Skip to content

Alone Motivational Status in Hindi – Suvichar in Hindi Images

Alone Motivational Status in Hindi

दोस्तों, आज मैं आपके साथ share करने जा रही हूँ Alone motivational status in hindi अकेले सफलता प्राप्त करने के लिए आपको motivate करेंगे Motivational thoughts in hindi जो आपको ज़िन्दगी की हर कठिनाई में आपको प्रेरणा देंगे Inspirational quotes in hindi आपकी जिंदगी में success mantra की तरह काम करते है 

 

motivational quotes in hindi

 

ज़िंदगी तो कठिनाइयों का रास्ता है, 

मंजिल अपनी कुछ ख़ास रखना,

सफलता जरूर मिलेगी, 

बस इरादे नेक और हौसले बेहिसाब रखना।

 


 

sad quotes in hindi

 

जो कुछ भी था, 

सब कुछ खो चुका हूं मैं,

करके सबका भला

अब बुरा बन चुका हूं मैं।

motivational quotes in hindi

 


 

motivational status in hindi 2 line

 

जिंदगी में जीत और हार 

तो हमारी सोच बनाती है, 

जो मान लेता है वो हार जाता है, 

जो ठान लेता है वो जीत जाता है।

 


 

best sad motivational status

 

ज़िन्दगी ने तो एक बात सिखा दी, 

की हम किसी के लिए 

हमेशा ख़ास नहीं रह सकते।

sad quotes about love in hindi

 


 

whatsapp alone status

 

कौन कहता है नेचर और सिग्नेचर

कभी नही बदलतें हैं, 

अगर हाथ पर चोट लगे 

तो सिग्नेचर बदल जाता है,  

और चोट अगर दिल पर हो तो 

नेचर बदल जाता है।

 


 

alone status in hindi

 

कुछ लोग कहते है की बदल गया हूँ मैं,

उनको ये नहीं पता की संभल गया हूँ मैं,

उदासी आज भी मेरे चेहरे से झलकती है,

पर.. अब दर्द में भी मुस्कुराना सीख गया हूँ मैं।

motivational images with quotes

 


 

best' motivational status

 

हक़ीक़त क्या है 

आँखों के सामने नजर आता है,

धोखे खाने से तजुर्बा अक़्सर बढ़ जाता है।

 


 

motivational quotes for students

 

अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी,

लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं।

motivational status in hindi 2 line

 


 

motivational quotes for succes

 

ऊँचे ख्वाबों  के लिए

दिल  की गहराई से काम  करना पड़ता है,

यूँ ही नहीं मिलती सफलता किसी को

मेहनत की आग में दिन रात जलना पड़ता है।

 


 

sad quotes images

 

जो आपकी जिंदगी में कील बनकर बार-बार चुभे,

उसे एक बार हथौड़ी बन कर ठोक देना चाहिए।

motivational sad quotes

 


यह भी पढ़ें:-

Kabir Das Ke Dohe – kabir ke doheसफलता और खुशहाली के सूत्र 2020

Best 10 Inspirational Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi


 

दोस्तों, alone motivational status in hindi आपकी life को एक नई दिशा की और लेकर जा सकती है। अगर आप चाहो, हम में बहुत से लोग है जो अपनी life से बहुत परेशान हो चुके है और sad quotes in hindi, alone images quotes लगाकर रखते है। 

लेकिन, दोस्तों हमे कभी हिम्मत नही हारनी चाहिए क्योंकि अगर आज हम दुःख में है तो कल सुख में भी हो गए यह सब कुछ आप पर निर्भर करता है कि आपको अपनी life कैसे जीनी है। 

 

By:- Meenu

Image credit:- Canva

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *