दोस्तों, आज के इस article में हम आपके लिए लेकर आए है Birthday wishes for baby girl, वैसे तो आज कल हर कोई birthday wishes status in hindi अपने social media पर share करता ही है। इसलिए आज हम प्यारी बेटी के जन्मदिन की शुभकामनाएं (birthday wishes for girl bestie) लेकर आए है।
— 1 —
ऐ-खुदा, मैं तेरा शुक्रिया बार-बार करता हूँ,
अपनी बिटिया से मैं बहुत प्यार प्यार करता हूँ।
रखना तू उसे सलामत, जब तक ये चाँद तारे हैं,
बस यही दुआ मैं तुझसे हज़ार बार करता हूँ।
— 2 —
तमन्नाओं से भरी हो ज़िंदगी,
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल,
दामन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशियां दे आपको आने वाला कल
जन्मदिन की शुभकामनाएं ।
— 3 —
दर्द और गम से तुम अंजान रहो
खुशियों से तुम्हारी पहचान रहे
हमारे तो दिल की सिर्फ इतनी सी दुआ है
तुम्हारे चेहरे पर हमेशा एक मुस्कान हो।
— 4 —
दुआएं खुशिया मिले आपको,
खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको,
आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान
इतनी खुशिया मिले आपको.
“Happy Birthday”
— 5 —
फूलो सा महकता रहे
हमेशा जीवन तुम्हारा
खुशिया चूमे कदम तुम्हरे
बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा।
— 6 —
सजती रहे खुशियों की महफ़िल,
हर ख़ुशी सुहानी रहे,
आप ज़िन्दगी में इतनी खुश रहे,
की हर ख़ुशी आप की दीवानी रहे।
जन्मदिन मुबारक
— 7 —
ऐसी क्या दुआ दूँ आपको,
जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे;
बस ये दुआ है मेरी,
सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे।
जन्मदिन मुबारक हो बेटी!

Lifewingz.com भारत की एक ऑनलाइन पत्रिका है। जो स्वास्थ्य, फिटनेस, योग, प्रेरक लेख, जीवन शैली लेख, रोचक तथ्य, आध्यात्मिक दर्शन,धार्मिक और मनोरंजन की हिंदी भाषा में जानकारी प्रदान करता है। हमने समृद्ध और सदाबहार विषय देने पर ध्यान केंद्रित किया जो हिंदी रीडर के लिए उपयोगी हो। हमारा उद्देश्य सरल हिंदी और सामान्य शब्दों में आवश्यक जानकारी प्रदान करना है।