Sorry Shayari In Hindi: दोस्तों, गलतियां तो हम सभी करते हैं, लेकिन माफी मांगकर और उन गलतियों को सुधार कर आप अपने रिश्ते को बचा सकते हैं। इस लिए आज की पोस्ट में हम आपके लिए Sorry Shayari for boyfriend & Sorry Shayari in Hindi for Girlfriend लेकर है। तो इस पेज पर Latest Sorry Shayari in Hindi में पढ़ें। और हम आशा करते हैं कि आप लोगों को हमारा माफ़ी शायरी संग्रह पसंद आएगा।
Sorry Shayari In Hindi / Mafi Shayari
–1–
हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना,
म याद न कर पाएं तो माफ़ करना,
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं,
पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना।
——————–
–2–
ज़िंदगी मैंने कुछ इस कदर आसान बना ली,
किसी को माफ़ कर दिया तो किसी से माफ़ी मांग ली।
——————–
–3–
इस कदर हमसे रूठ ना जाइये
माना गलती हुई हैं हमसे
पर ऐसे खामोश ना हो जाइये
जो दोगे सजा होगी क़ुबूल हमें
बस एक बार मुस्कुरा जाइये।
——————–
Read also:- Attitude Shayari in Hindi | बेस्ट ऐटिट्यूड शायरी | Attitude Shayari for Boys
–4–
आज मैंने खुद से एक वादा किया है,
माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है,
हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ,
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है।
——————–
–5–
वो गुस्से में दूर से ही निहारा करते हैं
क्या बात हैं जाने क्यूँ इतने खफ़ा लगते हैं
कोई खता हुई हमसे तो बख्श दीजिये
हम तो हर वक्त आप ही को याद किया करते हैं।
——————–
–6–
दर्द गैरों को सुनाने की ज़रूरत क्या है,
अपने साथ औरों को रुलाने की ज़रूरत क्या है,
वक्त यूँही कम है मोहब्बत के लिए,
रूठकर वक्त गंवाने की ज़रूरत क्या है।
——————–
–7–
माना भूल हो गई हैं हमसे
पर इस तरह रूठों ना मेरे सनम,
एक बार नज़रे उठा कर देखों हमें
हम दौबारा ना करेंगे, ये खता, हैं कसम।
——————–
–8–
नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे,
कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते
गुस्से का है बहाना दिल में हो हम पे मरते।
——————–
Read also:- Motivational Shayari In Hindi | मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
–9–
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया,
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया,
हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा,
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया।
——————–
–10–
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,
देर हो गयी याद करने में जरूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो।
——————–
–11–
गलती तो हो गयी है,
अब क्या मार डालोगे?
माफ़ भी कर दो ऐ सनम,
ये गलफहमी कब तक पालोगे?
I am sorry baby.
——————–
–12–
हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें,
कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए,
हो सकता है तरस आ भी जाये आपको,
पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये।
——————–
Read also:- Romantic Shayari For Husband | दिल को छू जाने वाली लव शायरी
–13–
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी।
Sorry jaan.
——————–
–14–
नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे,
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे,
कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते,
गुस्से का है बहाना दिल में हो हम पे मरते।
——————–
–15–
किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नहीं,
किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नहीं,
गुनाह हो यह ज़माने की नज़र में तो क्या,
ज़माने वाले कोई खुदा तो नहीं।
sorry babu.
——————–
–16–
सॉरी बोल दिए वहाँ भी जहाँ हम गलत न थे क्योंकि,
मुझे रिश्ते निभाने की ललक थी
और उसे मुझे गलत साबित करने की।
——————–
–17–
कहा सुना जो भी हो माफ़ करना
कुछ वादे किये ना निभाए हों तो माफ़ करना
कुछ बातें जो हम दोनों के बिच हवी
उन में कुछ भला बुरा हुवा हो तो माफ़ करना।
——————–
–18–
तुम नाराज हुई तो जान से जायेंगे
तुम्हारे बिना हम मर जायेंगे
तुम रूठोगी तो मना लेंगे लेकिन
तुम्हारा रूठ जाना ना सह पाएंगे।
——————–
–19–
बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से,
हो सके तो बात कर लो किसी ना किसी बहाने से।
I Am Sorry
——————–
–20–
सॉरी दोस्त जो तेरा दिल दुखाये
तुझे दूर जाकर हम कहाँ रह पाए
तेरी दोस्ती रहे आखिर तक
बस यही तमन्ना मेरी पूरी हो जाये।
दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि आपको इस पेज पर शेयर की गई Sorry Shayari पसंद आई होगी। कृपया नीचे कमेंट करके आप अपनी Favourite Sorry Shayari हमारे साथ साझा करें, और फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया साइटों पर साझा करना न भूलें।
Nice Post Your content is very inspiring and appreciating I really like it.
Nice post
Nice Sir …. Very Good Content . Thanks For Share It .