Skip to content

Kids story with moral – अच्छे कर्मों का फल – हिंदी कहानी

short moral hindi story

दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आए है। short moral hindi story जोकि एक छोटी बच्ची की कहानी हैं। यह short moral story for kids in hindi आपको अपने बच्चों के साथ जरूर शेयर करनी चाहिए। इस हिंदी कहानी से आपके बच्चों को एक अच्छी सीख जरूर मिलेगी। 

भूत की कहानी पढ़ने के लिए यहां पर click करें:- Horror Story in Hindi – भूतिया कुर्सी की कहानी – Bhoot ki Kahani

मीरा नाम की एक बहुत ही दयालु लड़की थी। मीरा के जन्म के बाद ही उसकी माँ की मृत्यु हो गई थी और कुछ ही दिनों में उसके पिता की भी मृत्यु हो गई। मीरा अपनी दादी के साथ अपने छोटे से घर में रहती थी।

जब भी मीरा किसी को परेशानी में देखती उसकी मदद करने की कोशिश करती, एक दिन मीरा जंगल की और जा रही थी।  

रास्तें में उस ने एक बूढ़े व्यक्ति को भीख मांगते देखा, मीरा के पास एक बिस्कुट का पैकेट था जो उसने उस बूढ़े व्यक्ति को दे दिया। बूढ़े आदमी ने कहा, “कि बेटी अगर तू मुझे यह दे देगी तो तू खुद क्या खाएगी।” 

मीरा ने बोला, “कि बाबा मैं कुछ ना कुछ खा ही लूंगी मेरा घर पास में ही है।” फिर मीरा आगे चली तो  उसने देखा कि एक छोटा बच्चा नंगा घूम रहा है।  

मीरा ने अपनी जैकेट उसे दे दी पहनने के लिए और अपने जूते भी, छोटा लड़का बोला, “दीदी अगर तुम मुझे यह जैकेट और जूते दे दोगी तो तुम्हें ठंड लगेगी।” 

मीरा बोली कि नहीं भाई ऐसा नहीं है तुम इसे पहन लो तुम तो बिल्कुल ही नीवस्त्र हो।

चलते-चलते मीरा घने जंगल में पहुंच गई जहां वह आसमान की और देखकर बोलने लगी, “हे भगवान तुमने मेरे जन्म से ही मेरे मां-बाप को क्यों छीन लिया।

ऐसा क्यों किया तुमने, मैं हमेशा सबकी मदद करती हूं यह सोच कर कि शायद मेरे इन कर्मों से कुछ अच्छा हो जाए। 

इतने में ऊपर से एक आकाशवाणी हुई, उस आकाशवाणी ने बोला बेटी मैं तुम्हें एक वरदान देता हूं, तुम्हारे इस अच्छे कर्मों का, कि महीने में एक बार तुम अपने मां-बाप से मिल पाओगी, आकाशवाणी के इतना बोलने के बाद ही उसके मां-बाप नीचे उतर आए। 

उसके मां-बाप की आंखें नम थी और यह देखकर मीरा की आंखें भी नम हो गई। मीरा की मां ने उस रात अपने हाथों से खाना खिलाया, उसे कहानी सुनाई और वह पूरी रात बात करते रहे और जब सुबह हुई। 

तो उसके मां-बाप ने उसे समझाया कि बेटा अपने घर आराम से जाना और उन्होंने मीरा को खेलने के लिए  कुछ खिलौने भी दिये। 

मीरा बहुत खुश थी कि वह अपने मां-बाप के पास है। कुछ ही समय पश्चात उसके माँ-बाप आकाश की और चल दिए और मीरा भी अपने घर को वापिस आ गई।

अब मीरा और भी अच्छे से सभी की सहायता करती और हर महीने अपने माँ बाप से भी मिलती थी। 

मीरा इस बात से खुश थी कि महीने में एक बार तो वह अपने मां-बाप से मिल सकेगी है। उनसे बात कर सकेगी और उनके साथ रह सकेगी।

Moral of the story:-  दोस्तों, अगर हमारे कर्म अच्छे होंगे तो ईश्वर भी हमारी सहायता करेगा। इसलिए हमेशा अच्छे कर्म करो।  


हिंदी में पंचतंत्र कहानी पढ़ने के लिए यहां click करें:- Panchatantra story in hindi – बच्चों की कहानियां – Hindi stories for kids


By:- Shubhi Gupta ( शुभी गुप्ता )
Story and Poem Writer

कैसे लगी आपको यह a short hindi story with moral मुझे उम्मीद है आपको यह हिंदी की कहानी जरूर अच्छी लगी होगी। ऐसी ही और kids story with moral पढ़ने के लिए हमें फॉलो करें।

Image credit:-  canva

Author (लेखक)

  • Lifewingz Team

    Lifewingz.com भारत का एक hindi blog है। जो स्वास्थ्य, फिटनेस, योग, प्रेरक लेख, जीवन शैली लेख, रोचक तथ्य, आध्यात्मिक दर्शन,धार्मिक और मनोरंजन की हिंदी भाषा में जानकारी प्रदान करता है। हमने समृद्ध और सदाबहार विषय देने पर ध्यान केंद्रित किया जो हिंदी रीडर के लिए उपयोगी हो। हमारा उद्देश्य सरल हिंदी और सामान्य शब्दों में आवश्यक जानकारी प्रदान करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *