Valentine Day Shayari: वैलेंटाइन डे के अवसर पर true love shayari in hindi प्रेमी जोड़ों के लिए लेकर आए है। यह बेहतरीन प्यार भरी शायरी हिंदी में है। Hindi love romantic shayari आपके प्यार को बयां करने में आपकी मदद करेगी। आज के इस लेख में valentine love shayari के साथ-साथ आपके साथ शेयर कर रहें है, Valentines Day Dates List जो की हिंदी में है।
फरवरी के महीने को प्यार का महीना कहा जाता है। इस महीने का इंतजार हर प्यार करने वाले हो होता है, क्योंकि इस महीने की 14 तारीख को हर प्रेमी अपनी प्रेमिका से प्यार का इज़हार करता है। 14 फरवरी को Valentine Day से जाना जाता है। Valentine Day का त्यौहार 1 हफ्ता पहले शुरू हो जाता है, तो चलिए जानते है। Valentines Day Dates List जो हर Lover को पता होनी चाहिए, ताकि वह अपने Valentine Day को स्पेशल बना सकें।
Valentine Day List 2024:-
7 फरवरी – रोज डे (Rose Day)
8 फरवरी – प्रपोज डे (Propose Day)
9 फरवरी – चॉकलेट डे (Chocolate Day)
10 फरवरी – टेडी डे (Teddy Day)
11 फरवरी – प्रोमिस डे (Promise Day)
12 फरवरी – हग डे (Hug Day)
13 फरवरी – किस डे (Kiss Day)
14 फरवरी – वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day)
Love Shayari Best in Hindi | Love Shayari Romantic in hindi
–1–
प्यार का मौसम है, बसंत की बहार है
महक रहे हैं गुलाब देखो, दिल हुआ जाता बेकरार है
कब मिलने आओगी तुम, बस तुम्हारा इंतजार है
एक बार तो कह दो जाना, सिर्फ तुमसे प्यार है!
ये भी पढ़ें :- whatsapp shayari status
–2–
लाल गुलाबी सफेद पीले, फूल सजे बाजार में
तरह-तरह के लगे हैं तोहफे, लंबी-लंबी कतार में
कोई किसी को देगा कार्ड, इश्क के खुमार में
दोस्त बनाकर मन जीत लेगा कोई धीरे धीरे प्यार में!
Heart touching love shayari in hindi
–3–
प्रेम किया है तुमसे सच्चा, नहीं पिया ये धागा कच्चा,
नहीं फिरूँगी वादे से अपने, इरादा किया है बिल्कुल पक्का!
ये भी पढ़ें :- Shayari romantic in hindi
–4–
तेरे संग जीवन बिताने की चाहत है, सारे नाज़, तेरे उठाने की चाहत है
तू रूठे तो तुझे मनाने की चाहत है, हर गम से तुझे बचाने की चाहत है!
Girlfriend love shayari in hindi
–5–
प्यार तुझ से कुछ ज्यादा है
उम्र भर निभाऊंगी ये वादा है
हमने तो कह दी दिल की अपनी
अब तुम बताओ, तुम्हारा क्या इरादा है!
–6–
नस-नस में भरा है प्यार तेरा
इसमें कसूर भला है क्या मेरा,
नायाब तोहफा खुदा ने दिया मुझको
बड़ा खूबसूरत है सनम मेरा!
shayari hindi photos
–7–
सुख में ही नहीं
दुख में भी साथ निभाऊंगी,
प्रेम किया है सच्चा तुमसे
छोड़कर ना कभी जाऊंगी!
आपको यह love shayari hindi collection पसंद आया होगा। शायरी एक प्रकार की छंद है, जो किसी व्यक्ति को शब्दों के माध्यम से दिल की बात व्यक्त करने में सक्षम बनाती है। ऐसे ही और हिंदी शायरी के लिए lifewingz को जरूर follow करें।