Shayari for husband आज के इस लेख में हम आपके साथ शेयर कर रहे है दिल को छू जाने वाली लव शायरी अपने पति के प्रति अपने प्यार का इजहार करने के लिए पोस्ट में दी गई शायरी को अपने पति के साथ जरूर साझा करें। इस लेख में आपको नई शायरी मिलेगी, जैसे कि Love Shayari for Husband, Romantic Shayari for Husband, Best Shayari for Husband, आदि मिलेंगे। ये भी पढ़ें:- Shayari romantic in hindi – hindi love status – प्यार भरी शायरी 2023
Shayari for husband / Hindi romantic shayari for husband
–1–
हमेशा रहोगे साथ तो मुस्कुराएंगे जरुर
इश्क अगर हमसे करोगे तो निभा पाएंगे जरुर,
भले ही दुनिया मेरी मोहब्बत के खिलाफ हो
सच्चा प्यार करोगे तो एक आवाज में आयेंगे जरुर।
——————–
–2–
किसी न किसी को, किसी पर
एतवार हो जाता है,
खूबियों से ही नहीं
कमियों से भी प्यार हो जाता है।
——————–
–3–
जाती नही आँखों से सूरत आपकी
जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी,
महसूस ये होता हैं जीने के लिए
पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी।
——————–
–4–
कबूल हो गई हर दुआ हमारी
मिल जो गई हमें चाहत तुम्हारी,
अब नही चाहत है दिल में हमारे कुछ
जब से मिल गई है मोहब्बत तुम्हारी।
——————–
–5–
मेरे प्यार की हद न पूछो तुम,
हम जीना छोड़ सकते है पर तुम्हे
प्यार करना नहीं।
——————–
–6–
जादू हैं साजन आपकी हर बात में
याद आती हैं आपकी सुबह और रात में,
जब जब दूर जाते हो
न जाने क्यों भर आते हैं आँसू आँखों में।
——————–
–7–
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं।
——————–
–8–
तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊं
तेरी साँसों से मिलकर तेरी ख़ुशबू बन जाऊं,
फ़ासले ना रहे हम दोनों के दरमियाँ कोई
मैं, मैं ना रहूँ बस तुम बन जाऊं।
हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा शेयर की गई romantic shayari for husband पसंद आई होगी । आपको आज की शायरी कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं। इस शायरी को आप व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और सभी सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है।
Image Credit:- Canva.com
Thanks For sharing Romantic Quotes. I like too much. Please share some more.
बहुत बढ़िया, ऐसे ही शायरी लिखते जायिये
हमें ख़ुशी है आपको शायरी पसंद आई! धन्यवाद!