Skip to content

बच्चों की मजेदार कहानी | Funny, moral stories for kids in hindi

Short Moral Hindi Story

Short moral hindi story: आज के लेख में आप मजेदार हिंदी कहानी पढ़ने जा रहे है। Hindi kahaniya सबको पसंद होती है। खासकर छोटे बच्चों को यह moral stories for kids in hindi भी आपके बच्चों को जरूर पसंद आएगी। चलिए पढ़ना शुरू करते है।

एक समय की बात है भारत में एक राजा? रहता था, वे अपने आप को बड़ा ही सुंदर समझता था और उसे अपने ऊपर बहुत घमंड था।

वह घंटों अपने आप को शीशे में देख कर अपना समय गुजारा करता था और हमेशा सोचा था कि इस पूरे संसार में उसके जैसा सुंदर राजा कहीं भी नहीं है, वह अपने लिए सुंदर से सुंदर कपड़े और अच्छे से अच्छे जेवर बनवाता था और उन्हें पहनकर खुद को शीशे में देखकर बड़ा ही प्रसन्न होता था।

कहानी की ऑडियो सुने:

उस राजा की सारी प्रजा उससे बड़ी परेशान हो गई थी। क्योंकि वह प्रजा की समस्याओं को सुनने के बदले, प्रजा से यह पूछा करता था कि वह कैसा लग रहा है और हर दिन एक से बढ़कर एक नए- नए बालों के स्टाइल बनाकर दरबार में आया करता था।

story motivational in hindi
hindi me story

जिसके कारण उसके कान पूरी तरह से उसके बालों और जेवरो से ढके रहते थे और प्रजा की बात उस तक नहीं पहुंच पाती थी।

इस राजा में एक कमी थी जो सिर्फ राजा के शाही नाई को ही पता थी, वह बात यह थी कि राजा के कान बिल्कुल गधे के कान जैसे थे, और इसके कारण वह अपने तरह-तरह के बालों की स्टाइल बनाकर अपने कानों को छुपाता रहता था, शाही नाई का नाम मंगू? था।

Read also: ये short story in hindi for kids कैसी लगी, इसका फीडबैक ज़रूर दीजियेगा!

मंगू अपने परिवार के साथ जगल के किनारे एक छोटी सी झोपड़ी में रहता था। उसके साथ उसकी पत्नी भी रहती थी जिसका नाम था गंगा?, मंगू को हमेशा यह डर लगा रहता था कि अगर उसने यह बात किसी को बता दी कि राजा के कान देखने में बिल्कुल गधे के कान की तरह है।

तो राजा उसे जान से मरवा देगा और अगर उसे नाई के पद से हटा दिया गया तो वह अपने परिवार का पालन पोषण भी नहीं कर पाएगा।

क्योंकि मंगु को राजा के सिवा किसी और से मिलने जुलने का या उसके बाल काटने का भी अधिकार नहीं दिया गया था, राजा के बाल काटने के बाद वे चुपचाप अपनी पत्नी के साथ गांव के किनारे जंगल में बनी अपनी छोटी सी झोपड़ी में रहता था।

मंगू इस डर से कि कहीं उसके मुंह से यह बात निकल ना जाए राजा के कान गधे की तरह है। वह खुद भी किसी से नहीं मिलता था, यहां तक कि यह बात छुपाते- छुपाते वह ना ठीक से सो पाता था ना ही खाना खा पाता था।

वह बड़ा ही दुख भरा जीवन बिता रहा था, उसका ऐसा हाल देख कर एक बार उसकी पत्नी गंगा? ने कहा:” “आखिर तुम्हें क्या हो गया है जब से तुम शाही नाई बने हो ना ठीक से खाते हो ना पीते हो ना ही कही जाते हो, ज्यादातर समय हमारे घर के पास बहने वाली नदी को देखने में बिताते हो पहले जब तुम शाही नाई नहीं थे, तो हम ज्यादा खुश रहते थे कम से कम हम लोगों से मिलते- जुलते और अपना समय खुशी से बिताते थे।”

नाई ने अपनी पत्नी से कुछ भी नहीं कहा वह दौड़ता हुआ नदी के किनारे चला गया और वहां बैठकर चुपचाप पानी को देखने लगा गंगा बड़ी परेशान हो गई और वह भी मंगू के पीछे- पीछे आ गई नदी के किनारे चारों तरफ इमली के पेड़ लगे हुए थे।

गंगा? बोली:”मैं तुम्हारी पत्नी हूं आखिर क्या परेशानी है एक बार बताओ तो मैं किसी को नहीं बताऊंगी विश्वास करो”

मंगू बोला, “गंगा तुम्हें पता है हमारे महाराज के कान गधे की तरह है, लेकिन अगर मैंने यह बात किसी को भी बता दी तो महराज मुझे मृत्यु दंड दे देंगे, मुझे समझ में नहीं आता कि कहीं मैं किसी के सामने यह बात बोल ना दू, इसलिए मैं किसी से नहीं मिलता लेकिन इसके कारण मैं बहुत दुखी हूं क्योंकि मुझे अपने मित्रों की बहुत याद आती है मैं एक -एक करके सब को खो रहा हूं”और मंगू गंगा को पकड़ कर रोने लगा।?

इमली के पेड़? मंगू की कही हुई सारी बातों को अपने अंदर सोख रहे थे, मंगू की पत्नी ने वादा किया कि वह यह बात किसी को नहीं बताएगी, लेकिन जल्दी ही वह यह बात किसी ना किसी को बताने के लिए बेचैन होने लगी।


इसे भी पढ़ें :

गरीब बुढ़िया की खीर का जादू – Jadu ki Kahani – Magic Story in Hindi  

मुक्ति चुड़ैल की – Bhoot chudail – Ghost real story in hindi


इसलिए एक दिन वह इमली के पेड़ों के पास गई और वहीं पर चुपचाप धीरे- धीरे पेड़ों को गले लगा कर कहने लगी कि तुम्हें पता है राजा के कान गधे की तरह है, और इस तरह से यह बात पेड़ों? को बताने के बाद उसका मन शांत हो गया और वे अपने घर वापस आ गई।

कुछ ही दिनों में शाही उत्सव आ गया और ड्रम बजाने वाले अपने अपने ड्रम लेकर महल के चारों तरफ खड़े हो गए और ज़ोर-ज़ोर से ड्रम बजाने लगे लेकिन यह क्या हुआ कि ड्रमो? के अंदर से एक ही आवाज आने लगी “राजा के कान गधे? की तरह है, राजा के कारण गधे की तरह है, राजा के कारण गधे की तरह है”

राजा यह सुनकर बहुत डर गया और उसने तुरंत ही शाही नाइ को बुलाया, मंगू? ने राजा को सारी बात बताई और कहा कि उसने यह बात इमली के पेड़ों सिवाए किसी को नहीं कहीं।

राजा ने ड्रम? बजाने वालों को बुलाया और उनसे पूछा राजा को सारी सच्चाई का पता चल गया वे जान गया कि उसकी सच्चाई को पेड़ों? ने अपने अंदर सोख लिया और जब उसे ड्रम बनाया गया, तो ड्रम की लकड़ियों से यह आवाज़ निकलने लगी।

इससे पहले कि वह नाइ? या ड्रम बजाने वालों?‍? को सजा देता, राज्य के मंत्री ने कहा, “इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि राजा के कान कैसे हैं अगर राजा प्रजा को प्यार करता है और उनकी सारी मुसीबतों को दूर करता है”

राजा? को सारी बात समझ में आ गईं और उसके बाद वे संसार का सबसे अच्छा राजा बना और उसकी प्रजा को फिर कभी कोई दुख नहीं हुआ और किसी को यह भी याद नहीं आया कि राजा के कारण गधे? की तरह है।

Moral of the story in hindi :- हमें अपने काम को दिल से और अच्छी तरह से करना चाहिए, तब ही हम लोगो की नज़रों में अच्छे इंसान बन पायेंगे, चाहे हम में कितनी भी खामियाँ क्यूँ ना हो!


दोस्तों अगर short story in hindi for kids कहानी दिल को छू जाये, तो शेयर ज़रूर कीजियेगा।

By: Shubhi Gupta
Image credits:  www.freepik.com

Author (लेखक)

  • Lifewingz Team

    Lifewingz.com भारत का एक hindi blog है। जो स्वास्थ्य, फिटनेस, योग, प्रेरक लेख, जीवन शैली लेख, रोचक तथ्य, आध्यात्मिक दर्शन,धार्मिक और मनोरंजन की हिंदी भाषा में जानकारी प्रदान करता है। हमने समृद्ध और सदाबहार विषय देने पर ध्यान केंद्रित किया जो हिंदी रीडर के लिए उपयोगी हो। हमारा उद्देश्य सरल हिंदी और सामान्य शब्दों में आवश्यक जानकारी प्रदान करना है।

2 thoughts on “बच्चों की मजेदार कहानी | Funny, moral stories for kids in hindi”

    1. Thanks for your valuable feedback! We always try to publish new interesting stories. Stay Tuned

      by Shubhi Gupta ( शुभी गुप्ता )
      Story and Poem Writer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *