Ramayan GK In Hindi: रामायण हिन्दू धर्म का एक महत्वपूर्ण ग्रंथ है, जो नैतिकता और धार्मिकता का संदेश देता है। इसकी कथा भारत और दक्षिण पूर्व एशिया के कई देशों में लोकप्रिय है। रामायण से संबंधित सामान्य ज्ञान सवाल प्रतियोगिता परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं। इसलिए, इन सवालों को जानना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
रामायण सामान्य ज्ञान | Ramayan Question In Hindi
आज के लेख में कुछ अन्य महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान सवाल और उसके उत्तर दिए गए हैं जो आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं:
- रामायण में कुल कितने अध्याय हैं?
(A) 5
(B) 7
(C) 9
(D) 11
- ‘रामायण’ के प्रथम कांड का क्या नाम है?
(A) अरण्यकांड
(B) बालकांड
(C) अयोध्याकांड
(D) किष्किंधाकांड
- रामायण जिस युग से सम्बन्धित है, उसका क्या नाम है ?
(A) त्रेतायुग
(B) सत्ययुग
(C) द्वापरयुग
(D) कलियुग
- रामायण के कितने श्लोक हैं?
(A) लगभग 35,000
(B) लगभग 16,000
(C) लगभग 24,000
(D) लगभग 18,000
- रामायण की मुख्य भाषा क्या है?
(A) हिंदी
(B) अवधी
(C) गुजराती
(D) संस्कृत
- महर्षि वाल्मीकि का बचपन का नाम क्या था ?
(A) रत्नाकर
(B) रत्नाभ
(C) रत्नसेन
(D) रत्नेश
- समुद्र मंथन से प्राप्त उस हाथी का क्या नाम था, जो श्वेत वर्ण का था ?
(A) कुवलयापीड
(B) अश्वत्थामा
(C) शत्रुजंय
(D) ऐरावत
- श्रीराम को लक्ष्मण के प्राण बचाने के लिए संजीवनी बूटी का रहस्य किस वैद्य ने बताया ?
(A) विभीषण
(B) सुषेण
(C) अक्रूर
(D) चरक
- अहल्या के पति का नाम था ?
(A) विश्वामित्र
(B) बृहस्पति
(C) वसिष्ठ
(D) गौतम
- राम भक्त हनुमान के पुत्र का क्या नाम है ?
(A) घटोत्कच
(B) सुग्रीव
(C) मकरध्वज
(D) अंगद
- लक्ष्मण को नागपाश से मुक्त किसने किया था ?
(A) जटायु
(B) सम्पाती
(C) गरुड़
(D) जामवन्त
- राम को वनवास भेजने का परामर्श कैकेयी को किसने दिया था ?
(A) कैकसी
(B) मंदोदरी
(C) मन्थरा
(D) उर्मिला
- हनुमान ने अशोक वाटिका में सीता को किस वृक्ष के नीचे बैठा देखा?
(A) वट
(B) शिंशपा
(C) अशोक
(D) पीपल
- मेघनाद का दूसरा नाम क्या था ?
(A) विचित्रवीर्य
(B) दशानन
(C) कुम्भकर्ण
(D) इन्द्रजित
- राम और लक्ष्मण को आश्रमों की रक्षा करने के लिए वन में कौन-से ब्रह्मऋषि ले गये थे ?
(A) विश्वामित्र
(B) अंगिरस
(C) संदीपन
(D) दुर्वासा
- मधुरापुरी नगरी की स्थापना किसने की थी ?
(A) लक्ष्मण
(B) शत्रुघ्न
(C) भरत
(D) राम
- रावण ने वानरों के राजा सुग्रीव के पास किसे अपना दूत बनाकर भेजा था ?
(A) प्रघस
(B) महोदर
(C) शुक
(D) धूम्राक्ष
- हनुमानजी की माता पूर्वजन्म में एक अप्सरा थीं। अप्सरा रूप में वह किस नाम से जानी जाती थीं ?
(A) पुंजिकस्थली
(B) जानपदी
(C) उर्वशी
(D) घृताची
- रामायण कालीन सरयू नदी को वर्तमान में क्या कहते हैं ?
(A) यमुना
(B) गंगा
(C) घाघरा
(D) गोमती
- रामायण के सबसे छोटे कांड का क्या नाम है ?
(A) सुन्दरकांड
(B) उत्तरकांड
(C) अरण्यकांड
(D) बालकांड
- रावण के पुत्र मेघनाद ने हनुमान को अशोक वाटिका में किस अस्त्र से बंधक बनाया था ?
(A) इन्द्रपाश
(B) ब्रह्मपाश
(C) लौहपाश
(D) चर्मपाश
- समुद्र मंथन जिस पर्वत को मथानी बनाकर किया गया था, उसका क्या नाम था ?
(A) हिमालय
(B) मैनाक
(C) गिरनार
(D) मंदराचल
- रामायण में राम के कितने भाई थे?
(A) तीन
(B) पांच
(C) सात
(D) चार
- रामायण में राम को कितने वर्ष का वनवास मिला था?
(A) इक्कीस
(B) चौदह
(C) अठारह
(D) बारह
- शत्रु द्वारा चलाये हुए अस्त्र को निष्फल करने की विधि का क्या नाम है ?
(A) रजस
(B) नभस
(C) यमस
(D) रभस
- रामायणानुसार उस समुद्र का क्या नाम था, जिसका जल रक्त वर्णी था ?
(A) प्रशांत महासागर
(B) लोहित सागर
(C) क्षीरोद सागर
(D) भवसागर
- जिस महर्षि ने श्रीराम के दु:खमय जीवन की भविष्यवाणी की थी, वे कौन थे ?
(A) वाल्मीकी
(B) अत्रि
(C) दुर्वासा
(D) परशुराम
- निम्नलिखित में से ‘कलहप्रिय’ किसे कहा जाता है ?
(A) गणेश
(B) नारद
(C) शकुनि
(D) श्रीकृष्ण
- रामायण के अनुसार वह कौन-सा देश था, जो सुंदर अश्वों के लिए प्रसिद्ध था ?
(A) अयोध्या
(B) गया
(C) बाह्लीक
(D) मिथिला
- वानर यूथपति केसरी किस पर्वत पर निवास करता था ?
(A) सुमेरु
(B) मंदराचल
(C) किष्किंधा
(D) कांचन
- दुंदुभी नामक दैत्य का वध किसने किया था ?
(A) लक्ष्मण
(B) बालि
(C) अंगद
(D) हनुमान
- रामायण के रचयिता कौन थे?
(A) वाल्मीकी
(B) अत्रि
(C) दुर्वासा
(D) परशुराम
- हनुमान जब अशोक वाटिका में सीताजी से मिलने गए थे, उस समय वे किस वृक्ष पर छिपे थे?
(A) अशोक
(B) शमी
(c) साल
(D) अश्वत्थ
- ब्रह्मा से वर माँगते समय कुंभकर्ण की जिह्वा पर कौन देवी आकर विराजमान हो गई थीं ?
(A) पार्वती
(B) दुर्गा
(C) सरस्वती
(D) लक्ष्मी
- रामायण में राम ने किस राक्षस का वध किया था?
(A) कंस
(B) नरकासुर
(C) मेघनाद
(D) रावण
- किस नदी के तट पर श्रीराम ने जटायु का ‘अन्तिम संस्कार’ किया था ?
(A) कृष्णा
(B) गोदावरी
(C) कावेरी
(D) नर्मदा
- ‘पंचवटी’ किस नदी के तट पर स्थित थी ?
(A) नर्मदा
(B) ताप्ती
(C) कावेरी
(D) गोदावरी
- रावण द्वारा सीता के हरण से पूर्व लक्ष्मण ने किस राक्षसी के नाक और कान काट लिये थे ?
(A) अयोमुखी
(B) त्रिजटा
(C) शूर्पणखा
(D) सिंहिका
- श्रीराम को यह सलाह किसने दी थी कि लंका से सीता को छुड़ाने के लिए सुग्रीव से मित्रता की जाए ?
(A) मारीच
(B) हनुमान
(C) नील
(D) शबरी
- निम्न में से किसने रावण को सीता का हरण न करने की सलाह किसने दी थी ?
(A) दूषण
(B) मारीच
(C) अकंपन
(D) शूर्पणखा
- लंकापति रावण किसका पुत्र था ?
(A) पुलस्त्य
(B) विश्रवा
(C) अहिरावण
(D) सुमाली
- निम्न में से कौन लंका के राजा रावण की माता थीं ?
(A) मन्दोदरी
(B) सुलोचना
(C) मंथरा
(D) कैकसी
- लंका नगरी किस पर्वत पर स्थित थी ?
(A) कैलास
(B) सुमेरु
(C) गंधमादन
(D) त्रिकूट
- रावण से युद्ध करते समय श्रीराम के रथ का सारथ्य कौन कर रहा था ?
(A) विभीषण
(B) मातलि
(C) भरत
(D) अंगद
- रावण का ‘अंतिम संस्कार’ किसने किया था ?
(A) दूषण
(B) विभीषण
(C) कुंभकर्ण
(D) खर
- श्रीराम के वनवास से लौटकर आने की सूचना भरत को किसने दी थी ?
(A) विनत
(B) अंगद
(C) हनुमान
(D) नल
- लव-कुश का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) अशोक वाटिका में
(B) वाल्मीकि के आश्रम में
(C) अयोध्या में
(D) पंचवटी में
- श्रीराम के पुत्र लव कहाँ के राजा थे ?
(A) कुशस्थली
(B) लवपुर
(C) श्रावस्ती
(D) कौशाम्बी
- कुश कहाँ के राजा थे ?
(A) कुशस्थली
(B) कौशाम्बी
(C) लवपुर
(D) मगध
- लंका जाने हेतु समुद्र पर सेतु बाँधते समय श्रीराम ने किस देवता की आराधना की थी ?
(A) विष्णु
(B) शिव
(C) ब्रह्मा
(D) वरुण
- सीता के स्वयंवर की क्या शर्त थी ?
(A) जनक को पराजित करना
(B) शिव का धनुष उठाना
(C) सीता को उठा ले जाना
(D) शिव धनुष भंग करना
- खर’ और ‘दूषण’ कहाँ रहते थे ?
(A) दण्डक वन
(B) लंका
(C) चित्रकूट
(D) किष्किंधा पर्वत
- निम्न में से किस ऋषि ने सीताजी की शुद्धता का दावा किया था ?
(A) भरद्वाज
(B) वाल्मीकि
(C) विश्वामित्र
(D) परशुराम
- हनुमान किसके अंश से उत्पन्न हुए थे ?
(A) कुबेर
(B) वायु देव
(C) धर्म
(D) अश्विनीकुमार
- हनुमान के पिता कौन थे ?
(A) केसरी
(B) हयग्रीव
(C) बालि
(D) सुग्रीव
- हनुमान की माता कौन थीं ?
(A) सुलक्षणा
(B) अहल्या
(C) कृतिका
(D) अंजनी
- लक्ष्मण किसका अवतार थे ?
(A) शेष
(B) सूर्य
(C) अग्नि
(D) विष्णु
- लक्ष्मण की पत्नी का क्या नाम था?
(A) श्रुतकीर्ति
(B) मांडवी
(C) सुलक्षणा
(D) उर्मिला
- हनुमान ने किस पर्वत पर चढ़कर समुद्र लाँघने हेतु छलाँग लगाई थी ?
(A) महेन्द्र
(B) मलयगिरि
(C) रैवतक
(D) कांचन
- वनवास काल में श्रीराम सर्वाधिक समय तक किस स्थान पर ठहरे थे ?
(A) समुद्र तट पर
(B) चित्रकूट में
(C) भरद्वाज के आश्रम में
(D) किष्किंधा में
- कौशल्या निम्न में से किसकी माता थीं ?
(A) भरत
(B) लक्ष्मण
(C) शत्रुघ्न
(D) श्रीराम
- महर्षि वाल्मीकि का आश्रम किस नदी के तट पर स्थित था ?
(A) सरयू
(B) चर्मण्वती
(C) तमसा
(D) नर्मदा
- श्रीराम के वन चले जाने पर भरत उनके वियोग में अयोध्या से दूर किस स्थान पर रह रहे थे ?
(A) तमसा नदी के तट पर
(B) नन्दिग्राम
(C) पंचवटी
(D) महेन्द्र पर्वत
- श्रीराम किसका अंशावतार थे ?
(A) देवराज इन्द्र
(B) विष्णु
(C) ब्रह्मा
(D) सूर्य
- सीता किसका अवतार थीं ?
(A) सती
(B) शक्ति
(C) लक्ष्मी
(D) सरस्वती
- मेघनाद की पत्नी का नाम क्या था ?
(A) मौर्वी
(B) सुलोचना
(C) सुहासिनी
(D) कुमुदिनी
- रावण किसका अवतार था ?
(A) पुलस्त्य
(B) हिरण्यकशिपु
(C) बलंधर
(D) भस्मासुर
- हनुमान को इच्छा मृत्यु का वरदान किसने दिया था ?
(A) देवराज इन्द्र
(B) अग्नि देव
(C) ब्रह्मा
(D) वायु देव
- किस ऋषि ने श्रीराम को ‘पंचवटी’ में ठहरने की सलाह दी थी ?
(A) विश्वामित्र
(B) अगस्त्य
(C) शौनक
(D) सुतीक्ष्ण
- रामायणकालीन नगरी ‘मधुपुरी’ का वर्तमान नाम क्या है?
(A) मथुरा
(B) वाराणसी
(C) चण्डीगढ़
(D) हाथरस
- पत्थर की शिला बनी अहल्या का उद्धार किसने किया था?
(A) श्रीराम
(B) लक्ष्मण
(C) दशरथ
(D) हनुमान
- शबरी को किस ऋषि ने अपने आश्रम में स्थान दिया था?
(A) मतंग
(B) भारद्वाज
(C) विश्वामित्र
(D) परशुराम
- वानर वास्तु-शिल्पी नल ने समुद्र पर कितना लम्बा सेतु बनाया था?
(A) 100 योजन
(B) 500 योजन
(C) 150 योजन
(D) 200 योजन
- श्रीराम की सेना के किस वानर योद्धा को यह वरदान प्राप्त था कि उसके हाथ के स्पर्श से पत्थर भी जल पर तैरेंगे?
(A) नल
(B) नील
(C) अंगद
(D) सुग्रीव
- निम्न में से किसे यह शाप था कि बिना स्मरण कराए वह अपने बल को नहीं पहचान सकेगा?
(A) अंगद
(B) नल
(C) जांबवान
(D) हनुमान
- संजीवनी बूटी लाते समय हनुमान को मार्ग में ही किसने बाण के प्रहार से नीचे गिरा दिया था?
(A) भरत
(B) मेघनाद
(C) शत्रुघ्न
(D) त्रिजटा
- लंका के राजा रावण के कितने सिर थे?
(A) 10
(B) 20
(C) 30
(D) 40
- श्रीराम के पुत्रों के क्या नाम थे?
(A) लव तथा कुश
(B) कुश तथा अंगद
(C) लव तथा प्रद्युम्न
(D) नल तथा नील
- श्रीराम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न में से किसे उसके क्रोध के लिए कौन जाना जाता था?
(A) शत्रुघ्न
(B) लक्ष्मण
(C) राम
(D) भरत
- जब रावण सीता जी का हरण करके ले जा रहा था, तब रास्ते में उसका प्रतिरोध किस वीर ने किया?
(A) जटायु
(B) सम्पाति
(C) हनुमान
(D) अंगद
रामायण एक नैतिक और धार्मिक ग्रंथ है, जो हमें कई महत्वपूर्ण सबक सिखाता है। यह हमें सिखाता है कि हमें हमेशा अच्छाई के लिए लड़ना चाहिए, भले ही इसके लिए हमें कठिनाइयों का सामना करना पड़े। यह हमें यह भी सिखाता है कि हमें अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए और न्याय की स्थापना के लिए काम करना चाहिए।
उम्मीद करते है आज का लेख आपको जरूर पसंद आया होगा। ऐसे ही आध्यात्मिक ज्ञान पाने के लिए Lifewingz.com को फॉलो करें।
Image Credit:

Lifewingz.com भारत की एक ऑनलाइन पत्रिका है। जो स्वास्थ्य, फिटनेस, योग, प्रेरक लेख, जीवन शैली लेख, रोचक तथ्य, आध्यात्मिक दर्शन,धार्मिक और मनोरंजन की हिंदी भाषा में जानकारी प्रदान करता है। हमने समृद्ध और सदाबहार विषय देने पर ध्यान केंद्रित किया जो हिंदी रीडर के लिए उपयोगी हो। हमारा उद्देश्य सरल हिंदी और सामान्य शब्दों में आवश्यक जानकारी प्रदान करना है।