Hanuman Jayanti Wishes 2022: हनुमान जयंती का यह पवित्र त्योहार पूरे भारत में हिंदू समुदाय के लोगों द्वारा बहुत श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। इस साल यह पर्व अप्रैल की 16 तारीख (16 April 2022) को है। हनुमान जयंती के दिन सभी श्रद्धालु हनुमान जी के मंदिरों में जाकर कर भजन कीर्तन और मंगल गीत गाते है और उनकी पूजा करते हैं।
इसलिए आज के लेख में हम कुछ Hanuman Jayanti Wishes, Shayari, Message, Quotes, Status and Images लेकर आए है आप इन Images और Wishes को डाउनलोड करके अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को हनुमान जयंती की बधाई दे सकते है मेरी और से भी आप सभी को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनायें।
Read also:- Hanuman chalisa in hindi – श्री हनुमान चालीसा हिंदी में
Hanuman jayanti wishes in hindi / Hanuman jayanti status
–1–

जन्म दिवस है आज राम के परम भक्त हनुमान का
पवन पुत्र, महाबली हनुमान का,
मिल कर करो गुणगान उस महावीर बलवान का।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!!
——————–
–2–
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
रामजी के चरणों में ध्यान होता है,
आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
Happy Hanuman Jayanti
——————–
–3–

बजरंग जिनका नाम है
सत्संग जिनका काम है।
ऐसे हनमंत लाल को
मेरा बारम्बार प्रणाम है।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!!
——————–
–4–
राम का हूँ भक्त मैं रूद्र का अवतार हूँ
अंजनी का लाल हूँ मैं दुर्जनों का काल हूँ,
साधुजन के साथ हूँ मैं निर्बलो की आस हूँ
सद्गुणों का मान हूँ मैं हां मैं वीर हनुमान हूँ।
हनुमान जयंती की सभी भक्तो को शुभकामनाएं!!
——————–
–5–
हे संकटमोचन तेरी पूजा से हर बिगड़ा काम बन जाता है
दर पर तेरे आते ही भक्तों का अज्ञान दूर होता है।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!!
——————–
–6–

अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल।
तुम हो मारुती-नन्दन, दुख-भंजन,
करूं मैं आपका दिन और रात वंदन।
Happy Hanuman Jayanti
——————–
–7–
हनुमानजी राम को सबसे प्यारे है
वो तो भक्तों में सबसे न्यारे है,
पल-भर में तुमने लंका को जलाया है
श्री राम को माता सीता से मिलाया है
जय अंजनी के लाल के जन्म दिवस की ढेर सारी बधाई।
Happy Hanuman Jayanti 2022
Image credit:- Canva