Skip to content

Negative Energy: नेगेटिव एनर्जी को दूर करने के लिए 10 प्रभावशाली उपाय

Negative Energy


हर कोई चाहता है कि उसके परिवार में सुख-शांति और खुशहाली बनी रहे। लेकिन नकारात्मक ऊर्जा के कारण लोगों को शारीरिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी नकारात्मक ऊर्जा मृत्यु का कारण भी बन जाती है। अगर आपको लगता है कि आपके घर में Negative energy है तो आप हमारे द्वारा बताए गए उपाय को आजमाकर Negative energy को खत्म कर सकते हैं।

घर से Negative energy को कैसे करें दूर 

घर से Negative energy को दूर करने के लिए कुछ आसान उपाय हैं। ये उपाय आपके घर को Positive energy से भर सकते हैं:

1. घर के मुख्य द्वार को रखें साफ: सारी ऊर्जा खिड़कियों और दरवाजों के माध्यम से घर में प्रवेश करती है। बुरी ऊर्जा को खत्म करने के लिए अपने घर के प्रवेश द्वार को हमेशा साफ रखें। हफ्ते में एक बार घर की खिड़कियों और दरवाजों को साफ करने के लिए पानी और नींबू के रस का इस्तेमाल करें। इससे किसी भी प्रकार की बुरी ऊर्जा दूर हो जाएगी।

2. नियमित रूप से घर में पूजा और धुप बत्‍ती करें: घर के मंदिर में रोज सुबह-शाम पूजा और धुप बत्‍ती जलाएं और जो भी आपका इष्ट देवी-देवता हो उसका नाम या मंत्र का कुछ देर जाप करें। उस धुप बत्‍ती को पूरे घर में घुमाएं, इससे घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी।

3. घर में तेजपत्ता या कपूर जलाएं: वास्तु के अनुसार, तेज पत्ता घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में मदद करता है। अगर आप अपने घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करना चाहते हैं तो इन्हें जलाएं और पूरे घर में घुमाएं। साथ ही पूरे घर के दरवाजे और खिड़कियां खुली रखें। आप तेजपत्ते की जगह कपूर भी जला सकते हैं। प्रतिदिन सुबह या शाम कर्पूर, लोहबान और गाय के गोबर को जलाएं। इससे आपके घर का माहौल सकारात्मक और खुशियों से भर जाएगा। साथ ही घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी और घर का वातावरण शुद्ध रहेगा।

 कर्जा मुक्ति के उपाय/ टोटके और मन्त्र 

4. किचन में रखें साफ सफाई: आपके परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य आपके घर की रसोई पर निर्भर करता है। गैस स्टोव गलती से भी गंदा न हो इसका ध्यान रखें। अगर यह गंदा रहेगा तो आपके स्वास्थ्य के साथ-साथ आपकी आर्थिक प्रगति पर भी असर पड़ सकता है।

5. घर में तुलसी का पौधा लगाएं: तुलसी के पौधे को हिंदू धर्म में बहुत शुभ नहीं माना जाता है। घर में तुलसी का पौधा लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। मान्यता है कि तुलसी के पौधे में देवी लक्ष्मी का वास होता है। घर से नेगेटिव एनर्जी को दूर करने के लिए तुलसी के पौधे को उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में रखें। इस दिशा में तुलसी का पौधा लगाने से पूरे घर में सुखद ऊर्जा फैलती है।

6. पंचमुखी हनुमान जी का चित्र लगाएं: वेदों के अनुसार पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर दक्षिण और पश्चिम दिशा में लगाना उत्तम होता है। दक्षिण एवं पश्चिम दिशा में हनुमान जी की तस्वीर लगाने से परिवार को उनकी कृपा प्राप्त होती है। इसके अलावा घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास नहीं होता है। वास्तु दोष दूर करने के लिए भी आप घर में हनुमान जी की मूर्ति या चित्र स्थापित कर सकते है।

7. नमक करें नकारात्मक ऊर्जा दूर: नमक का इस्तेमाल आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए किया जा सकता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में पोंछा लगाते समय पानी में एक चुटकी समुद्री नमक मिलाना एक प्रभावी उपाय माना जाता है। शयनकक्ष में कांच के बर्तन में सेंधा नमक रखने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है। किसी बीमार बच्चे या परिवार के बुजुर्ग सदस्य को बुरी नजर से बचाने के लिए एक मुट्ठी नमक उनके सिर के ऊपर से सात बार घुमाकर पानी में बहा दें।

कर्ज से मुक्ति पाने के लिए अपनाएं ये उपाय, होगा लाभ 

8. घर में लगाएं ये पौधे: पेड़-पौधे और हरियाली हर व्यक्ति को आकर्षित करते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार पेड़-पौधे सकारात्मक ऊर्जा के स्त्रोत होते हैं। कुछ पौधे न सिर्फ घर में खुशियां लाते हैं बल्कि धन में भी बरकत लाते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको घर में एलोवेरा जैस्मीन, पीस लिली, एरेका पाम, ड्रेकेना, शमी, स्पाइडर प्लांट और बांस के पौधे लगाने चाहिए। यह सब सौभाग्य लाते है और बुरी ऊर्जा को दूर करते है।

9. घर से टूटा-फूटा कबाड़ हटा दें: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में टुटा हुआ फर्नीचर, रुकी हुई घड़ी, खराब इलेक्ट्रॉनिक्स सामान या पुराना कबाड़ आदि चीजें नहीं रखनी चाहिए। ऐसी चीजें न सिर्फ घर की सजावट को खराब करती हैं, बल्कि ये नकारात्मक ऊर्जा भी खींचती हैं इसलिए इन चीजों को हटा देना चाहिए या फिर इनकी मरम्मत करानी चाहिए। घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए यह सबसे आसान और प्रभावशाली उपाय है।

10. टॉयलेट का दरवाजा बंद रखें: फेंगशुई के अनुसार, घर के सभी टॉयलेट के दरवाजे हमेशा बंद रखने चाहिए। साथ ही टॉयलेट का ढक्कन भी लगा कर रखना चाहिए। ऐसा करने से आपके घर से नेगेटिव एनर्जी दूर होगी और पॉजिटिव एनर्जी का प्रभाव बढ़ता जाएगा।


घर से नकारात्‍मक ऊर्जा को बाहर निकालने के 10 उपायों को जरूर अपनाएं। ऐसे ही और जानकारी लेख पढ़ने के लिए Lifewingz को फॉलो जरूर करें। 

Reference: Housing.com, Herzindagi.com

Author (लेखक)

  • Mrs. Minakshi Verma

    मैं, मिनाक्षी वर्मा, पेशे से हिंदी ब्लॉगर हूँ और इस क्षेत्र में मुझे काफी अनुभव हो चुका है। मैं  डाइट-फिटनेस, धार्मिक कथा व्रत, त्यौहार, नारी शक्ति आदि पर लिखती हूँ। इसके इलावा फूड, किड्स बुक्स, और महिलाओं के फैशन के बारे में लिखना मेरे पसंदीदा विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *