Skip to content

GK question in Hindi | Quiz of Gk in Hindi | Samanya gyan ke prashn

Quiz of Gk in Hindi

GK question in hindi: अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए, मैं एक सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (GK in Hindi) पढ़ने की सलाह देती हूँ जो देश के भीतर आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आमतौर पर पाए जाने वाले प्रश्नों के प्रकार पर केंद्रित है। यह प्रश्नोत्तरी सामान्य ज्ञान (Quiz of Gk in Hindi) विषयों को शामिल करती है जिसमें वर्तमान घटनाओं और स्थैतिक जानकारी दोनों शामिल हैं, जिससे सरकारी नौकरी परीक्षाओं की तैयारी में सहायता मिलती है।अगर आप और में ज्ञान पाना जाते है तो GK Questions with Answers in Hindi पर क्लिक करें।

ये भी पढ़ें : DRDO Recruitment Bharti 2024

1. भारत में पुनर्जागरण का जनक कहा जाता है ?

(A) महात्मा गाँधी
(B) राजा राममोहन राय
(C) स्वामी विवेकानन्द
(D) इनमें से कोई नहीं


2. महावीर का जन्म किस राजघराने में हुआ था ?

(A) क्षत्रिय
(B) शाक्य
(C) लिच्छवी
(D) सातवाहन


3. ज्ञान प्राप्ति से पूर्व महावीर का नाम क्या था ?

(A) वर्द्धमान
(B) अंशुमान
(C) सुधाकर
(D) सोमदत्त


4. भारतीय उपमहाद्वीप मूलतः एक अंग था ?

(A) जुरैस्सिक लैण्ड का
(B) गोंडवाना लैण्ड का
(C) आर्यवर्त लैण्ड का
(D) अंगार लैण्ड का


5. अजन्ता की गुफाएं कहाँ स्थित हैं ?

(A) उड़ीसा
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल


6. अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 1 फरवरी को
(B) 1 मार्च को
(C) 1 अप्रैल को
(D) 1 मई को


7. निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य स्त्री-पुरुष दोनों के लिए है ?

(A) गरबा नृत्य
(B) धूमर नृत्य
(C) गैर नृत्य
(D) घुड़ला नृत्य


8. ब्रह्म समाज के संस्थापक है ?

(A) राजा राममोहन राय
(B) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(C) रामकृष्ण परमहंश
(D) इनमें से कोई नहीं


9. एलोरा के गुहा मन्दिर सम्बन्धित हैं ?

(A) हिन्दू धर्म से
(B) बौद्ध धर्म से
(C) जैन धर्म से
(D) (A) और (B)


  1. चार मीनार कहाँ स्थित है ?

(A) दिल्ली
(B) हैदराबाद
(C) औरंगाबाद
(D) आगरा


  1. माइकेल एंजेलो नामक वायरस विश्व में चिन्ता का कारण कब बना हअा था ?

(A) 1993
(B) 1996
(C) 1998
(D) 1995


  1. अमीर खुसरो का वास्तविक नाम क्या था ?

(A) मुहम्मद खुसरो
(B) मुहम्मद हसन
(C) मुहम्मद खान
(D) इनमें से कोई नहीं


  1. भारती शिवाजी किस शैली के नृत्य के लिए प्रसिद्ध है ?

(A) भरतनाट्यम
(B) कथकली
(C) मोहिनीअट्टम
(D) ओडिसी


  1. गुरु नानक का वास्तविक नाम क्या था ?

(A) गुरु
(B) गुरु नानक
(C) नानक
(D) नरेन्द्रनाथ


  1. गौतम बुद्ध का वास्तविक नाम क्या था ?

(A) देवदत्त
(B) सिद्धार्थ
(C) नरेन्द्र
(D) इनमें से कोई नहीं


  1. किसने कहा था ‘दिल्ली अभी दूर है’ ?

(A) निजामुद्दीन औलिया
(B) फिरोज तुगलक
(C) अमीर खुसरो
(D) त्यागराज


  1. किसने कहा था ‘राम और रहीम एक ही ईश्वर के दो अलग-अलग नाम है’

(A) कबीर दास
(B) महात्मा गाँधी
(C) स्वामी विवेकानंद
(D) तुलसीदास


  1. ईसा मसीहा का जन्म कहाँ हुआ था ?

(A) बेविलोन में
(B) एब्रे में
(C) बेथलहेम में
(D) बेरुत में


  1. ‘अल्पना’ भारत के किस क्षेत्र की प्रमुख लोक कला शैली है ?

(A) चंडीगढ़
(B) पश्चिम बंगाल
(C) पंजाब
(D) केरल


  1. बिरजू महाराज किस क्षेत्र के सुविख्यात कलाकार हैं ?

(A) भरतनाट्यम नृत्य के
(B) कथकली नृत्य के
(C) ओडिसी नृत्य के
(D) कत्थक नृत्य के


  1. खालसा की स्थापना किसने की ?

(A) गुरु नानक देव
(B) गुरु रामदास
(C) गुरु गोविन्द सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं


  1. सिखों के किस गुरु का जन्म पटना साहिब में हुआ था ?

(A) गुरुनानक देव
(B) गुरुगोविन्द सिंह
(C) गुरु
(D) अर्जुन देव


  1. गुरु नानक देव का जन्म कब हुआ था ?

(A) 1450 ई.
(B) 1453 ई.
(C) 1469 ई.
(D) 1488 ई.


  1. निम्न में से कौन संत महाराष्ट्र से थे ?

(A) मैत्रेयी
(B) तुकराम
(C) त्यागराज
(D) व्यास


  1. बुद्ध किस वंश से सम्बन्धित थे ?

(A) शाक्य
(B) शात्रिका
(C) कुरु
(D) मौर्य


  1. रंगोली भारत के किस क्षेत्र की प्रमुख लोक कला शैली है ?

(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) तमिलनाडु


  1. इकेबाना किसका जापानी रूप है ?

(A) युद्ध कला का
(B) फूलों की सजावट का
(C) आधुनिक चित्रकारी का
(D) इनमें से कोई नहीं


  1. शेखावटी के प्रसिद्ध नृत्य का क्या नाम है ?

(A) गीदड़
(B) थेर
(C) घूमर
(D) इनमें से कोई नहीं


  1. कारागार धार्मिक लोकनृत्य सम्बन्धित है ?

(A) पंजाब से
(B) कर्नाटक से
(C) तमिलनाडु से
(D) केरल से


  1. शास्त्रीय संगीत कहाँ से लिया गया है ?

(A) यजुर्वेद
(B) सामवेद
(C) ऋग्वेद
(D) अथर्वेद


  1. सबसे प्राचीन वाद्ययंत्र है ?

(A) सितार
(B) वीणा
(C) तबला
(D) सरोद


  1. उस्ताद मंसूर किसके शासन काल के प्रसिद्ध चित्रकार थे ?

(A) शाहजहाँ
(B) जहाँगीर
(C) औरंगजेब
(D) अकबर


  1. छोटी तीज का त्योहार हिन्दू पंचांग के अनुसार किस माह में मनाया जाता है ?

(A) भाद्रपद
(B) कार्तिक
(C) श्रावण
(D) चैत्र


  1. हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक सुलहकुल उत्सव आयोजित किया जाता है ?

(A) आगरा में
(B) अलीगढ़ में
(C) बाराबंकी में
(D) इटावा में


  1. उत्तराखंड के किस मेले में दो गुटों के बीच पत्थर फेंकने की प्रथा है ?

(A) देवीधुरा मेला
(B) जौलजीवी मेला
(C) गौचर मेला
(D) गेंद मेला


  1. पोंगल किस राज्य का चर्चित पर्व है ?

(A) मध्य प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) पंजाब
(D) हरियाणा


  1. चित्रगुप्त स्वामी मन्दिर जिसे चित्रगुप्त का एकमात्र मन्दिर माना जाता है, कहां स्थित है ?

(A) कांची में
(B) पुरी में
(C) उज्जैन में
(D) मथुरा में


  1. चौंसठ योगिनी मन्दिर कहाँ स्थित है ?

(A) खजुराहो में
(B) उज्जैन में
(C) भोपाल में
(D) इन्दौर में


  1. ‘विवेकानन्द रॉक मेमोरियल’ स्थित है ?

(A) चेन्नई में
(B) कोलकाता में
(C) कोच्चि में
(D) रामेश्वरम् में


  1. ‘हवा महल’ स्थित है ?

(A) जैसलमेर में
(B) जयपुर में
(C) उदयपुर में
(D) इनमें से कोई नहीं


  1. ‘वृन्दावन गार्डेन’ स्थित है ?

(A) मैसूर
(B) मथुरा
(C) दिल्ली
(D) इनमें से कोई नहीं


  1. ‘हम्पी के खण्डहर’ किस राज्य में हैं ?

(A) आ. प्र.
(B) कर्नाटक
(C) राजस्थान
(D) प. बंगाल


  1. ‘जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय’ (JNU) कहाँ स्थित है ?

(A) पुणे
(B) नई दिल्ली
(C) आगरा
(D) देहरादून


  1. ‘अकबर का मकबरा’ कहाँ स्थित है ?

(A) फतेहपुर सीकरी में
(B) सिकन्दरा में
(C) आगरा में
(D) दिल्ली में


  1. ‘जहाँगीर का मकबरा’ कहाँ स्थित है ?

(A) लाहौर में
(B) नई दिल्ली में
(C) अजमेर में
(D) सासाराम में


  1. ‘बीबी का मकबरा’ कहाँ स्थित है ?

(A) हैदराबाद में
(B) इलाहाबाद में
(C) औरंगाबाद में
(D) लखनऊ में


  1. दिल्ली स्थित ‘लालकिला’ का निर्माण किसने कराया ?

(A) बाबर
(B) हुमायूं
(C) शाहजहाँ
(D) अकबर


  1. ‘कुतुबमीनार’ का मुख्य भाग किसने बनवाया ?

(A) इल्तुतमिश ने
(B) रजिया सुल्तान ने
(C) कुतुबद्दीन एबक ने
(D) बलबन ने


  1. अमरनाथ गुफा स्थित है ?

(A) जम्मू-कश्मीर में
(B) उत्तराखंड में
(C) तिब्बत में
(D) हिमाचल प्रदेश में


  1. अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर किसने बनाया ?

(A) अर्जुन देव
(B) तेग बहादुर
(C) हरगोविंद
(D) रामदास


मुझे आशा है कि इस लेख ने कुशलतापूर्वक आपको हिंदी भाषा में (Quiz of Gk in Hindi ) सामान्य जागरूकता के लिए संपूर्ण जानकारी प्रदान की है। यदि आप general knowledge से जुड़े इस तरह के और लेख पढ़ना चाहते हैं, तो Lifewingz.com से जुड़े रहें। अगर आपका कोई सवाल है या आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।
धन्यवाद!

Image Credit:- Canva

Author (लेखक)

  • Sunny Verma

    Sunny Varma is an educator cum competitive exam instructor and a content writer with 16+ years of experience. He is a Graduate with Mathematics and experience in jobs guidance. He is a faculty at coaching institute and was also an school teacher. At lifewingz.com, he creates digital content on General Knowledge. He can be reached at sunnyindian3589@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *