Skip to content

Happy Birthday Baby Girl Wishes- बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं – Janamdin Mubarak Shayari 2023

birthday wishes for baby girl

— 1 —

birthday wishes for girl kid
baby girl birthday wishes in hindi

ऐ-खुदा, मैं तेरा शुक्रिया बार-बार करता हूँ,

अपनी बिटिया से मैं बहुत प्यार प्यार करता हूँ।

रखना तू उसे सलामत, जब तक ये चाँद तारे हैं,

बस यही दुआ मैं तुझसे हज़ार बार करता हूँ।


— 2 —

बर्थडे विशेस फॉर गर्ल इन हिंदी

1st birthday wishes for baby girl in hindi

तमन्नाओं से भरी हो ज़िंदगी,

ख्वाहिशों से भरा हो हर पल,

दामन भी छोटा लगने लगे,

इतनी खुशियां दे आपको आने वाला कल

जन्मदिन की शुभकामनाएं ।


— 3 —

1st birthday wishes for baby girl in hindi

दर्द और गम से तुम अंजान रहो

खुशियों से तुम्‍हारी पहचान रहे

हमारे तो दिल की सिर्फ इतनी सी दुआ है

तुम्‍हारे चेहरे पर हमेशा एक मुस्कान हो।

baby girl birthday wishes in hindi


— 4 —

happy birthday wishes for little girl in hindi

दुआएं खुशिया मिले आपको,

खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको,

आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान

इतनी खुशिया मिले आपको.

“Happy Birthday”


— 5 —

birthday wishes for girl

बर्थडे विशेस फॉर गर्ल इन हिंदी

फूलो सा महकता रहे

हमेशा जीवन तुम्हारा

खुशिया चूमे कदम तुम्हरे

बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा।


— 6 —

birthday wishes for baby

सजती रहे खुशियों की महफ़िल,

हर ख़ुशी सुहानी रहे,

आप ज़िन्दगी में इतनी खुश रहे,

की हर ख़ुशी आप की दीवानी रहे।

जन्मदिन मुबारक


— 7 —

baby girl birhday

happy birthday princess in hindi

ऐसी क्या दुआ दूँ आपको,

जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे;

बस ये दुआ है मेरी,

सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे।

जन्मदिन मुबारक हो बेटी!


1st birthday wishes for baby girl in hindi

Author (लेखक)

  • Lifewingz Team

    Lifewingz.com भारत का एक hindi blog है। जो स्वास्थ्य, फिटनेस, योग, प्रेरक लेख, जीवन शैली लेख, रोचक तथ्य, आध्यात्मिक दर्शन,धार्मिक और मनोरंजन की हिंदी भाषा में जानकारी प्रदान करता है। हमने समृद्ध और सदाबहार विषय देने पर ध्यान केंद्रित किया जो हिंदी रीडर के लिए उपयोगी हो। हमारा उद्देश्य सरल हिंदी और सामान्य शब्दों में आवश्यक जानकारी प्रदान करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *