kargil vijay diwas images और kargil vijay diwas status हिंदी में पढ़े, facebook & whatapp पर दोस्तों को share करें, और अपने brave Indian army heroes को श्रद्धांजलि दें!
क्या आप जानते है Kargil Vijay Diwas क्यों मनाया जाता है?
सन 1999 में करगिल युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी फौज को मार भगाया था! कारगिल युद्ध में भारत को विजय मिली थी! यह ऑपरेशन 3 मई से 26 जुलाई 1999 तक चला था! इस लड़ाई में भारतीय सैकड़ों सैनिक शहीद हुए थे! हर साल 26 july को Kargil Vijay Diwas मनाया जाता है! कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु मनाया जाता है!
— एक सलाम देश के जवान के नाम —
नोटों मे भी लिपट कर,
सोने मे सिमटकर मरे है कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन,
— जय हिन्द जय भारत —
किसी गजरे की खुशबू को महकता छोड़ आया हूं,
मेरी नन्ही-सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूं।
मुझे छाती से अपने तू लगा लेना ऐ भारत मां,
मैं अपनी मां की बांहों को तरसता छोड़ आया हूं।
— विजय दिवस की शुभकामनाएं —
ये भी पढ़े
kargil vijay diwas images
जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो:
जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो:
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन,
मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।
— जय हिन्द —
मेरे शरीर से आती है
वतन की मिट्टी की खुशबु,
दुश्मन को चाटता हूं धूल
आसमान को भी भर लूं मुठ्ठी में,
मैं रेगिस्तान में भी खिला दूं फूल।
— शहीदों को कोटि कोटि नमन —
भरी जवानी में अपनी मां के चरणों में,
कर दिया अपने प्राणों का समर्पण,
रहेंगे अगर हमारे दिलों में वो,
अपने शब्दों से करता हूं श्रद्धा सुमन अर्पण।
— प्रणाम शहीदों को —
ये भी पढ़े
kargil vijay diwas images और kargil vijay diwas status भारत के वीर सपूतों को कोटि कोटि प्रणाम!
By: Minakshi
Lifewingz.com