आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं है। आज के लेख में हम 2024 दिवाली की शुभकामनाएं सन्देश आपके लिए लेकर आए है। आप आसानी से Images Diwali Download कर सकते है। यह सब images Diwali Wishes की है, Diwali Pics आप अपने मित्रों और परिवार के लोगों को Whatapp, Facebook और सोशल नेटवर्किंग के जरिए भेज सकते हैं।
— 1 —
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो,
ऐसी आये झूम के ये दिवाली
हर तरफ खुशियों का मौसम हो।
दिवाली मुबारक
— 2 —
दिए की रौशनी से सब अँधेरा दूर हो जाये हुआ है
की जो चाहो आप वो खुशी मंजूर हो जाये।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
है आपके किसी ख़ास की शादी की सालगिरह तो करें इन wishes quotes से उनको wish :-Wedding Anniversary Wishes in Hindi – शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
— 3 —
दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार।
शुभ दीपवाली
— 4 —
धन की वर्षा हो इतनी की
हर जगह आपका नाम हो,
दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो
यही शुभकामना है हमारी,
ये दीवाली आपके लिये बहुत ख़ास हो।
दिवाली की शुभकामनाएं
— 5 —
आशीर्वाद मिले बड़ों से,
सहयोग मिले अपनों से
खुशियाँ मिले जग से,
दौलत मिले रब से
यही दुआ करते हैं हम दिल से।
Happy Diwali 2024
— 6 —
कुमकुम भरे क़दमों से
आयें लक्ष्मी जी आपके द्वार,
सुख-संपत्ति मिले आपको अपार
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं करें हमसे स्वीकार।
Happy Diwali With Photos
दीपावली त्यौहार (Diwali Festival) हर भारतीय के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार होता है। लोग कुछ दिन पहले से ही दिवाली की तैयारियां करने लग जाते हैं। यह दिवाली की शुभकामनाएं सन्देश, शायरी, कोट्स, स्लोगन share करना ना भुलाना।