Skip to content

kargil vijay diwas images , status और quotes in hindi 2024

kargil vijay diwas image

kargil vijay diwas images और kargil vijay diwas status हिंदी में पढ़े, facebook & whatapp पर दोस्तों को share करें, और अपने brave Indian army heroes को श्रद्धांजलि दें!  

क्या आप जानते है Kargil Vijay Diwas क्यों मनाया जाता है?

सन 1999 में करगिल युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी फौज को मार भगाया थाकारगिल युद्ध में भारत को विजय मिली थीयह ऑपरेशन 3 मई से 26 जुलाई 1999 तक चला थाइस लड़ाई में भारतीय सैकड़ों सैनिक शहीद हुए थेहर साल 26 july को Kargil Vijay Diwas मनाया जाता हैकारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु मनाया जाता है

— एक सलाम देश के जवान के नाम —
kargil vijay diwas image

नोटों मे भी लिपट कर,
सोने मे सिमटकर मरे है कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन, 
—  जय हिन्द जय भारत  —


kargil vijay diwas quotes

किसी गजरे की खुशबू को महकता छोड़ आया हूं,
मेरी नन्ही-सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूं।
मुझे छाती से अपने तू लगा लेना ऐ भारत मां,
मैं अपनी मां की बांहों को तरसता छोड़ आया हूं।
— विजय दिवस की शुभकामनाएं —


ये भी पढ़े

Gunjan Saxena: “The Kargil Girl” Biography in Hindi  ( गुंजन ने कारगिल की लड़ाई में अपने घायल साथी सैनिकों को बचाने के लिए काम किया। ) Read Full Story


kargil vijay diwas 2020

kargil vijay diwas images

जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो:
जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो:
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन,
मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।
— जय हिन्द —


kargil vijay diwas status

मेरे शरीर से आती है
वतन की मिट्टी की खुशबु, 
दुश्मन को चाटता हूं धूल 
आसमान को भी भर लूं मुठ्ठी में, 
मैं रेगिस्तान में भी खिला दूं फूल
—  शहीदों को कोटि कोटि नमन  —


independence day status

भरी जवानी में अपनी मां के चरणों में, 
कर दिया अपने प्राणों का समर्पण, 
रहेंगे अगर हमारे दिलों में वो, 
अपने शब्दों से करता हूं श्रद्धा सुमन अर्पण
— प्रणाम शहीदों को —


ये भी पढ़े

Gunjan Saxena: “The Kargil Girl” Biography in Hindi  ( गुंजन ने कारगिल की लड़ाई में अपने घायल साथी सैनिकों को बचाने के लिए काम किया। ) Read Full Story


kargil vijay diwas images और kargil vijay diwas status  भारत के वीर सपूतों को कोटि कोटि प्रणाम! 

By: Minakshi
Lifewingz.com

Author (लेखक)

  • Lifewingz Team

    Lifewingz.com भारत का एक hindi blog है। जो स्वास्थ्य, फिटनेस, योग, प्रेरक लेख, जीवन शैली लेख, रोचक तथ्य, आध्यात्मिक दर्शन,धार्मिक और मनोरंजन की हिंदी भाषा में जानकारी प्रदान करता है। हमने समृद्ध और सदाबहार विषय देने पर ध्यान केंद्रित किया जो हिंदी रीडर के लिए उपयोगी हो। हमारा उद्देश्य सरल हिंदी और सामान्य शब्दों में आवश्यक जानकारी प्रदान करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *