर के आनंद ले सकते हैं।

Sambhog kya hai – सम्भोग कैसे क्या जाना चाहिए ?

Sambhog एक ऐसी क्रिया है जिसे लेकर के लोगों के मन में बहुत से सवाल हर वक़्त दौड़ते रहते हैं –

जैसे कि सहवास करने की सही विधि क्या है ( sambhog kaise karte hain )? संभोग का सही तरीका क्या है? सबसे पहले क्या किया जाए ? कैसे इसे शुरू किया जाये और क्या नहीं करना चाहिए? इत्यादि !!!

अपने साथी के साथ Intercourse के समय रोमांच को उसके चरम तक कैसे ले जाया जाए ? वो कौन से ऐसे तरीके हैं जिनका प्रयोग करके आप एक खुशहाल intimate relation बना कर सकते हैं…? साथ ही इसे लेकर के बहुत से Myths भी मौजूद है।

लेकिन घबराइए मत! आज आपको यहां मिलेगा आपके हर सवाल का जवाब और आप इस लेख को पड़ने के बाद पूरी तरह से sambhog के बारे में सचेत होने के साथ-साथ अपनी married life को भी एक नई दिशा दे पाएंगे।

साथ ही हम यह भी जानेंगे कि सम्भोग करने से क्या-क्या फायदे हैं? आइए सबसे पहले जानते हैं कि यौन क्रिया कैसे करते हैं?

आप सम्भोग पहली बार कर रहे हो या दूसरी बार, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन आपको इस बात का बहुत अच्छे से एहसास होगा कि यह शब्द सुनने में जितना आसान और मज़ेदार लगता है, उससे कहीं ज्यादा मुश्किल इस शब्द को Practically Apply करना है। जो कि इसे और भी ज्यादा रोचक और उत्साह पूर्ण बनाता है।

1. सही जगह और सही समय का चुनाव करें –

रिलेशन बनाने से पहले इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप जब भी और जहां भी अपने Partner के साथ रिलेशन बनाने का Plan कर रहे हों, वह जगह आपके और आपके साथी के लिए पूरी तरह Comfortable हो और साथ ही ऐसे समय का चुनाव करें जब आप दोनों बिना किसी और काम या जल्दबाजी के पूरी तरह से एक दूसरे के लिए Free हों।

2. Know Your Partner साथी को समझें

संभोग का सबसे पहला और महत्वपूर्ण नियम यह है कि आप अपने साथी को और उसकी मन की बातों को जानने की कोशिश करें। उसे Mentally & Emotionally, हर तरह से तैयार करें और आंखों ही आंखों में उसे प्यार करें।

अपने साथी का हाथ अपने हाथों में थाम लें और उसकी आंखों में देखते हुए उसकी खूबसूरती को Compliment करें यानी उसकी तारीफें करें फिर धीरे-धीरे बातों ही बातों में अपने और उसके बीच की दूरी को कम करते हुए आहिस्ता-आहिस्ता उसके नजदीक आएं और बिना देर किए अपनी बाहें फैलाते हुए Tightly hug करिए।

ऐसा करने पर अगर आपका साथी हल्के-हल्के मुस्कुराने लगे या आपको देख अपनी नजरें झुकाने लगे या फिर बातों ही बातों में शर्माने लगे तो समझ जाइए कि वो भी आपके पास आने को बेताब है।

3. माथे को चूमें –

सम्भोग के नाम पर पुरुष अक्सर इतने ज्यादा उत्तेजित हो जाते हैं कि अपनी Partner को पास में पाते ही हड़बड़ाहट में बस उस पर झपट पड़ते हैं। जो कि किसी भी Angle से सही नहीं है। इससे आपका Partner Uncomfortable होने के साथ-साथ थोड़ा अनिच्छुक भी हो सकता है।

इसलिए सबसे पहले अपने Partner को एकदम अपने करीब लाएं और दोनों हाथों में उसके Beautiful से Face को लेते हुए उसके Forehead को Kiss करें, इससे ना केवल आपके पार्टनर के मन में आपके लिए इज़्ज़त बढ़ेगी बल्कि वह अंदर ही अंदर आपसे मुहब्बत पाने और आप को प्यार करने के लिए और भी ज्यादा तड़पने लगेगा।

4. Hug Tightly – जादू की झप्पी

यौन शिक्षा में जादू की झप्पी का ज़िक्र ज़रूर होता है। जब आपका Partner पूरी तरह से Comfortable हो जाए, तो उसे कस के HUG करें। ऐसा करने से आपके और आपके Partner की Body के Maximum Parts एक-दूसरे से पूरी तरह सटने और चिपकने लगेंगे। और आप एक-दूसरे को पूरी तरह से महसूस कर पाएंगे।

आपके अंगों का स्पर्श और प्यार पाते ही आपका Partner रोमांच और Excitement से भर उठेगा और वह अब जल्द से जल्द आपके साथ Intercourse के लिए Excited होने लगेगा। आपके अंदर समाने को बेताब होने लगेगा।

एक यूरोपीय सर्वे “facts on s*x education” के अनुसार final intercource से पहले hug करना या अंग से अंग मिलाने से चरम सुख (orgasm) मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती है।

5. Kiss on sensitive Parts – संवेदनशील अंगों को चूमे

अक्सर महिलाओं के Sensitive Parts उनकी गर्दन, उनकी नाभि, या कमर होती है। इसलिए जब आप अपने Partner को Tightly Hug कर रहे हों तो साथ ही साथ उसके Senstive Parts पर Kiss करते जाएं।

यह न केवल आपको आनंदित व आपके साथी को उत्तेजित करेगा बल्कि आपके Partner के भीतर, उसके तन-बदन में आपको हासिल करने की एक आग सी लगा देगा।

6. Magic of Foreplay | पार्टनर को उत्तेजित कैसे करें

Forplay में क्या होता है: Soft & Smooth kisses के साथ ही Foreplay का Procedure भी परवान चड़ने लगता है। Foreplay यानी अपने Partner को उसके Body Parts पर जीभ से छूना, चाटना, उसके होंठों को चूसना और उसे Love bites देना।

Romantic foreplay:  औरत या मर्द को गर्म कैसे करे? इसी को फोरप्ले कहते हैं। Foreplay के दौरान ही आप अपने साथी को रति क्रिया के लिए कोई भी Comfortable जगह Bed या सोफे पर आराम से लिटा दें या बिठा दें, और आहिस्ता-आहिस्ता दोनों एक दूसरे के बदन से कपड़ों को अलग करते जाएं।

7. लिंग को योनि में प्रवेश कैसे करें ?

अपने Comfort level के हिसाब से अपनी मनपसंद व S_x Position चुन लें। उसके बाद पुरुष अपने लिंग को महिला की योनि पर हल्के से रखें और अपने पार्टनर के स्तन को दबाते हुए या उसे Kiss करते हुए, उसे सहलाते हुए धीरे-धीरे अपने लिंग को अपनी Female Partner की योनि के अंदर धकेलना यानि Push करना शुरू करें।

ध्यान रहे कि ज़्यादा ताकत या झटकों का प्रयोग ना करें बल्कि हल्के-हल्के योनि पर अपना लिंग रखके उसे अंदर-बाहर_अंदर-बाहर करें। और आहिस्ता आहिस्ता अपना लिंग अपने पार्टनर की योनि में अंदर धकेलते जाएं। इसमें Female अपने Male Partner की Help उसके लिंग को पकड़कर अपनी योनि पर रखके उस हलके हलके अंदर Push करके भी कर सकती हैं।

लम्बे समय तक सम्भोग कैसे करें

8. लंबे समय तक सम्भोग कैसे करें ? शीघ्रपतन रोकने और लंबे समय तक सम्भोग करने के लिए

Men’s Health Magazine के एक Survey में यह पता चला कि रति क्रिया के दौरान पुरुष 5-10 Min तक संयम बनाए रख सकते हैं, पर लगभग 71% पुरुष चाहते हैं कि वह काश अपने सहवास को और भी देर तक Enjoy कर पाते।

लेकिन अगर आप देर तक टिके रहना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले अपनी सांसों पे Control रखें। जितना सांसों पे नियंत्रण होगा आप इतनी ही देर तक टिक पाएंगे।

9. पहली बार Positions अपनाये – Best Sambhog Positions

यूं तो Sambhog के लिए कई तरह की Positions हैं लेकिन मिशनरी पोजिशन ( Missionary Position ) सबसे आम, आसान और सहज है। इसके अलावा Side by Side Position को भी आप अपना सकते हैं।

इसका फायदा ये है कि इसमें पुरुष अपना लिंग काफी आसानी से प्रवेश कर सकते हैं और महिला साथी भी इसमें काफी Comfortable & Enjoyable रहती है। इसके अलावा अगर आप सहज महसूस करें तो Girl on Top भी Try कर सकते हैं।

10. सावधानियां लेना न भूलें

रति क्रिया के वक़्त Condom व अन्य Precautions सम्बन्धी चीजों का विशेष ध्यान रखें। यह ना केवल आपको AIDS जैसी बीमारियों से बचाता है बल्कि आपकी married life को खुशहाल और साथ ही आनंदमय व सुरक्षित भी बनाता है। आपको सावधानियों के बारे में अवगत ज़रूर करवाया जायगा। सो सावधानियां लेना न भूलें।

11. Oral sambhog का आनंद ले – What is Oral sambhog

Oral sambhog जिसका अपना एक अलग ही मजा है और इस मौके को हाथ से ना जाने दें अगर आप दोनों Comfortable हैं तो एक दूसरे के साथ Oral sambhog को बढ़ावा दें, और इस खूबसूरत Taste में भरपूर Invest करें।

मारियानो रोज़ेलो गाया के मुताबिक़, ” Oral S * x में अगुवाई कर रहे पुरुष को कंडोम का इस्तेमाल करना चाहिए, वहीं इसकी उलट अगर महिला अगुवाई कर रही है तो उसे लेटेक्स पैच का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि म्यूकस मेंमब्रेन या म्यूकोसा संक्रमण फैलने का प्रमुख रास्ता है।” source- bbc.com

12. Sambhog के बाद एकदम से ना हटें –

Sambhog करने के बाद जब आपके लिंग से आपका Sperm झड़ जाए तो उसके झड़ते हैं तुरंत अपनी महिला साथी से अलग ना हो बल्कि उसके ऊपर हैं तो उसी अवस्था में थोड़ी देर लेटे लेटे उसे किस करते रहें या फिर उसे अपनी बाहों में भर कर प्यार करने लगें।

इससे ना केवल आपके Partner को अच्छा लगेगा बल्कि आप दोनों के बीच प्यार और भी ज्यादा बढ़ेगा जो आप दोनों को दिन पर दिन Comfortable करता जाएगा।

1. सहवास Stress दूर करने में मदद करता है – संभोग करने से good mood hormone का स्तर बढ़ जाता है। इससे endorphin hormone release होता है जो कि एक Mood booster hormone होता है और तनाव ( Stress ) को कम करने में मददगार होता है।

2. Fertility boost करता है – एक सर्वे के अनुसार सप्ताह में 3-4 बार सम्भोग करना प्रजनन शक्ति ( Fertility ) में बढ़ोतरी होती है।

3. चेहरे पर निखार लाता है।

4. Weight loss में है सहायक।

5. Heart problem को रोकने में मददगार – एक American Survey के अनुसार जो लोग सप्ताह में दो बार रति क्रिया करते हैं, उन्हें दिल की बीमारी का खतरा कम होता है। और तो और स्ट्रोक होने का खतरा भी कम हो जाता है।

6. Immunity को बढ़ाये। – सहवास करने से इंसान के अंदर कि इम्यून सिस्टम मज़बूत होकर आपको संक्रमणों और बीमारियों से बचाए रख सकता है।

7. नींद में सुधार करता है।

8. संभोग Blood circulation बढ़ाता है।

जबकि संभोग एक आनंदमई और healthful activity है, तो यह भी याद रखना आवश्यक है कि बिना सुरक्षा के sambhog स्वस्थ्य के लिए खतरा पैदा कर सकता है।

जो लोग गर्भ निरोधकों का उपयोग किए बिना यौन संबंध रखते हैं, उनमें यौन संचारित संक्रमण और Unplanned pregnancy का खतरा होता है। कंडोम या अन्य गर्भनिरोधक दवाई का उपयोग करने से इन problems के risk को कम किया जा सकता है।

तो अब बेझिझक अपनी married life का आनंद लीजिए और हाथ से न जाने दें अपने Partner को खुश करने का कोई भी मौका…!

Wish You All The Best….!!!

References:

https://hi.wikipedia.org/


इसे भी पढ़े:-

— आखिर क्यों है शादी-शुदा ज़िंदगी में तनाव? – Secrets to happy married life

— रोज़ाना 30 मिनट साइकिल चलाने से कम होगा उम्र का प्रभाव, मिलेंगे ये फायदे – Benefits of Cycling

— कामेच्छा की कमी, कारण और उपचार – Loss of libido, Causes & Treatment


दोस्तों आपको ये लेख कैसा लगा? या कोई सुझाव देना चाहते हो तो comment box में ज़रूर लिखें!

Image Credits- Freepik.com, Photo by Jonathan Borba: https://www.pexels.com/photo/couple-about-to-kiss-2950331/

Music Credits- Good Vibes_Binaural Beats

Author (लेखक)

  • Lifewingz Team

    Lifewingz.com भारत का एक hindi blog है। जो स्वास्थ्य, फिटनेस, योग, प्रेरक लेख, जीवन शैली लेख, रोचक तथ्य, आध्यात्मिक दर्शन,धार्मिक और मनोरंजन की हिंदी भाषा में जानकारी प्रदान करता है। हमने समृद्ध और सदाबहार विषय देने पर ध्यान केंद्रित किया जो हिंदी रीडर के लिए उपयोगी हो। हमारा उद्देश्य सरल हिंदी और सामान्य शब्दों में आवश्यक जानकारी प्रदान करना है।

3 thoughts on “Sambhog Kaise Karte Hain | सम्भोग करने के तरीके (18+ Educational)”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *