Skip to content

Uric Acid को जड़ से खत्म करने का अचूक घरेलू उपाय !

Uric Acid Kam Karne Ke Gharelu Upay


क्या आपके जोड़ों में अक्सर दर्द रहता है? सूजन आ जाती है? या फिर आपको गाउट की शिकायत है? अगर हाँ, तो हो सकता है कि आपके खून में यूरिक एसिड का लेवल बढ़ा हुआ हो। लेकिन घबराइए नहीं! आज मैं आपको बताने जा रही हूँ कुछ ऐसे असरदार और आसान घरेलू उपाय, जिनकी मदद से आप बढ़े हुए यूरिक एसिड को कंट्रोल कर सकते हैं और इससे होने वाली तकलीफों से राहत पा सकते हैं।

देखिए, हमारे शरीर में ‘प्यूरीन’ नाम का एक केमिकल होता है। जब यह प्यूरीन टूटता है, तो यूरिक एसिड बनता है। आमतौर पर हमारी किडनी (Kidneys) इस यूरिक एसिड को खून से फिल्टर करके पेशाब के रास्ते बाहर निकाल देती है। लेकिन जब शरीर में यूरिक एसिड ज्यादा बनने लगता है, या किडनी इसे ठीक से बाहर नहीं निकाल पाती, तो यह खून में जमा होने लगता है। यही बढ़ा हुआ यूरिक एसिड क्रिस्टल (Crystals) का रूप लेकर हमारे जोड़ों में जमा हो जाता है, जिससे सूजन और तेज दर्द होता है, जिसे हम गाउट कहते हैं।


Heat Stroke: हीट स्ट्रोक से कैसे बचें? जानिए गर्मी से बचने के टिप्स और घरेलू उपाय


तो चलिए, बिना देर किए जानते हैं उन चमत्कारी घरेलू नुस्खों के बारे में जो यूरिक एसिड को कम करने में आपकी मदद कर सकते हैं।

1. खूब पानी पीना: दिनभर में कम से कम 8 से 10 गिलास (यानी लगभग 2-3 लीटर) पानी ज़रूर पिएं। पानी आपके शरीर से विषैले पदार्थों (Toxins) और अतिरिक्त Uric Acid को बाहर निकालने में मदद करता है। यह किडनी को भी ठीक से काम करने में सहायता करता है।

    2. नींबू पानी का कमाल: सुबह खाली पेट, एक गिलास गुनगुने पानी में आधा नींबू निचोड़कर पिएं। नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड (Citric Acid) यूरिक एसिड को घोलने में मदद करता है, जिससे वह आसानी से शरीर से बाहर निकल जाता है। साथ ही, विटामिन सी (Vitamin C) आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) को भी बढ़ाता है।

    3. सेब का सिरका: सेब का सिरका, यानी एप्पल साइडर विनेगर । एक गिलास गुनगुने पानी में एक चम्मच (शुरुआत में आधा चम्मच से शुरू करें) सेब का सिरका मिलाएं और इसे दिन में एक या दो बार खाने से पहले लें। सेब के सिरके में मौजूद मैलिक एसिड (Malic Acid) यूरिक एसिड को तोड़ने और शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है। ध्यान रहे, इसे हमेशा पानी में घोलकर ही लें और अगर आपको कोई स्वास्थ्य समस्या है तो डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें।

    4. अजवाइन का पानी: एक छोटा चम्मच अजवाइन रात को एक गिलास पानी में भिगो दें। सुबह इस पानी को अजवाइन समेत उबाल लें। जब पानी लगभग आधा रह जाए, तो इसे छानकर, थोड़ा ठंडा होने पर पी लें। अजवाइन में मूत्रवर्धक गुण होते हैं, जो पेशाब के जरिए Uric Acid को बाहर निकालने में मदद करते हैं। यह जोड़ों के दर्द और सूजन में भी राहत दे सकता है।

     5. फाइबर युक्त आहार (High Fiber Foods): अपनी डाइट में फाइबर से भरपूर चीजें जैसे ओट्स, दलिया, साबुत अनाज, फल (खासकर चेरी, स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी और सेब) और हरी पत्तेदार सब्जियां शामिल करें। फाइबर यूरिक एसिड को बांधकर मल के रास्ते बाहर निकालने में मदद करता है।

    • वजन नियंत्रित रखें (Maintain Healthy Weight): अगर आपका वजन ज्यादा है, तो उसे कम करने की कोशिश करें।
    • नियमित व्यायाम (Regular Exercise): रोजाना हल्का-फुल्का व्यायाम, जैसे पैदल चलना, योग या तैराकी ज़रूर करें।
    • तनाव कम करें (Reduce Stress): तनाव भी यूरिक एसिड के स्तर को बढ़ा सकता है, इसलिए ध्यान (Meditation) या अपनी पसंद की किसी गतिविधि से तनाव कम करने की कोशिश करें।
    • ज्यादा प्यूरीन वाली चीजें जैसे रेड मीट (Red Meat), ऑर्गन मीट (जैसे कलेजी, गुर्दा), कुछ समुद्री भोजन (जैसे सार्डिन, मैकेरल) और शराब (खासकर बीयर) का सेवन कम कर दें या बंद कर दें।
    • कोल्ड ड्रिंक्स, पैकेट वाले फलों के जूस और बहुत ज्यादा मीठी चीजों से बचें, क्योंकि इनमें मौजूद फ्रुक्टोज (Fructose) यूरिक एसिड का स्तर बढ़ा सकता है।

    दोस्तों, याद रखें कि ये सभी घरेलू नुस्खे हैं और इनका असर हर व्यक्ति पर अलग-अलग हो सकता है। अगर आपकी समस्या गंभीर है, आपको पहले से कोई और बीमारी है, या आप कोई दवा ले रहे हैं, तो कोई भी नया उपाय शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें। यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है और इसे चिकित्सकीय सलाह का विकल्प न समझें।


    तो दोस्तों, ये थे Uric Acid को कम करने के कुछ आसान और असरदार घरेलू उपाय। उम्मीद है यह लेख आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।

    अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इस लेख को अपने दोस्तों और परिवार के साथ SHARE करें जिन्हें इसकी ज़रूरत हो सकती है। आपके मन में कोई सवाल हो या आप कोई और घरेलू नुस्खा जानते हों, तो नीचे COMMENT सेक्शन में हमें ज़रूर बताएं।

    Image Credit:- Freepik, Canva

    Author (लेखक)

    • hindi content writer

      मैं, मिनाक्षी वर्मा, पेशे से हिंदी ब्लॉगर हूँ और इस क्षेत्र में मुझे काफी अनुभव हो चुका है। मैं  डाइट-फिटनेस, धार्मिक कथा व्रत, त्यौहार, नारी शक्ति आदि पर लिखती हूँ। इसके इलावा फूड, किड्स बुक्स, और महिलाओं के फैशन के बारे में लिखना मेरे पसंदीदा विषय है।

      View all posts

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *