दोस्तों, आज मैं आपके साथ share करने जा रही हूँ। Alone motivational status in hindi अकेले सफलता प्राप्त करने के लिए आपको motivate करेंगे। Alone motivational dp download जो आपको ज़िन्दगी की हर कठिनाई में आपको प्रेरणा देंगे। Inspirational quotes in hindi आपकी जिंदगी में success mantra की तरह काम करते है। आप इन DP को whatsapp, instagram etc में उसे कर सकते हैं।
alone inspirational quotes in hindi dp download
ज़िंदगी तो कठिनाइयों का रास्ता है,
मंजिल अपनी कुछ ख़ास रखना,
सफलता जरूर मिलेगी,
बस इरादे नेक और हौसले बेहिसाब रखना।
walking alone images with quotes
जो कुछ भी था,
सब कुछ खो चुका हूं मैं,
करके सबका भला
अब बुरा बन चुका हूं मैं।
motivational quotes dp in hindi

जिंदगी में जीत और हार
तो हमारी सोच बनाती है,
जो मान लेता है वो हार जाता है,
जो ठान लेता है वो जीत जाता है।
ज़िन्दगी ने तो एक बात सिखा दी,
की हम किसी के लिए
हमेशा ख़ास नहीं रह सकते।
sad quotes about love in hindi
कौन कहता है नेचर और सिग्नेचर
कभी नही बदलतें हैं,
अगर हाथ पर चोट लगे
तो सिग्नेचर बदल जाता है,
और चोट अगर दिल पर हो तो
नेचर बदल जाता है।
कुछ लोग कहते है की बदल गया हूँ मैं,
उनको ये नहीं पता की संभल गया हूँ मैं,
उदासी आज भी मेरे चेहरे से झलकती है,
पर.. अब दर्द में भी मुस्कुराना सीख गया हूँ मैं।
motivational images with quotes
हक़ीक़त क्या है
आँखों के सामने नजर आता है,
धोखे खाने से तजुर्बा अक़्सर बढ़ जाता है।
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं।
motivational status in hindi 2 line
ऊँचे ख्वाबों के लिए
दिल की गहराई से काम करना पड़ता है,
यूँ ही नहीं मिलती सफलता किसी को
मेहनत की आग में दिन रात जलना पड़ता है।
जो आपकी जिंदगी में कील बनकर बार-बार चुभे,
उसे एक बार हथौड़ी बन कर ठोक देना चाहिए।
motivational sad quotes
यह भी पढ़ें:-
Kabir Das Ke Dohe – kabir ke doheसफलता और खुशहाली के सूत्र 2020
Best 10 Inspirational Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi
दोस्तों, alone motivational status in hindi आपकी life को एक नई दिशा की और लेकर जा सकती है। अगर आप चाहो, हम में बहुत से लोग है जो अपनी life से बहुत परेशान हो चुके है और sad quotes in hindi, alone images quotes लगाकर रखते है।
लेकिन, दोस्तों हमे कभी हिम्मत नही हारनी चाहिए क्योंकि अगर आज हम दुःख में है तो कल सुख में भी हो गए यह सब कुछ आप पर निर्भर करता है कि आपको अपनी life कैसे जीनी है।
By:- Meenu