नमस्कार दोस्तों, आजकल, इंटरनेट शेरो-शायरी वेबसाइटों से भर गया है। बहुत से लोगों को hindi mein shayari पढ़ना और सुनना पसंद है। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए है। Whatsapp shayari status जो sad shayari in hindi mages और dosti love shayari in hindi है। आपको इस article में whatsapp shayari pic download को भी मिल रही है मुझे उम्मीद है आपको यह shayari in hindi पसंद आएगी।
–1–

उन्होंने हमें आजमाकर देख लिया,
इक धोखा हमने भी खा कर देख लिया.
क्या हुआ हम हुए जो उदास,
उन्होंने तो अपना दिल बहला के देख लिया।
whatsapp shayari hindi love
–2–

नज़र से नज़र की मुलाक़ात देखी है,
आपकी नज़र में एक खास बात देखी है,
खुदा जाने क्या है आपकी निगाह में,
वरना अपनी तस्वीर, आपकी नज़रों में साफ देखी है ।
–3–

प्यार बढ़ाने वाली शायरी
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो,
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो।
–4–

बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है।
whatsapp shayari sad
–5–

हम आईना है आइना ही रहेंगे ,
फिक्र वो करे
जिनकी शक्लों में कुछ और
दिल में कुछ और है।
–6–

जो दिखाई देता है वो हमेशा सच नहीं होता,
कहीं “धोखे में आँखे है” तो कहीं आँखों में धोखा है।
–7–

अब कहाँ जरुरत है हाथों में पत्थर उठाने की,
तोड़ने वाले तो दिल जुबां से ही तोड़ दिया करते है।
whatsapp shayari status hindi
–8–

वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
इश्क़ में प्रेमी कभी झुकता नही,
खामोश हैं हम किसी के खुशी के लिए,
ना सोचो के हमारा दिल दुःखता नहीं।
–9–

अजीब सी बेताबी है तेरे बिना,
रह भी लेते है और रहा भी नही जाता।
whatsapp shayari
–10–

दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी।
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।
मुझे उम्मीद है कि आपको यह hindi love shayari collection पसंद आया होगा। शायरी एक प्रकार की छंद है, जो किसी व्यक्ति को शब्दों के माध्यम से दिल की बात व्यक्त करने में सक्षम बनाती है। आप इन प्यार बढ़ाने वाली शायरी को व्हाट्सएप स्टेटस या फेसबुक, आदि पर शेयर कर सकते हैं।
दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी।
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।
Rahul Raikwar