Skip to content

Maharana Pratap Jayanti Quotes – Maharana Pratap Status in hindi

maharana pratap jayanti

maharana pratap images और Maharana Pratap Status in hindi ये सब इस article में मिलेगा!

महाराणा प्रताप – माँ भारती का सच्चा सपूत!

महाराणा प्रताप का नाम भारतीय इतिहास में अमर है, उनका नाम बड़े ही आदर और सम्मान के साथ लिया जाता है, क्योकि महाराणा प्रताप एक ऐसे महान वीर योद्धा थे, जिन्होंने मुसीबत में जंगल में रहना और घास की रोटिया खाना पसंद किया। लेकिन जीवन भर गुलामी की जिन्दगी जीना कभी स्वीकार नही किया, जिनकी बहादुरी के आगे बादशाह अकबर भी लाचार था।

तो चलिए ऐसे वीर पुरुष महाराणा प्रताप के अनमोल विचारो, Maharana Pratap Anmol Vichar with images, Quotes को जानते है, जो की हम सभी को जीवन में बहादुरी से आगे बढ़ने और सच्चाई की राह पर चलने की प्रेरणा देते है।

Maharana Pratap का जन्म:

महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई, 1540 ईस्वी को राजस्थान के कुंभलगढ़ दुर्ग में हुआ था। महाराणा प्रताप की जयंती विक्रमी संवत कैलेंडर के अनुसार प्रतिवर्ष ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाई जाती है।


इसे भी पढ़ें :- History of Maharana Pratap | भारत के वीर पुत्र – महाराणा प्रताप


1

maharana partap jayanti
maharana partap jayanti

है धर्म हर हिन्दुस्तानी का,
कि तेरे जैसा बनने का।
चलना है अब तो उसी मार्ग,
जो मार्ग दिखाया प्रताप ने॥

 ॥ महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं ॥


2

maharana pratap status
maharana pratap status
 

था साथी तेरा घोड़ा चेतक,
जिस पर तू सवारी करता था।
थी तुझमे कोई खास बात,
कि अकबर तुझसे डरता था॥

॥ महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं ॥

3

maharana pratap quotes
maharana pratap quotes
 

जब-जब तेरी तलवार उठी,
तो दुश्मन टोली डोल गयी।
फीकी पड़ी दहाड़ शेर की,
जब-जब तुने हुंकार भरी॥

॥ महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं ॥


4

maharana pratap jayanti status
maharana pratap jayanti status
 

हल्दीघाटी के युद्ध में मेवाड़ी वीरों ने
कोहराम मचाया था,
महाराणा प्रताप की वीरता देख
अकबर भी घबराया था॥

॥ महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं ॥


5

maharana pratap status hindi
maharana pratap status hindi
 
 

जो सूरज से प्राप्त हो उसे ताप कहते हैं,
जो हमें जन्म दे उसे बाप कहते हैं।
और जो मुगलों से कभी ना डरे और ना हारे,
उसे सरदार महाराणा प्रताप कहते हैं॥

॥ महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं ॥


6

maharana pratap photo
maharana pratap 
 
 

ये हिन्द झूम उठे गुल चमन में खिल जाएँ,
दुश्मनों के कलेजे, नाम सुन के हिल जाएँ।
कोई औकात नहीं चीन-पाक जैसे देशों की,
वतन को फिर से जो राणा प्रताप मिल जाएँ॥

॥ महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं ॥


 

महाराणा प्रताप जी के अनमोल विचार ( Maharana Pratap Status In Hindi ) :-

 
 

 

“समय इतना बलवान होता है, कि एक राजा को भी घास की रोटी खिला सकता है।”

“जो अत्यंत विकट परिस्थितियों मे भी झुक कर हार नही मानते। वो हार कर भी जीते होते है।”

”ये संसार कर्मवीरो की ही सुनता है। अतः अपने कर्म के मार्ग पर अडिग और प्रशस्त रहो।”

Maharana Pratap Jayanti Image Status In Hindi

”जो सुख मे अतिप्रसन्न और विपत्ति मे डर के झुक जाते है, उन्हे ना सफलता मिलती है और ना ही इतिहास मे जगह।”

”मनुष्य का गौरव और आत्मसम्मान उसकी सबसे बड़ी कमाई होती है। अतः सदा इनकी रक्षा करनी चाहिए।”

”अपनी कीमती जीवन को सुख और आराम कि जिन्दगी बनाकर कर नष्ट करने से बढ़िया है कि अपने राष्ट्र कि सेवा करो।”

”अगर इरादा नेक और मजबूत है। तो मनुष्य कि पराजय नही विजय होती है।”

”अपने और अपने परिवार के अलावा जो अपने राष्ट्र के बारे मे सोचे वही सच्चा नागरिक होता है।”

”मातृभूमि और अपने माँ मे तुलना करना और अन्तर समझना निर्बल और मुर्खो का काम है।”

”अपनो से बड़ों के आगे झुक कर समस्त संसार को झुकाया जा सकता है।”

”समय एक ताक़तवर और साहसी को ही अपनी विरासत देता है, अतः अपने रास्ते पर अडिग रहो।”

”अपने कतर्व्य और पुरे सृष्टि के कल्याण के लिए प्रयत्नरत मनुष्य को युग युगांतर तक स्मरण रखा जाता है।”

Maharana Pratap Jayanti Status In Hindi – maharana pratap images

”हल्दीघाटी के युद्ध ने मेरा सर्वस्व छीन लिया हो। पर मेरी गौरव और शान को बढ़ा दिया।”

”कष्ट, विपत्ती और संकट ये जीवन को मजबूत और अनुभवी बनाते है। इनसे डरना नही बल्कि प्रसन्नता पूर्वक इनसे जुझना चाहिए।” –

”सम्मानहीन मनुष्य एक मृत व्यक्ति के समान होता है।”

”सत्य,परिश्रम,और संतोष सुखमय जीवन के साधन है। परन्तु अन्याय के प्रतिकार के लिए हिंसा भी आवश्यक है।”

”अपने अच्छे समय मे अपने कर्म से इतने विश्वास पात्र बना लो कि बुरा वक्त आने पर वो उसे भी अच्छा बना दे।”

”अगर सर्प से प्रेम रखोगे तो भी वो अपने स्वभाव के अनुसार डसेगाँ ही।”

”एक शासक का पहला कर्तव्य अपने राज्य का गौरव और सम्मान बचाने का होता है।”

”मनुष्य अपने कठिन परिश्रम और कष्टो से ही अपने नाम को अमर कर सकता है।”

”नित्य, अपने लक्ष्य,परिश्रम,और आत्मशक्ति को याद करने पर सफलता का मार्ग सरल हो जाता है।”

”तब तक परिश्रम करते रहो जब तक तुम्हें तुम्हारी मंज़िल ना मिल जाये।”

”अन्याय, अधर्म आदि का विनाश करना पुरे मानव जाति का कतर्व्य है।”

”शत्रु सफल और शौर्यवान व्यकति के ही होते है।”

 

शत शत नमन करती हूँ मैं इन माँ भारती के सच्चे सपूत महाराणा प्रताप जी को …


# नई जानकारी के लिए Lifewingz Facebook Page को फॉलो करें    

क्या आपने ये रोचक लेख पढ़े हैं ?

Kabir Das Ke Dohe – सफलता और खुशहाली के सूत्र 2020

Top motivational story in hindi 2020 – women entrepreneurs of india (हिंदी)


Friends! अगर आपको ये  Maharana Pratap Jayanti Status अच्छा लगा है, तो इस को आप अपने Friends के साथ share जरुर करें ।

By Mehak
Lifewingz.com
Image credits- facebook, Public domain
Maharana Pratap Jayanti Picture Quotes In Hindi
 

Author (लेखक)

  • Lifewingz Team

    Lifewingz.com भारत का एक hindi blog है। जो स्वास्थ्य, फिटनेस, योग, प्रेरक लेख, जीवन शैली लेख, रोचक तथ्य, आध्यात्मिक दर्शन,धार्मिक और मनोरंजन की हिंदी भाषा में जानकारी प्रदान करता है। हमने समृद्ध और सदाबहार विषय देने पर ध्यान केंद्रित किया जो हिंदी रीडर के लिए उपयोगी हो। हमारा उद्देश्य सरल हिंदी और सामान्य शब्दों में आवश्यक जानकारी प्रदान करना है।

4 thoughts on “Maharana Pratap Jayanti Quotes – Maharana Pratap Status in hindi”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *