आजकल दोस्तों hindi poem लोगों से बहुत दूर नज़र आती है! time poem in hindi आज की हमारी कविता inspiring hindi poem है जो पहले समय था,वो आज नही और जो आज है वो समय कल नही होगा! उसी तरह अगर आज दुख है तो कल सुख भी होगा! बस सही समय आने दो!
हर समय एक सा नहीं होता
हर इंसान एक सा नहीं होता
हर किसी का नसीब एक सा नहीं होता,
किसी का देर से जागता है
किसी का सदा आबाद रहता है
हर किसी को रब का सहारा नहीं मिलता
हर किसी को आगे बढ़ने का रास्ता नहीं मिलता,
नसीब के सहारे बैठने से मंजिल नहीं मिलती
कर्म के अनुसार फल नहीं मिलता
रख खुद पर भरोसा तू,
मंजिल एक दम ना मिले
तो हार ना मान तू,
एक दिन जरूर मिलेंगी कामयाबी
ओर उस दिन ना कोई नसीब होगा
ना कोई रब का बंदा होगा
होगा तो बस तू ही जो चमकेगा तारा बन कर!
दोस्तों ! कविता अगर दिल को छूह जाये, तो शेयर ज़रूर कीजियेगा।
ये भी पढ़ें:-
2) ए खुदा तेरी कैसी खुदाई! Sad Poems in Hindi
3) हाँ जी मैं हूँ अखबार – Poem on Newspaper
4) कठपुतली हिंदी कविता! Kathputli Poem in Hindi
by Shubhi Gupta ( शुभी गुप्ता )
Story and Poem Writer

Lifewingz.com भारत की एक ऑनलाइन पत्रिका है। जो स्वास्थ्य, फिटनेस, योग, प्रेरक लेख, जीवन शैली लेख, रोचक तथ्य, आध्यात्मिक दर्शन,धार्मिक और मनोरंजन की हिंदी भाषा में जानकारी प्रदान करता है। हमने समृद्ध और सदाबहार विषय देने पर ध्यान केंद्रित किया जो हिंदी रीडर के लिए उपयोगी हो। हमारा उद्देश्य सरल हिंदी और सामान्य शब्दों में आवश्यक जानकारी प्रदान करना है।
आप किसी से कम नहीं हो
समय के इम्तिहानों ने आपको कम बना रखा है।
वो दम है जो किसी से कम नहीं
हर राह को आसान बनाने का सपना है
पर भ्रम नहीं।
सीमा तय की थी
जिंदगी में कार्य के अन्तराल की
कोई वजह बन जाता मेरे
समय अवधि के चाल की
Bahut achchha feel hua aapki website par visit Karke Bahut achchha Likha Hai Aapne.