Bawaal Movie Review In Hindi : निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म बवाल प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गयी है। वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की मुख्य भूमिकाए हैं। दोनों पति-पत्नी के किरदार में हैं मगर रिश्ता ठीक नहीं है। वरुण का किरदार अजय दीक्षित हाई स्कूल में इतिहास का शिक्षक है। फिर उसकी जिंदगी में कुछ ऐसा होता है कि वर्ल्ड वॉर 2 उसे सबसे बड़ा सबक सिखाता है।
क्या है ‘बवाल’ की कहानी (Bawaal Movie Story In Hindi)
फिल्म की कहानी अजय दीक्षित उर्फ अज्जु भैया के इर्द गिर्द लिखी गई है। अज्जु एक टीचर है जिसे पढ़ाने मे कोई दिलचस्पी नही होती। लखनऊ मे अज्जु भैया ने भौकाल बनाया है उनका मानना है की कुछ हो न हो लेकिन इमेज अच्छी रहनी चाहिए और अज्जु अपनी इमेज के लिए कई कारनामे करते है इसी बीच अज्जु भैया की मुलाकात निशा से होती है जिन्हे बचपन से दौरे पड़ते है।
यही कारण है की निशा की लाइफ मे कोई लड़का नही आना चाहता लेकिन अज्जु और निशा की शादी हो जाती है क्योंकि निशा को अज्जु की इमेज पसंद है और अज्जु को लगता है निशा जैसी लड़की से शादी करने पर उसकी इमेज और अच्छी हो जायेगी। लेकिन सुहागरात की पहली रात मे ही निशा को दौरा पड़ जाता है जिसके बाद दोनों मे दूरियाँ बढ़ने लगती है।
इसी बीच अज्जु को सस्पेंड कर दिया जाता है क्योंकि उसने एक विधायक को थप्पड़ जड़ दिया था। नौकरी जायेगी तो अज्जु की इमेज खराब होगी इसलिए वह तय करता है की वह यूरोप जायेगा और बच्चो को वर्ल्ड वार 2 के बारे वीडियो बनाकर पढायेगा। अब अज्जु अपने रिश्ते और नौकरी को बचा पायेगा या नही यह आपको फिल्म में देखना होगा।

बवाल फिल्म रिव्यू (Bawaal movie ratings)
कहानी भले ही दों लोगों की दूरियाँ मिटाने की हो लेकिन उसे वर्ल्ड वार के साथ परोसा गया है जो इसका प्लस पॉइंट है। बिना बोर किये फिल्म नॉर्मल स्पीड से प्यार और जानकारी मे बैलेंस बनाकर आगे बढ़ती है। यह जानकारी से भरी साफ सुथरी फिल्म है जिसे बच्चो को भी जरूर दिखाना चाहिए।
यूरोप की लोकेशन वर्ल्ड वार को रियल टच देने की कोशिश करती है और सफल भी होती है। निर्देशन से नितेश तिवारी ने साबित कर दिया की उनके हाथों मे अभी भी वह जादू है जो ‘दंगल’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के समय था। शुरुआत मे फिल्म आपको हँसाने का काम करेगी तो सेकंड हॉफ कई जगह इमोशनल भी करती है। म्युज़िक शानदार है जो इस कहानी पर फिट बैठता है हर एक गाना आपको आकर्षित करेगा।
अज्जु के किरदार को वरुण धवन ने काफी बारीकी से पकड़ा है इस रोल मे बंदे ने छोटी से छोटी कमजोरी भी पर्दे पर नही दिखने दी, उनकी एक्टिंग मे वजन है। इसके अलावा निशा के किरदार मे जानवी ने भी अच्छा काम किया है। कुल मिलाकर कहे तो यह एक अच्छी फिल्म है जिसे घर बैठे देख सकते है।

Bawaal Movie Review Varun Dhawan Janhvi Kapoor Film. Photo- Instagram
Bawaal Movie Review In Hindi
नाम: बवाल
- रेटिंग :
- कलाकार :वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, मनोज पाहवा, अंजुमन सक्सेना, मुकेश तिवारी
- निर्देशक :नितेश तिवारी
- निर्माता :साजिद नाडियाडवाला
- लेखक :अश्विनी अय्यर तिवारी
- रिलीज डेट :Jul 21, 2023
- प्लेटफॉर्म :प्राइम वीडियो
- भाषा :हिंदी
Image credits: instagram

Lifewingz.com भारत की एक ऑनलाइन पत्रिका है। जो स्वास्थ्य, फिटनेस, योग, प्रेरक लेख, जीवन शैली लेख, रोचक तथ्य, आध्यात्मिक दर्शन,धार्मिक और मनोरंजन की हिंदी भाषा में जानकारी प्रदान करता है। हमने समृद्ध और सदाबहार विषय देने पर ध्यान केंद्रित किया जो हिंदी रीडर के लिए उपयोगी हो। हमारा उद्देश्य सरल हिंदी और सामान्य शब्दों में आवश्यक जानकारी प्रदान करना है।