Skip to content

Wedding Anniversary Wishes in Hindi – शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

Wedding anniversary wishes in hindi

Wedding anniversary wishes in hindi में दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आए है Marriage anniversary wishes with images जो आप share कर सकते है। अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को उनकी शादी की सालगिरह पर, क्योंकि हर साल किसी ना किसी की शादी की सालगिरह आती रहती है। इन wedding anniversary wishes with images से आप उनको घर बैठे facebook और whatsapp से marriage anniversary wish कर सकते है। 

 — 1 —

marriage happy anniversary quotes

रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो,

तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की जमीं हो,

आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी,

अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो।


 — 2 —

happy anniversary wishes for friends

विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,

आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,

दुआ है रब से सुख और समृद्धि से आपका यूं ही जीवन भरा रहे।

शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं।


 — 3 —

anniversary wishes with images

ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ,

आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश,

आगामी जीवन भी रहे सुखमय,

घर में हो खुशियों का सदा वास,

महके जीवन का हर पल।

करना चाहते हो अपने दोस्तों को birthday wish, जो जरूर पढ़ें यह:- birthday wishes quotes:- Birthday wishes for friend in hindi – Funny birthday wishes for friend


 — 4 —

happy anniversary quotes for husband

जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको,

दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको,

जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे,

खुदा वो जिंदगी दे आपको।

शादी की सालगिरह मुबारक हो।


 

— 5 —

 marriage anniversary wishes for husband

मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,

साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,

दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,

धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं।

सालगिरह मुबारक हो।


 — 6 —

 marriage anniversary wishes photos

आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,

खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे,

यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं की,

आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे।


 — 7 —

happy wedding anniversary quotes

सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,

जीवन भर यूं ही बंधा रहे,

किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को

और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।

अगर आप अपनी असफलता से निराश हैं तो आपकी मदद कर सकते है यह motivational quotes:- Motivational quotes in hindi for students – Positive thoughts in hindi


 — 8 —

marriage anniversary wishes with images

विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो,

प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो,

सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे।

शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाईयाँ।


 — 9 —

happy anniversary quotes for sister

फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में, 

 वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में।

 शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं। 


 

— 1 0 —

happy anniversary quotes for wife

तुमने मुझे इश्क़ करना सिखाया,

ज़िन्दगी को मेरी जन्नत बनाया

मेरे कदम-से-कदम चलकर,

मुझसे सच्चा रिश्ता निभाया।

हेप्पी मेरीज एन्नीवर्सरी जान।


शादी जीवन का एक खूबसूरत पहलू है। आपके इस दिन को और भी सुंदर बनाने के लिए हम आपके लिए लेकर आए है। marriage anniversary wishes for wife, marriage anniversary wishes for husband यह wishes for anniversary marriage आपके इस दिन को और भी स्पेशल बना देगें।

यह happy anniversary quotes in hindi आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और अपने भाई-बहन की marriage anniversary पर भी उनके साथ share कर सकते है। marriage anniversary wishes for brother, happy anniversary wishes for friends and anniversary wishes for sister यह खूबसूरत अंदाज उनको जरूर पसंद आएगा।

Image credit:- canva, freepik 

By:- Meenakshi 

Author (लेखक)

  • Lifewingz Team

    Lifewingz.com भारत का एक hindi blog है। जो स्वास्थ्य, फिटनेस, योग, प्रेरक लेख, जीवन शैली लेख, रोचक तथ्य, आध्यात्मिक दर्शन,धार्मिक और मनोरंजन की हिंदी भाषा में जानकारी प्रदान करता है। हमने समृद्ध और सदाबहार विषय देने पर ध्यान केंद्रित किया जो हिंदी रीडर के लिए उपयोगी हो। हमारा उद्देश्य सरल हिंदी और सामान्य शब्दों में आवश्यक जानकारी प्रदान करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *