Shayari romantic in hindiइस पोस्ट में आपको प्यार के बारे में रोमांटिक शायरी (romantic shayari) और प्यार के बारे में प्यारे संदेश, मोहब्बत के लिए शायरी और प्रेम संदेशों के साथ तस्वीरें भी मिलेंगी। क्या आप अपने फेसबुक और व्हाट्सएप के लिए Romantic Status In Hindi देखना चाहेंगे।
Shayari Romantic in Hindi
–1–

टूट कर प्यार करते हैं
पर जब हमें कोई हद से ज्यादा तोड़ता है
तो हम टूट जाते हैं
और अस्लियत से मुलाकात करते हैं।
——————–
–2–

romantic shayari with images
इश्क़ का रंग चड़ने लगा
रम से ज्यादा नशा लगने लगा
आज खुल के झूम ने दो
क्या पता कल को ये फितूर सर चढ़ के बोले
के है बेहद प्यार मुझे तुमसे।
——————–
–3–

प्यार का पता नहीं
जिंदगी हो तुम
जान का पता नहीं
दिल की धड़कन हो तुम।
——————–
–4–

तुझे खोने का डर मुझे बहुत है
लेकिन अगर तू सच में मेरा है
तो ये डर कैसा है
जा छोड़ दिया इस डर को
तू अगर मेरा है तो मेरे पास ही रहेगा।
——————–
–5–

सच्चा प्यार वो है जो
दिल से निभाया जाए
वो नहीं
जो दुनिया को दिखाया जाए।
——————–
–6–

हर पल तुझे याद क्यों करता है दिल
पता नहीं
पर याद तुझे कर के दिल को
एक अलग सा सुकून मिलता है।
——————–
–7–

खुद को तुझ में मिला दिया
दिल में तुझे बसा दिया
एक गुज़ारिश है मेरे हमसफ़र
मेरी रूह में खुद को उतर दे
जिसे हम हमेशा के लिए एक हो जाएं
ज़माना जो कहे कहने दे
दो जिस्म एक जान हो जाए।
ये भी पढ़ें:-
1) ज़िन्दगी एक किताब है। ( hindi kavita )
2) मेरे पिता पर सुन्दर कविता – मेरे पिता मेरा अभिमान !
3) मेरी रूह में यूँ बस रहे हो तुम! Poem for Love in Hindi
Love and Romantic Shayari in Hindi
–8–

प्यार को कभी आज़माना हो हमारे
बिछड़ कर देख ल
तुम मिलोगे तो सबसे
लेकिन सिर्फ हमारी तलाश में।
——————–
–9–

सब को वो अच्छे लगते हैं
जो दिल में दिमाग रखते हैं
हमने तो तुम्हें बसा रखा है
फिर क्यों दुनिया हमे प्यार का पाठ पढ़ाती है।
——————–
–10–

मुझे तेरी आदत है
यू मुंह ना मोड़
कभी अगर हमने मुंह मोड़ लिया तो
पाओगे हम को सब जगह
लेकिन खुद को खो चुके होंगे।
——————–
Wife Romantic Shayari in Hindi
–11–

सारी दुनिया कहती है
बेवफा है तू
पर कमबख्त दिल मानता नहीं
सारी दुनिया से लड़ जाता है
क्या सच है ये हमे पता नहीं
जो पता है
वो बस ये है जिंदगी हो तुम मेरी।
——————–
–12–

कभी हमसे पूछ लो कि क्या है मेरे दिल में
जिससे मैं बता दूं
तुम ही तुम हो मेरे दिल में।
——————–
–13–

ख्वाहिश है तुम्हे पाने की
ज़िद है तुम्हे अपना बनाने की
ता उम्र पड़ी है
मोहबत का इम्तिहान पास करने की।
——————–
Girlfriend Romantic Shayari in Hindi
–14–

कहीं भी चले जाओ
हमे छोड़ कर
वक़्त तुम्हे हमसे ही मिलवाएगा।
——————–
–15–

कभी कबूला नहीं तुमने
के तुम्हे मोहबत है मुझसे
लेकिन तुम्हारी आंखे
सब कुछ बयां कर गई
कितनी मोहाबत है तुम्हे हमसे।
——————–
–16–

वो शाम दूर नहीं जब
तुम्हारे हो जाएंगे
वो पल दूर नहीं
जब हम एक हो जाएंगे।
क्या आपने ये रोचक लेख पढ़े हैं ?
Kabir Das Ke Dohe – सफलता और खुशहाली के सूत्र 2024
Best 10 Inspirational Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi
दोस्तों! हम आशा करते है कई आपको हमारी new shayari romantic in hindi पसंद आयी हो। आप अपने विचार कमेंट कर के हमें motivate कर सकते हैं।
By: Shubhi Gupta
Image credits- pixabay.com, pexels.com, unsplash.com

Lifewingz.com भारत की एक ऑनलाइन पत्रिका है। जो स्वास्थ्य, फिटनेस, योग, प्रेरक लेख, जीवन शैली लेख, रोचक तथ्य, आध्यात्मिक दर्शन,धार्मिक और मनोरंजन की हिंदी भाषा में जानकारी प्रदान करता है। हमने समृद्ध और सदाबहार विषय देने पर ध्यान केंद्रित किया जो हिंदी रीडर के लिए उपयोगी हो। हमारा उद्देश्य सरल हिंदी और सामान्य शब्दों में आवश्यक जानकारी प्रदान करना है।
I am a good blogger and I make same funy joks and status, shayari in hindi
वाह वाह जी की बात है
achhi shayari hai
बहुत अछि शायरी आपने साझा किया! shayarimitra.com
Your content is really awesome and great. I loved scrolling your site and had a great time reading all your quotes.
Thank you heartily for sharing such good shayari and images with us on this post.
thanks
Wow, very nice quotes! amazing article thanks for sharing!
Gm bhri shayari status
Well done your article. In your opinion, we all got to learn something or something. Give us some help too.
Thanks For Sharing The Amazing Shayari content. I Will also share with my friends. Great Content thanks a lot.