शिवरात्रि पर कविता (poem on shiva) और maha shivratri status & poem
Lord Shiva Poem – हर हर महादेव! दोस्तों, आज हम शिवरात्रि के अवसर पर Lord Shiva Poem लाये हैं! इसमें bhagwan Shiva का गुणगान किया गया है! आशा करती हूँ कि ये hindi kavita आपको ज़रूर पसंद आयेगी!
उसका तो ढंग निराला है
बाबा मेरा भोला भाला है
सर पर धारण की है गंगा
गले में नाच रहे हैं भुजंगा
माथे पर शोभित है चंदा
वनों में घूमे, मस्त मलंगा
पी लिया विष का प्याला है
बाबा मेरा भोला भाला है…
पर्वत पर डाला है डेरा
भूतों के संग करता बसेरा
भस्म लगाए, वो धूनी रमाए
श्मशानों में लगाता फेरा
ऐसा मेरा डमरू वाला है
बाबा मेरा भोला भाला है…
मन की सारी पूरी करता
झोली खुशियों की है भरता
सबके दुखों को भी है हरता
हर पल सबकी रक्षा करता
वो तो दीन दयाला है
बाबा मेरा भोला भाला है…
महा शिवरात्रि शुभकामना संदेश!
by
मीनाक्षी कुंडू
ये भी पढ़ें:-
1) Shiv Chalisa in Hindi श्री शिव चालीसा (अर्थ सहित)
2) ज़िन्दगी एक किताब है। ( hindi kavita )
3) मेरे पिता पर सुन्दर कविता – मेरे पिता मेरा अभिमान !
4) क्यों कहते है – “जय माता दी”? नारी की आवाज!
ये कविता shivaji poem in hindi नामक bhagwan shankar ji पर आधारित है! हम आशा करते है आपको ये shivji poem in hindi पसंद आई होगी!
हर हर महादेव!
image credits: canva.com, freepik.com
Lifewingz.com भारत की एक ऑनलाइन पत्रिका है। जो स्वास्थ्य, फिटनेस, योग, प्रेरक लेख, जीवन शैली लेख, रोचक तथ्य, आध्यात्मिक दर्शन,धार्मिक और मनोरंजन की हिंदी भाषा में जानकारी प्रदान करता है। हमने समृद्ध और सदाबहार विषय देने पर ध्यान केंद्रित किया जो हिंदी रीडर के लिए उपयोगी हो। हमारा उद्देश्य सरल हिंदी और सामान्य शब्दों में आवश्यक जानकारी प्रदान करना है।