Wedding anniversary wishes in hindi में दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आए है Marriage anniversary wishes with images जो आप share कर सकते है। अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को उनकी शादी की सालगिरह पर, क्योंकि हर साल किसी ना किसी की शादी की सालगिरह आती रहती है। इन wedding anniversary wishes with images से आप उनको घर बैठे facebook और whatsapp से marriage anniversary wish कर सकते है।
— 1 —
रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो,
तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की जमीं हो,
आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी,
अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो।
— 2 —
विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से आपका यूं ही जीवन भरा रहे।
शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं।
— 3 —
ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ,
आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश,
आगामी जीवन भी रहे सुखमय,
घर में हो खुशियों का सदा वास,
महके जीवन का हर पल।
— 4 —
जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको,
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे,
खुदा वो जिंदगी दे आपको।
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
— 5 —
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं।
सालगिरह मुबारक हो।
— 6 —
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे,
यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं की,
आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे।
— 7 —
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।
— 8 —
विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो,
प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो,
सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे।
शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाईयाँ।
— 9 —
फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में।
शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।
— 1 0 —
तुमने मुझे इश्क़ करना सिखाया,
ज़िन्दगी को मेरी जन्नत बनाया
मेरे कदम-से-कदम चलकर,
मुझसे सच्चा रिश्ता निभाया।
हेप्पी मेरीज एन्नीवर्सरी जान।
शादी जीवन का एक खूबसूरत पहलू है। आपके इस दिन को और भी सुंदर बनाने के लिए हम आपके लिए लेकर आए है। marriage anniversary wishes for wife, marriage anniversary wishes for husband यह wishes for anniversary marriage आपके इस दिन को और भी स्पेशल बना देगें।
यह happy anniversary quotes in hindi आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और अपने भाई-बहन की marriage anniversary पर भी उनके साथ share कर सकते है। marriage anniversary wishes for brother, happy anniversary wishes for friends and anniversary wishes for sister यह खूबसूरत अंदाज उनको जरूर पसंद आएगा।
By:- Meenakshi