Skip to content

Hindi Famous Poem| हिंदी कविता “खिलौनेवाला”

poem for children in hindi

दोस्तों ! आज की हिंदी कविता ‘खिलौनेवाला’ ( Khilaunewala ) बहुत ही सुंदर कविता हैं। इसकी कवयित्री हैं। Subhadra kumari chauhan है जो भारत की hindi famous poet भी रह चुकी है। यह ( poem for children in hindi ) कविता एक बच्चे पर लिखी गई है। इस कविता में बच्चा माँ से कहता है कि मुझे खिलौने तो अच्छे लगते हैं। लेकिन तुम्हारे बिना कुछ भी अच्छा नहीं लगता।

वह देखो माँ आज

खिलौनेवाला फिर से आया है।

कई तरह के सुंदर-सुंदर

नए खिलौने लाया है।

हरा-हरा तोता पिंजड़े में

गेंद एक पैसे वाली

छोटी सी मोटर गाड़ी है

सर-सर-सर चलने वाली।

सीटी भी है कई तरह की

कई तरह के सुंदर खेल

चाभी भर देने से भक-भक

करती चलने वाली रेल।

गुड़िया भी है बहुत भली-सी

पहने कानों में बाली

छोटा-सा ‘टी सेट’ है

छोटे-छोटे हैं लोटा थाली।

छोटे-छोटे धनुष-बाण हैं

हैं छोटी-छोटी तलवार

नए खिलौने ले लो भैया

ज़ोर-ज़ोर वह रहा पुकार।

मुन्‍नू ने गुड़िया ले ली है

मोहन ने मोटर गाड़ी

मचल-मचल सरला करती है,

माँ ने लेने को साड़ी

कभी खिलौनेवाला भी माँ

क्‍या साड़ी ले आता है।

साड़ी तो वह कपड़े वाला

कभी-कभी दे जाता है

अम्‍मा तुमने तो लाकर के,

मुझे दे दिए पैसे चार

कौन खिलौने लेता हूँ मैं

तुम भी मन में करो विचार।

तुम सोचोगी मैं ले लूँगा।

तोता, बिल्‍ली, मोटर, रेल

पर माँ, यह मैं कभी न लूँगा

ये तो हैं बच्‍चों के खेल।

मैं तो तलवार खरीदूँगा माँ

या मैं लूँगा तीर-कमान

जंगल में जा, किसी ताड़का

को मारुँगा राम समान।

तपसी यज्ञ करेंगे, असुरों-

को मैं मार भगाऊँगा

यों ही कुछ दिन करते-करते

रामचंद्र मैं बन जाऊँगा।

यही रहूँगा कौशल्‍या मैं

तुमको यही बनाऊँगा।

तुम कह दोगी वन जाने को

हँसते-हँसते जाऊँगा।

पर माँ, बिना तुम्‍हारे वन में

मैं कैसे रह पाऊँगा।

दिन भर घूमूँगा जंगल में

लौट कहाँ पर आऊँगा।

किससे लूँगा पैसे, रूठूँगा

तो कौन मना लेगा

कौन प्‍यार से बिठा गोद में

मनचाही चींजे़ देगा।

दोस्तों ! कविता अगर दिल को छूह जाये, तो शेयर ज़रूर कीजिएगा।

# नई जानकारी के लिए Lifewingz Facebook Page को फॉलो करें    


ये भी पढ़ें:-
1) हिंदी की कविता सिर्फ़ एक पल
2)  झाँसी की रानी कविता – सुभद्रा कुमारी चौहान
3) तू जरा सब्र तो रख! Inspirational Poem In Hindi
4) चेहरे पर चेहरा लगाए घूम रहा है आदमी – Sad poem
 5) चलो सब इंसान बन जाएँ। Hindi mein kavita
 

poem by:-  Subhadra Kumari Chauhan

दोस्तों! “ खिलौनेवाला ( Khilaunewala ) हिंदी कविता” आपको कैसी लगी, यह हिंदी कविता पाँचवी कक्षा की हिंदी पुस्तक में भी लिखी गई है इस hindi poem को अपने बच्चों के साथ भी share करें। और हमारी अन्य Hindi poem, article, motivational story, quotes, thoughts, या inspiring poem इत्यादि पढ़ने के लिए हमें follow ज़रूर करें! 

धन्यवाद!

 

Author (लेखक)

  • Mrs. Minakshi Verma

    मैं, मिनाक्षी वर्मा, पेशे से हिंदी ब्लॉगर हूँ और इस क्षेत्र में मुझे काफी अनुभव हो चुका है। मैं  डाइट-फिटनेस, धार्मिक कथा व्रत, त्यौहार, नारी शक्ति आदि पर लिखती हूँ। इसके इलावा फूड, किड्स बुक्स, और महिलाओं के फैशन के बारे में लिखना मेरे पसंदीदा विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *