Skip to content

करवा चौथ पर बधाई सन्देश | Karwa Chauth Wishes Shayari

karwa chauth images

karwa chauth images: करवा चौथ का व्रत हिन्दु सुहागिन महिला अपने लंबी आयु और उनकी रक्षा के लिए, पूरी भक्ति और श्रद्धा से करती है। इस साल करवा चौथ का व्रत 13 october 2022 को है। अगर आप करवा चौथ की कथा (karva chauth ke katha) पढ़ना चाहते है तो यहां क्लिक करें।

बहुत से लोगों इन्टरनेट पर करवा चौथ कब है (Karwa Chauth Kab Hai), करवा चौथ शुभकामनां सन्देश (Karwa Chauth Wishes in Hindi), करवा चौथ शायरी (Karwa Chauth Shayari), करवा चौथ मैसेज, एसएमएस आदि सर्च करते हैं। इस लिए आज के इस लेख में हम आपके लिए करवा चौथ सन्देश लेकर आए है। मुझे उम्मीद है आप इसे पसंद करेंगे। आप चाहें तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

Karwa Chauth Images / Karwa Chauth Shayari

–1–

Karwa Chauth Images

ख़ुशी से दिल को आबाद करना,
गम को दिल से आज़ाद करना,
बस एक गुजारिश है आपसे,
ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना।
करवा चौथ की शुभकामनाएं!!
——————–

–2–

karva chauth ki photo

चाँद की पूजा करके, करती हूँ मैं दुआ..
तुम्हारी सलामती की,
तुझे लग जाये मेरी भी उमर
गम रहे हर पल तुझसे जुदा।
करवा चौथ की शुभकामनाएं!!
——————–

–3–

happy karwa chauth pics

आज सजी हूं दुल्हन सी मैं
कब पिया तुम आओगे,
अपने हाथों से पानी पिलाकर
कब गले लगाओगे।
हैप्पी करवाचौथ!!
——————–


Read also:- Karwa Chauth 2022 : जानिए करवा चौथ की कथा, पूजा विधि और चंद्रमा उदय होने का समय


–4–

karva chauth photos

जब तक न देखें चेहरा आपका,
न सफल हो ये त्यौहार हमारा,
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा,
जल्दी आओं और दिखाओं अपनी सूरत,
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा।
हैप्पी करवा चौथ!!
——————–

–5–

करवा चौथ शायरी

सुबह की किरण में सरगी मिलेगी
आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी,
इस व्रत से हमारे पति की उमर बढ़ेगी
हर पत्नी को माता यह आशीर्वाद देगी।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!!
——————–

–6–

Karwa Chauth Images Wishes

करवा चौथ का पावन व्रत,
आपके लिए मैंने किया है क्यूंकि,
आप ही के प्रेम और सम्मान ने
जीवन को नया रंग दिया हैं।
करवा चौथ की शुभकामनाएं!!
——————–

–7–

karva chauth picture

सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!!
——————–

–8–

Karwa Chauth Wishes in Hindi

सखियों हो जाओ तैयार
आया है करवा चौथ का त्योहार,
मेहंदी रचानी है हाथों में
करना है सोलह श्रृंगार।
हैप्पी करवा चौथ!!


Karva Chauth Picture: करवा चौथ की शुभकामनाओं का संग्रह (Karwa Chauth Wishes in Hindi) ये करवा चौथ पर बधाई सन्देश और करवा चौथ शायरी आप अपने दोस्तों और परिवारजनों से शेयर करें।

Image Credit:- Canva, Freepik

Author (लेखक)

  • Lifewingz Team

    Lifewingz.com भारत का एक hindi blog है। जो स्वास्थ्य, फिटनेस, योग, प्रेरक लेख, जीवन शैली लेख, रोचक तथ्य, आध्यात्मिक दर्शन,धार्मिक और मनोरंजन की हिंदी भाषा में जानकारी प्रदान करता है। हमने समृद्ध और सदाबहार विषय देने पर ध्यान केंद्रित किया जो हिंदी रीडर के लिए उपयोगी हो। हमारा उद्देश्य सरल हिंदी और सामान्य शब्दों में आवश्यक जानकारी प्रदान करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *